• English
    • Login / Register

    2025 किआ कैरेंस क्लाविस एचटीई: जानिए नई एमपीवी कार के बेस मॉडल में क्या कुछ खास मिलेगा

    प्रकाशित: मई 10, 2025 12:14 pm । सोनू

    49 Views
    • Write a कमेंट

    अच्छे सेफ्टी फीचर और सभी जरूरी सुविधाओं के लैस होने के बावजूद भी क्लाविस बेस मॉडल में इंफोटेनमेंट सिस्टम नहीं दिया गया है

    हाल ही में किआ कैरेंस क्लाविस से भारत में पर्दा उठा है, इसे सात वेरिएंट: एचटीई, एचटीई (ओ), एचटीके, एचटीके प्लस, एचटीके प्लस (ओ), एचटीएक्स और एचटीएक्स प्लस में पेश किया जाएगा। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है और इस प्रीमियम एमपीवी कार को 23 मई को लॉन्च किया जाएगा। यहां हम जानेंगे किआ कैरेंस क्लाविस बेस मॉडल एचटीई में कौनसे फीचर, कलर ऑप्शन और स्पेसिफिकेशन मिलेंगे:

    किआ कैरेंस क्लाविस एचटीई: डिजाइन

    Kia Carens Clavis front

    बेस मॉडल की फोटो अभी सामने नहीं आई है, हालांकि किआ के ब्रोशर से पुष्टि हुई है कि इस वेरिएंट में हेलोजन हेडलाइट मिलेगी। इसमें एलईडी डीआरएल नहीं मिलेगी, क्योंकि यह फीचर मिड वेरिएंट एचटीके से दिया जाएगा।

    व्हील ऑप्शन की बात करें तो क्लाविस डीजल बेस वेरिएंट में व्हील कवर के साथ 16-इंच स्टील व्हील दिए गए हैं। अगर आप नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का विकल्प चुनते हैं तो इसमें 15-इंच ग्लॉस ब्लैक अलॉय व्हील मिलेंगे। इसमें इंडिकेटर आगे वाले फेंडर पर फिट किए गए हैं और डोर हैंडल को बॉडी कलर फिनिश दी गई है।

    यह भी पढ़ें: 2025 किआ कैरेंस क्लाविस में मिलेंगे ये 8 कलर ऑप्शन, देखें तस्वीरें

    क्लाविस में एलईडी टेल लैंप्स सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिए गए हैं, हालांकि इस वेरिएंट में इल्लुमिनेटेड लाइट बार नहीं मिलेगी।

    Kia Carens Clavis interior

    क्लाविस बेस मॉडल के केबिन में ब्लैक और बैज कलर थीम दी गई है। इसमें सेमी-लेदरेट सीटें दी गई है जिन पर ब्लैक और नेवी ब्लू कलर फिनिश दी गई है। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि किआ क्लाविस बेस मॉडल में केवल 7 सीटर ऑप्शन दिया गया है, जबकि 6 सीटर का विकल्प केवल टॉप मॉडल एचटीएक्स प्लस में मिलता है।

    किआ कैरेंस क्लाविस एचटीई: फीचर

    Kia Carens Clavis

    किआ मोटर ने क्लाविस बेस मॉडल में सभी जरूरी चीजें शामिल की है। इसके फीचर हाइलाइट में एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एक मल्टी-इंफोर्मेशन डिस्प्ले, पीछे वाली सीट पर बैठने वालों के लिए अलग से फैन कंट्रोल के साथ मैनुअल एसी, ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर सनशेड, सभी पावर विंडो और रिमोट लॉकिंग व अनलॉकिंग शामिल है।

    किआ कैरेंस क्लाविस को कैरेंस से ज्यादा प्रीमियम कार के तौर पर पेश किया गया है, लेकिन बेस मॉडल में इंफोटेनमेंट सिस्टम का अभाव है। जबकि किआ सिरोस सब-4 मीटर एसयूवी भी बेस मॉडल में 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने के कारण इससे आगे निकल जाती है।

    यह भी पढ़ें: किआ कैरेंस क्लाविस Vs किआ कैरेंस: एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन कंपेरिजन

    किआ कैरेंस क्लाविस एचटीई वेरिएंट में सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया गया है। इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, रियर पार्किंग सेंसर, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि डैश कैमरा, 360 डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर टॉप लाइन वेरिएंट्स में दिए गए हैं।

    किआ कैरेंस क्लाविस एचटीई: कलर ऑप्शन

    Kia Carens Clavis

    किआ कैरेंस क्लाविस बेस वेरिएंट में 7 कलर ऑप्शन: प्यूटर ऑलिव, इंपेरियल ब्लू, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, क्लीयर व्हाइट, स्पार्कलिंग सिल्वर, आइवरी ग्लॉस सिल्वर और ग्रेविटी ग्रे दिए गए हैं। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि ऊपर वाले वेरिएंट में क्लीयर व्हाइट की जगह ग्लेशियर व्हाइट पर्ल कलर दिया गया है।

    किआ कैरेंस क्लाविस एचटीई: इंजन

    किआ कैरेंस क्लाविस बेस मॉडल में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है, और दोनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। यहां देखिए इसके स्पेसिफिकेशन:

     

    1.5-लीटर पेट्रोल

    1.5-लीटर डीजल

    पावर

    115 पीएस

    116 पीएस

    टॉर्क

    144 एनएम

    250 एनएम

    गियरबॉक्स

    6-स्पीड मैनुअल

    6-स्पीड मैनुअल

    ऊपर वाले वेरिएंट में डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प और अतिरिक्त टर्बो-पेट्रोल इंजन की चॉइस भी दी गई है।

    किआ कैरेंस क्लाविस: संभावित प्राइस और कंपेरिजन

    Kia Carens Clavis

    किआ कैरेंस क्लाविस की कीमत करीब 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। यह मारुति अर्टिगा, मारुति एक्सएल6 और टोयोटा रुमियन का ज्यादा प्रीमियम विकल्प होगी। इसके अलावा इसे टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और मारुति इनविक्टो से सस्ती कार के तौर पर भी चुना जा सकेगा।

    was this article helpful ?

    किया केरेंस क्लाविस पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience