2025 किआ कैरेंस क्लाविस: केवल टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में ही मिलेगी पैनोरमिक सनरूफ, 23 मई को कीमत आएगी सामने
2025 किआ कैरेंस क्लाविस से पर्दा उठाने के बाद किआ ने इसके वेरिएंट अनुसार फीचर्स से भी पर्दा उठा दिया है। यदि इसकी वेरिएंट अनुसार फीचर लिस्ट को गौर से देखें तो इसमें पैनोरमिक सनरूफ केवल टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स में ही मिलेगी।
यदि आप इसका डीजल मॉडल चुनते हैं तो आपको छोटी सिंगल पेन सनरूफ ही मिलेगी। क्लाविस के नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल वेरिएंट्स में सनरूफ नहीं मिलेगी क्योंकि इसे इसके टॉप वेरिएंट्स में शामिल नहीं किया गया है।
कौनसे वेरिएंट्स में मिलेगी सनरूफ?
किआ कैरेंस क्लाविस को 7 वेरिएंट्स:चटीई, एचटीई (ओ), एचटीके, एचटीके प्लस, एचटीके प्लस (ओ), एचटीएक्स और एचटीएक्स प्लस मे पेश किया जाएगा। इनमें से केवल टॉप वेरिएंट्स एचटीके प्लस (ओ), एचटीएक्स और एचटीएक्स प्लस में ही सनरूफ मिलेगी।
इस गाड़ी के केवल एचटीके प्लस (ओ) में टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में ही सिंगल पेन सनरूफ दी जाएगी। बता दें कि किआ कैरेंस क्लाविस की पूरी रेंज में इस फीचर से लैस ये सबसे अफोर्डेबल वेरिएंट होगा।
एचटीएक्स वेरिएंट में टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के बीच का अंतर साफ नजर आ रहा है क्योंकि टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स के साथ पैनोरमिक सनरूफ दी गई है मगर डीजल इंजन वाले एचटीके प्लस (ओ) में केवल सिंगल पेन सनरूफ दी गई है।
इसके फुल लोडेड एचटीएक्स प्लस वेरिएंट में केवल टर्बो पेट्रोल इंजन का ही ऑप्शन दिया गया है और पिछले वेरिएंट की तरह इसमें पैनोरमिक सनरूफ दी गई है।
इसका मतलब ये हुआ कि किआ ने कैरेंस क्लाविस में पैनोरमिक सनरूफ का फीचर केवल टर्बो पेट्रोल इंजन मॉडल में ही दिया है। बता दें कि नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन ऑप्शन केवल लोअर वेरिएंट्स में ही उपलब्ध है और इसमें किसी भी तरह की सनरूफ नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें: 2025 किआ कैरेंस क्लाविस: कारदेखो इंस्टाग्राम पोल पर लोगों ने नई एमपीवी कार के डिजाइन पर दी कैसी प्रतिक्रिया, जानिए यहां
किआ कैरेंस क्लाविस में दिए गए अन्य फीचर्स
पैनोरमिक सनरूफ के अलावा किआ कैरेंस क्लाविस में ड्युअल 12.3 इंच की स्क्रीन (एक इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए और दूसरी ड्राइवर डिस्प्ले के लिए), 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, 4-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और बीच वाली रो के पैसेंजर्स के लिए सनशेड दिए गए हैं।
सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), एक 360-डिग्री कैमरा, ऑटो होल्ड के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज दिए गए हैं। इसमें लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है जिसके तहत लेन कीप असिस्ट और अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
पावरट्रेन ऑप्शंस
किआ कैरेंस क्लाविस कार में तीन इंजन ऑप्शन दिए गए हैं जिसकी डिटेल इस प्रकार है :-
इंजन |
1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल |
1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल |
1.5-लीटर डीजल |
पावर |
115 पीएस |
160 पीएस |
116 पीएस |
टॉर्क |
144 एनएम |
253 एनएम |
250 एनएम |
ट्रांसमिशन ऑप्शन* |
6-स्पीड एमटी |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डीसीटी |
6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी |
*एमटी = मैनुअल ट्रांसमिशन
डीसीटी = डुअल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन
आईएमटी = क्लचलेस मैनुअल ट्रांसमिशन
एटी = टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन
प्राइस व कंपेरिजन
किआ कैरेेंस क्लाविस की कीमत से 23 मई 2025 के दिन पर्दा उठाया जाएगा। किआ कैरेंस क्लाविस कार की कीमत 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति अर्टिगा, मारुति एक्सएल6 और टोयाटा रुमियन से रहेगा। इसे मारुति इनविक्टो, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस से सस्ती कार के तौर पर भी चुना जा सकता है।