• English
  • Login / Register

टाटा अल्ट्रोज के नए वेरिएंट्स हुए लॉन्च, अल्ट्रोज रेसर वाले कुछ अतिरिक्त से हैं लैस

संशोधित: जून 07, 2024 06:20 pm | सोनू | टाटा अल्ट्रोज़

  • 1.5K Views
  • Write a कमेंट

नए वेरिएंट्स की कीमत 9 लाख रुपये से शुरू होती है

Altroz new variants launched

टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज रेसर के साथ ही रेगुलर अल्ट्रोज हैचबैक के दो नए वेरिएंट भी लॉन्च किए हैं। इन्हें एक्सजेड लक्स और एक्सजेड प्लस एस लक्स नाम से पेश किया गया है, जिनमें अल्ट्रोज रेसर वाले कुछ अतिरक्त फीचर दिए गए हैं। इसी के साथ कंपनी ने अल्ट्रोज एक्सजेड प्लस ओएस वेरिएंट को भी अपग्रेड किया है।

नए वेरिएंट्स और प्राइस

रेगुलर अल्ट्रोज की कीमत 6.65 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि पेट्रोल-मैनुअल पावरट्रेन के साथ आने वाले नए वेरिएंट्स की कीमत कुछ इस प्रकार हैः

वेरिएंट

प्राइस

एक्सजेड लक्स (न्यू)

9 लाख रुपये

एक्सजेड+ एस लक्स (न्यू)

9.65 लाख रुपये

एक्सजेड+ओएस (अपग्रेड)

9.99 लाख रुपये

सभी कीमत इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया के अनुसार है।

फीचर

नए और अपग्रेड वेरिएंट्स में बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए एडवांस्ड फीचर दिए गए हैं जो कुछ इस प्रकार हैः

  • एक्सजेड लक्सः जेडएक्स वेरिएंट वाले सभी फीचर के अलावा 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, और 360 कैमरा कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।

  • एक्सजेड प्लस एस लक्स: एक्सजेड प्लस वेरिएंट पर तैयार किया गया है जिसमें 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, और एंड्रॉइड ऑटो व एपल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं।

  • एक्सजेड प्लस ओएसः एक्सजेड प्लस एस लक्स वेरिएंट वाले फीचर के अलावा कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और एयर प्यूरीफायर जैसे अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं।

इंजन और ट्रांसमिशन

Tata Altroz

2024 टाटा अल्ट्रोज न्यू वेरिएंट्स में 1.2-लीटर पेट्रोल (88 पीएस/115एनएम), 1.2-लीटर पेट्रोल-सीएनजी (73.5 पीएस/103 एनएम), और 1.5-लीटर डीजल इंजन (90 पीएस/200 एनएम) की चॉइस दी गई है। इन इंजन के साथ इसमें मैनुअल और ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (डीसीटी) का विकल्प मिलता है।

Tata Altroz DCT transmission

कंपेरिजन

टाटा अल्ट्रोज का मुकाबला हुंडई आई20, मारुति बलेनो और टोयोटा ग्लैंजा से है।

यह भी देखेंः टाटा अल्ट्रोज ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

टाटा अल्ट्रोज़ पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience