नई हुंडई क्रेटा में मिल सकते हैं 2023 हुंडई वरना वाले ये सात फीचर

प्रकाशित: मार्च 24, 2023 11:33 am । स्तुतिहुंडई क्रेटा

  • 684 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है, यह अंतरराष्ट्रीय मॉडल से अलग नज़र आएगी

Hyundai Creta Vs Hyundai Verna

नई जनरेशन हुंडई वरना भारत में लॉन्च हो चुकी है। इसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स, ज्यादा पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन और कई दमदार सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, क्रेटा भी वरना की तरह ही एक प्रीमियम मॉडल है, कंपनी इसे फेसलिफ्ट अपडेट अगले साल तक दे सकती है।

इस कॉम्पेक्ट एसयूवी के मौजूदा वर्जन को 2020 में लॉन्च किया गया था और अब तक इसे कोई अपडेट नहीं मिला है। लेकिन, अब सेगमेंट में नई कारों के आने से कम्पटीशन काफी बढ़ गया है जिसके चलते क्रेटा में कई बड़े बदलाव होने की आवश्यकता है।

Hyundai Creta

अनुमान है कि क्रेटा फेसलिफ्ट में न्यू जनरेशन वरना वाले यह सात फीचर्स दिए जा सकते हैं:

नया टर्बो पेट्रोल इंजन

Hyundai Verna 1.5 Turbo badge

वरना में नया 1.5-लीटर टीजीडीआई टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 160 पीएस की पावर और 253 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यही इंजन अल्कज़ार में भी मिलता है। अब हुंडई इसी इंजन को 2024 क्रेटा के साथ भी देगी। अनुमान है कि इस इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन ऑप्शंस मिल सकते हैं। इस पावरट्रेन को मौजूदा क्रेटा में मिलने वाले 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (डीसीटी ऑटोमेटिक के साथ) से रिप्लेस किया जाएगा। इस नए टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ क्रेटा एसयूवी स्कोडा-फोक्सवैगन की कारों को पीछे छोड़कर सेगमेंट की सबसे पावरफुल कार बन जाएगी।

एडीएएस

Hyundai Verna 2023 Variants

नई हुंडई वरना में एडीएएस फीचर दिया गया है जिसके तहत इसमें ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, फ्रंट कोलिजन अवॉयडेंस, लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं। एडीएएस फीचर नई क्रेटा में भी दिया जा सकता है।

वर्तमान में एमजी एस्टर इकलौती कॉम्पेक्ट एसयूवी कार है जो रडार-बेस्ड सेफ्टी टेक्नोलॉजी के साथ आती है। हालांकि, एडीएएस क्रेटा का हाइलाइट फीचर नहीं होगा, इसमें प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देने के लिए और भी कई दमदार फीचर्स दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: 2023 हुंडई वरना में मिलेंगे ये 9 कलर ऑप्शन, देखिए पूरी लिस्ट

इंटीग्रेटेड ड्यूल डिस्प्ले

Hyundai Verna 2023

क्रेटा कार नई हुंडई वरना की तरह ही 10.25-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन के साथ आती है, लेकिन अब इसके फेसलिफ्ट वर्जन में वरना वाला इंटीग्रेटेड ड्यूल डिस्प्ले सेटअप दिया जा सकता है। इस एसयूवी कार में मिलने वाले सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को वरना वाले डिजिटाइज़्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर या फिर अल्कज़ार वाले डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले से रिप्लेस किया जा सकता है।

हीटेड और फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें

Hyundai Verna 2023

वरना का यह सेगमेंट-फर्स्ट फीचर 2024 क्रेटा में भी दिया जा सकता है। क्रेटा के मुकाबले में मौजूद अधिकतर कारों में फ्रंट वेंटिलेटेड सीटों का फीचर मिलता है, मगर अब यह हीटिंग फंक्शन सेगमेंट में पहली बार किसी कार में मिलेगा।

कनेक्टेड लाइट्स

Hyundai Verna 2023

हमनें पहले बताया था कि 2024 क्रेटा एकदम यूनीक स्टाइलिंग लिए होगी और इंडोनेशिया में बिक्री के लिए उपलब्ध फेसलिफ्ट वर्जन के जैसी नज़र नहीं आएगी। इसकी बजाए क्रेटा के अपकमिंग भारतीय वर्जन में नई वरना की तरह ही कनेक्टेड एलईडी डीआरएल और टेललाइट्स दी जा सकती हैं। कनेक्टेड लाइट्स कंपनियों द्वारा अपनी कारों में दिया जाने वाले सबसे लेटेस्ट फीचर बन गया है और आजकल यह अलग-अलग सेगमेंट की कारों में काफी देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: 2023 हुंडई वरना के टर्बो वेरिएंट्स में मिलते हैं ये 5 एक्सक्लूसिव फीचर्स, डालिए इन पर एक नज़र

स्विचेबल कंट्रोल्स

Hyundai Verna 2023

2023 वरना में दिया गया अन्य यूनीक फीचर स्विचेबल क्लाइमेट और इंफोटेनमेंट कंट्रोल्स है, यह फीचर किया ईवी6 में भी दिया गया है। इसके टच एनेबल्ड पैनल में एसी कंट्रोल्स दिए गए हैं जिसे इंफोटेनमेंट ऑडियो कंट्रोल्स के लिए स्विच ऑन किया जा सकता है। हुंडई क्रेटा में भी ऐसा यूनीक फीचर दिया जा सकता है।

टर्बो वेरिएंट्स के लिए अलग स्टाइल

Hyundai Verna: Fiery Red Dual-tone

हुंडई क्रेटा के मौजूदा वर्जन में टर्बो और रेगुलर वेरिएंट्स के बीच हल्का-फुल्का ही अंतर है। रेगुलर क्रेटा के टर्बो वेरिएंट्स में ड्यूल टिप एग्ज़हॉस्ट, ब्लैक एलिमेंट्स और ड्यूल टोन एक्सटीरियर शेड दिया गया है। वहीं, नई वरना के टर्बो वेरिएंट्स में रेगुलर वेरिएंट्स के मुकाबले काफी कुछ बदलाव देखने को मिलते हैं।

Hyundai Verna Turbo-petrol Cabin

वरना के टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स में ब्लैक केबिन थीम के साथ रेड एक्सेंट, ब्लैक अलॉय व्हील्स, रेड ब्रेक केलिपर्स और ऑप्शनल ब्लैक रूफ दी गई है। यह सभी बदलाव फेसलिफ्ट क्रेटा के टर्बो वेरिएंट्स में भी देखने को मिल सकते हैं।

भारत में हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट को 2024 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। इस सेडान और एसयूवी कार में सबसे बड़ा अंतर यह होगा कि एसयूवी में डीजल इंजन का ऑप्शन मिलना जारी रहेगा। नई हुंडई वरना की कीमत 10.90 लाख रुपए से 17.38  लाख रुपए के बीच रखी गई है, जबकि मौजूदा क्रेटा की प्राइस 10.84 लाख रुपए से शुरू होकर 19.13 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

यह भी देखेंः हुंडई वरना ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई क्रेटा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience