भारत में 2024 में टाटा लॉन्च करेगी ये सात नई कारें, देखिए पूरी लिस्ट
प्रकाशित: दिसंबर 18, 2023 07:21 pm । rohit
- Write a कमेंट
साल 2023 में टाटा ने अपनी कारों के केवल अपडेटेड मॉडल्स ही लॉन्च किए, लेकिन अब कंपनी की योजना 2024 में सात नई कारों को उतारने की है जिनमें कूपे-स्टाइल्ड कॉम्पेक्ट एसयूवी टाटा कर्व और तीन इलेक्ट्रिक कारें शामिल होंगी। यहां देखें 2024 में लॉन्च होने वाली टाटा की अपकमिंग कारों की पूरी लिस्ट:
A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)
टाटा पंच ईवी
टाटा पंच ईवी कंपनी की 2024 में लॉन्च होने वाली पहली कार हो सकती है। इस गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है जिसकी तस्वीरें भी ऑनलाइन वायरल हुई है। यह नई इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी कार लुक्स के मामले में अपडेटेड टाटा नेक्सन से मिलती जुलती होगी, साथ ही इसमें कई सारे नए फीचर्स भी दिए जाएंगे। टाटा का कहना है कि पंच इलेक्ट्रिक कार 500 किलोमीटर की रेंज तय करने में सक्षम होगी। इस कार में दो बैटरी पैक ऑप्शंस मिलेंगे।
अनुमानित लॉन्च : जनवरी 2024
अनुमानित कीमत : 12 लाख रुपये
टाटा कर्व ईवी
2024 में एक नई कूपे एसयूवी कार टाटा कर्व ईवी को भी उतारा जाएगा, जिसे कंपनी के लाइनअप में टाटा नेक्सन ईवी और अपकमिंग टाटा हैरियर ईवी के बीच में पोज़िशन किया जाएगा। इस गाड़ी में नई नेक्सन ईवी से मिलते जुलते कई सारे फीचर्स मिलेंगे, जिनमें बड़ी 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट और टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल के साथ एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) शामिल होंगे। अनुमान है कि कर्व इलेक्ट्रिक कार में कई सारे बैटरी पैक ऑप्शंस दिए जा सकते हैं। यह गाड़ी नेक्सन ईवी से ज्यादा की रेंज तय करने में सक्षम हो सकती है। अनुमान है कि इसकी रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा की हो सकती है।
अनुमानित लॉन्च : मार्च 2024
अनुमानित कीमत : 20 लाख रुपये
टाटा पंच फेसलिफ्ट
दो साल से ज्यादा समय तक बिक्री के लिए उपलब्ध रहने के बाद अब टाटा पंच कार को नया अपडेट मिलने जा रहा है। फेसलिफ्ट पंच में पंच ईवी से मिलते जुलते कई सारे अपडेट दिए जा सकते हैं। इस गाड़ी की एक्सटीरियर और इंटीरियर डिज़ाइन पंच इलेक्ट्रिक के जैसी रखी जा सकती है, साथ ही इसमें कई सारे नए फीचर्स भी जोड़े जा सकते हैं। इस माइक्रो एसयूवी कार की पावरट्रेन में कोई बदलाव शायद ही किए जाएंगे।
अनुमानित कीमत : सामने आनी बाकी
अनुमानित कीमत : 6.20 लाख रुपये
टाटा कर्व
कर्व इलेक्ट्रिक को उतारने के बाद कंपनी टाटा कर्व कार का आईसीई वर्जन (पेट्रोल-डीजल) भी लॉन्च करेगी जिसकी बिक्री 2024 के आखिर में शुरू होगी। इस नए मॉडल के साथ टाटा कॉम्पेक्ट एसयूवी सेगमेंट में कदम रखने जा रही है जिसमें हुंडई क्रेटा और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी पॉपुलर कारें पहले से मौजूद हैं। अनुमान है कि इसमें कर्व इलेक्ट्रिक वाले ही फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें बड़ी डिजिटल डिस्प्ले और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी मिल सकते हैं।
अनुमानित लॉन्च : मिड 2024
अनुमानित कीमत : 10.50 लाख रुपये
टाटा अल्ट्रोज़ रेसर
टाटा अल्ट्रोज़ रेसर को सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया गया था। यह रेगुलर अल्ट्रोज़ हैचबैक का स्पोर्टी वर्जन है। इसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर पर कई कॉस्मेटिक बदलाव किए जा सकते हैं, साथ ही इसमें नई नेक्सन एसयूवी वाले कई नए फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। अनुमान है कि इसके इंजन ऑप्शंस में कोई बदलाव शायद ही किए जाएंगे। लेकिन, इसमें नेक्सन वाला टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन (120 पीएस) जरूर दिया जाएगा।
अनुमानित लॉन्च डेट : कंफर्म होनी बाकी
अनुमानित कीमत : 10 लाख रुपये
टाटा नेक्सन डार्क
फेसलिफ्ट टाटा नेक्सन को भारत में लॉन्च हुए कुछ महीने हो चुके हैं। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस एसयूवी कार का डार्क एडिशन नहीं उतारा है जो प्री-फेसलिफ्ट मॉडल के साथ उपलब्ध था। अनुमान है कि टाटा अपनी फेसलिफ्ट नेक्सन कार का नया डार्क एडिशन 2024 तक लॉन्च कर सकती है। इसमें ब्लैक अलॉय व्हील्स, 'डार्क' बैजिंग और ऑल-ब्लैक केबिन दिया जा सकता है।
अनुमानित लॉन्च डेट : सामने आनी बाकी
अनुमानित कीमत : 11.30 लाख रुपये
टाटा हैरियर ईवी
फेसलिफ्ट टाटा हैरियर एसयूवी को भारत में अक्टूबर 2023 में लॉन्च किया गया था, अब कंपनी इस गाड़ी के इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च करने जा रही है जिसे 2024 में उतारा जाएगा। इसको सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान शोकेस किया गया था। टाटा की इस अपकमिंग कार की डिज़ाइन और फीचर्स स्टैंडर्ड हैरियर से मिलते जुलते होंगे। अनुमान है कि इसमें इलेक्ट्रिक पावरट्रेन की चॉइस भी मिल सकती है। यह गाड़ी 500 किमी से ज्यादा की रेंज तय करने में सक्षम हो सकती है। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव (एडब्ल्यूडी) का ऑप्शन भी दिया जा सकता है।
अनुमानित लॉन्च : 2024 के आखिर में
अनुमानित कीमत : 30 लाख रुपये
आप 2024 में कौनसी नई टाटा कार को देखना पसंद करेंगे और किस मॉडल की लॉन्चिंग के लिए आप सबसे ज्यादा उत्साहित हैं? हमें कमेंट सेक्शन में बताएं।
सभी कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार हैं।