2025 फोक्ससवैगन टिग्वान आर लाइन पर इन 10 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर
प्रकाशित: अप्रैल 09, 2025 10:53 am । भानु
- Write a कमेंट
2025 फोक्सवैगन टिग्वान आर लाइन भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है और इस एसयूवी को 14 अप्रैल को लॉन्च करने से पहले इससे जुड़ी काफी जानकारी भी साझा की है। मीडिया ड्राइव के जरिए फोक्सवैगन की इस एसयूवी को हमें करीब से जानने का मौका मिला जिसकी 10 असल तस्वीरों पर आप भी डालिए एक नजर:
फ्रंट
फोक्सवैगन टिग्वान आर लाइन में ट्विन पॉड एलईडी हेडलाइट्स दी गई है जिन्हें एक कनेक्टेड एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप कनेक्ट कर रहे हैं। हेडलाइट के बीच में एक ग्लॉस ब्लेक ट्रिम दी गई है जिसमें 'आर' की बैजिंग और फोक्सवैगन का लोगो दिया गया है।
इसके फ्रंट बंपर में एक बड़ी सी एयर इनटेक ग्रिल दी गई है जिसके साथ डायमंड शेप एलिमेंट दिए गए हैं और एक क्रोम स्ट्रिप एयरडैम की पूरी चौड़ाई को कवर कर रही है।
साइड


साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें 19 इंच के अलॉय व्हील्स और व्हील आर्क पर ग्लॉस ब्लैक क्लैडिंंग दी गई है। इसके अलावा इसमें बॉडी कलर ओआरवीएम और डोर हैंडल्स एवं सिल्वर रूफ रेल्स भी दी गई है। इसके अलावा यहां शार्प कैरेक्टर लाइन और रियर व्हील्स के उपर मस्क्यूलर हॉन्च भी दिया गया है।
रियर
बैक पोर्शन की बात करें तो यहां पिक्सल जैसे एलिमेंट्स के साथ कनेक्टेड एलईडी टेललाइट्स,रूफ माउंटेड स्पॉयलर और रियर वायपर दिए गए हैं। इसके रियर बंपर पर डायमंड शेप एलिमेंट्स के साथ ग्लॉस ब्लैक फिनिश और क्रोम स्ट्रिम दी गई है जिससे इसका डिजाइन फ्रंट बंपर जैसा ही नजर आ रहा है।
इंटीरियर
फोक्सवैगन टिग्वान आर लाइन में कॉन्ट्रास्टिंग ब्लू एलिमेंट्स के साथ ऑल ब्लैक केबिन थीम और लेयर्ड डिजाइन का डैशबोर्ड दिया गया है जिसमें फोक्सवैगन के दूसरे मॉडल्स की तरह 3 स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
इसके अलावा इसमें बड़ी सी टचस्क्रीन,फुल डिजिटल 10.25 इंच ड्राइवर डिस्प्ले और डैशबोर्ड के उपरी पोर्शन पर एंबिएंट लाइटिंग दी गई है।
टिग्वान आर लाइन में मोटे कोंटोर के साथ ब्लैक लैदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है जिनपर कॉन्ट्रास्टिंग ब्लू स्टिचिंग दी गई है जो इसके केबिन की ओवरऑल थीम से मैच कर रही है।
फीचर्स और सेफ्टी
फोक्सवैगन टिग्वान आर लाइन में 15 इंच की फ्लोटिंग टचस्क्रीन, 10.25 इंच की फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, कलर्ड हेड-अप डिस्प्ले और 8 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें वेंटिलेशन और लम्बर सपोर्ट के साथ फ्रंट सीटों के लिए मसाज फंक्शन, 3-ज़ोन ऑटोमैटिक एसी, डुअल वायरलेस फ़ोन चार्जर और 30-कलर वाली एम्बिएंट लाइटिंग भी दी गई है।
सेफ्टी के लिए इस फोक्सवैगन कार में 9 एयरबैग (स्टैंडर्ड), फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ऑल 4 डिस्क ब्रेक और एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) के तहत काफी सारे फीचर्स मिलेंगे।
एक स्पोर्टी फोक्सवैगन कार होने के नाते इसमें डायनैमिक चेसिस कंट्रोल भी मिलेगा जिससे आप अपनी ड्राइविंग स्टाइल के हिसाब से सड़क की कंडीशन को देखते हुए डैंपर्स की स्टिफनेस को एडजस्ट कर सकते हैं।
पावरट्रेन ऑप्शंस
टिग्वान आर-लाइन में मौजूदा मॉडल वाला 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, हालांकि इसमें ज्यादा पावर आउटपुट मिलेगा। यहां देखिए स्पेसिफिकेशन:
इंजन |
2-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
पावर |
204 पीएस (+14 पीएस) |
टॉर्क |
320 एनएम (पहले जितना) |
गियरबॉक्स |
7-स्पीड डीसीटी* |
ड्राइव |
ऑल-व्हील-ड्राइव |
*डीसीटी - ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
फोक्सवैगन टिग्वान आर-लाइन भारत में 14 अप्रैल 2025 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगी और इसकी कीमत 55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला हुंडई ट्यूसॉन, जीप कंपास, और सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस से रहेगा।
यह भी देखें: फोक्सवैगन टिग्वान ऑन रोड प्राइस