Login or Register for best CarDekho experience
Login

2025 में मारुति इन 4 कारों को कर सकती है लॉन्च

प्रकाशित: दिसंबर 24, 2024 10:02 am । भानु
601 Views

नया साल बेहद करीब है और भारत में नई कारों की डिमांड भी बढ़ रही है। भारत की सबसे बड़ी कारमेकर मारुति 2025 में दो नई कारों के साथ कुछ कारों के फेसलिफ्ट मॉडल्स को भी लॉन्च करेगी। भारत में 2025 में मारुति कौनसी कारें कर सकती है लॉन्च? जानिए आगे:

मारुति ई विटारा

संभावित लॉन्च: जनवरी 2025

संभावित कीमत: 22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू

मारुति ई विटारा को सबसे पहले इटली में शोकेस किया गया है तो वहीं हाल ही में कंपनी ने भारत में इसका टीजर जारी किया है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में 17 जनवरी ये 22 जनवरी 2025 के बीच आयोजित होने वाले भारत मोबिजिटी ग्लोबल एक्सपो के दौरान शोकेस किया जाएगा। इसके ग्लोबल मॉडल में 49 केडब्ल्यूएच और 61 केडब्ल्यूएच के बैटरी पैक के आॅप्शंस दिए गए हैं जिसकी दावाकृत रेंज 550 किलोमीटर है। इसके इंडियन मॉडल का स्पेसिफिकेशन भी कुछ ऐसा ही हो सकता है।

फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.1-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक वायरलेस फोन चार्जर, एक फिक्स्ड पैनोरमिक ग्लास रूफ, 6 एयरबैग, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), एक 360-डिग्री कैमरा और लेवल -2 एडीएएस जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

7-सीटर मारु​ति ग्रैंड विटारा

संभावित लॉन्च: जून 2025

भारत में मारुति ग्रैंड विटारा के 3 रो वर्जन को हाल ही में भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है जिससे ये इशारा मिल रहा है कि ये कॉम्पैक्ट एसयूवी भारत में 2025 के दौरान लॉन्च की जा सकती है। ना केवल इसका सीटिंग लेआउट बल्कि हेडलाइटस,टेललाइट्स,बंपर और डैशबोर्ड समेत इसका एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन इसके 5 सीटर वर्जन ग्रैंड विटारा से अलग नजर आया था और ये ई विटारा से भी इंस्पायर्ड लग रहा है। हालांकि,हालांकि इस अपकमिंग 7 सीटर एसयूवी को लेकर आॅफिशियल कंफर्मेशन आना अभी बाकी है।

फीचर्स की बात करें तो इसमें 5 सीटर वर्जन की तरह 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और एक 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

मारुति बलेनो फेसलिफ्ट

संभावित लॉन्च: मार्च 2025

मारुति बलेनो अभी अपने सेकंड जनरेशन अवतार में उपलब्ध है और इसे आखिरी बार 2022 में फेसलिफ्ट अपडेट मिला था। दो साल के बाद मारुति मार्च 2025 तक बलेनो का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा अगर कुछ खबरों की मानें तो बलेनो में इस बार हाइब्रिड पावरट्रेन सेटअप भी दिया जा सकता है जिसपर कंपनी 2024 की शुरूआत से काम कर रही है।

फीचर्स की बात करें तो बलेनो 2025 मॉडल में बड़ी टचस्क्रीन, एक पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एक सिंगल-पेन सनरूफ, एक वायरलेस फोन चार्जर, एक टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और छह एयरबैग (स्टैंडर्ड) दिए जा सकते हैं।

मारुति ब्रेजा फेसलिफ्ट

संभावित लॉन्च: अगस्त 2025

बलेनो की ही तरह मारुति ब्रेजा को भी 2022 में फेसलिफ्ट अपडेट दिया गया है जिसके बाद से इसे कोई अपडेट नहीं मिला है। चूंकि अब स्कोडा कायलाक औ किआ सिरोस जैसी नई सब कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों ने कॉम्पिटशन बढ़ा दिया है,इसलिए इनका मुकाबला करने के लिए ब्रेजा में ज्यादा फीचर्स देकर इसे अपडेट किया जा सकता है।

नई ब्रेजा में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पूरी तरह से डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स और 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड) दिए जा सकते हैं। मारुति इसमें महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ,टाटा नेक्सन और किआ सिरोस की तरह पैनोरमिक सनरूफ का फीचर भी दे सकती है।

Share via

मारुति इ विटारा पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

मारुति ग्रैंड विटारा

4.5562 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल21.11 किमी/लीटर
सीएनजी26.6 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

मारुति बलेनो

4.4608 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल22.35 किमी/लीटर
सीएनजी30.61 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

मारुति ब्रेजा

4.5722 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल19.89 किमी/लीटर
सीएनजी25.51 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

मारुति इ विटारा

4.611 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
Rs.1 7 - 22.50 लाख* Estimated Price
मई 15, 2025 Expected Launch
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
लॉन्च होने पर मुझे सूचित करें

ओला इलेक्ट्रिक कार

4.311 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
Rs.40 लाख* Estimated Price
दिसंबर 16, 2036 Expected Launch
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
लॉन्च होने पर मुझे सूचित करें

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत