2024 मिनी कूपर इलेक्ट्रिक से उठा पर्दा, जानिए क्या मिलेगा खास
प्रकाशित: अप्रैल 12, 2023 01:46 pm । स्तुति । मिनी कूपर एसई 2024
- 598 Views
- Write a कमेंट
नई मिनी कूपर इलेक्ट्रिक के एक्सटीरियर पर कई बदलाव किए गए हैं
मिनी कूपर इलेक्ट्रिक से पर्दा उठ गया है और अब इसके एक्सटीरियर पर हुए सभी नए बदलाव साफ तौर पर नज़र आ रहे हैं। इस गाड़ी की पावरट्रेन और फीचर्स से जुड़ी जानकारी फिलहाल सामने आनी बाकी है। चलिए नज़र डालते हैं इस गाड़ी के एक्सटीरियर पर हुए सभी नए बदलावों पर:
नया एक्सटीरियर
नई मिनी कूपर इलेक्ट्रिक का लुक मौजूदा मॉडल से मिलता जुलता है। भारत में यह गाड़ी कूपर एसई नाम से बेची जाती है। नई मिनी ईवी में काफी कुछ नए बदलाव किए गए हैं, इस गाड़ी का फ्रंट बंपर और फेंडर एक ही पीस लग रहा है और इसमें बोनट स्कूप नज़र नहीं आ रहा है।
इसमें लगे हेडलैंप्स पहले से थोड़े बड़े हैं और इसमें क्लोज़्ड फ्रंट ग्रिल के आसपास इल्युमिनेटेड रिंग दी गई है। 2024 मिनी कूपर की साइड प्रोफाइल पर मौजूदा मॉडल की तरह प्लास्टिक व्हील आर्क नहीं दिए गए हैं। वहीं, इसमें नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जो लुक्स में मौजूदा मॉडल से बड़े नज़र आ रहे हैं। मौजूदा मॉडल की तरह ही इसमें भी फ्रेमलैस विंडो पैनल दिया गया है, लेकिन डोर हैंडल्स पर इसमें अब पतली डिज़ाइन मिलती है।
इस गाड़ी की रियर प्रोफाइल पर सबसे ज्यादा बदलाव देखने को मिलता है। इसमें नए टेललैंप्स दिए गए हैं जो ब्लैक स्ट्रिप कनेक्टेड हैं और इस पर कूपर बैजिंग दी गई है। इसमें नए टेललैंप्स पर अब भी यूनियन जैक डिज़ाइन मिलती है। ज्यादा क्लैडिंग के चलते इसका रियर बंपर मोटा नज़र आ रहा है।
बैटरी व रेंज
मिनी कूपर इलेक्ट्रिक के मौजूदा मॉडल में 32.6 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 184 पीएस की पावर और 270 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इस सेटअप के साथ यह 3-डोर इलेक्ट्रिक हैचबैक कार फुल चार्ज में 270 किलोमीटर तक की रेंज देती है। यही पावरट्रेन इसके भारतीय वर्जन में भी मिलती है।
यह भी पढ़ें: बीएमडब्ल्यू एक्स3 के नए डीजल वेरिएंट्स हुए लॉन्च
अनुमान है कि 2024 मिनी कूपर में बड़ा बैटरी पैक दिया जा सकता है। यह गाड़ी बड़े बैटरी पैक के साथ फुल चार्ज में 350 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज तय कर सकती है।
फीचर्स व सेफ्टी
नई मिनी कूपर इलेक्ट्रिक में मौजूदा मॉडल वाले ही कई फीचर्स जैसे अडेप्टिव एलईडी लाइट्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हीटेड फ्रंट सीटें और वायरलैस फोन चार्जिंग दिए जा सकते हैं। पैसेंजर सुरक्षा के लिए इस इलेक्ट्रिक कार में फ्रंट व पैसेंजर एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), ड्राइव असिस्ट और रियरव्यू कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: लुईस हैमिल्टन के हाथों से कस्टमर्स को मिलेगी मर्सिडीज एएमजी जीटी 63 एस ई परफॉर्मेंस कार की चाबी
इसके अलावा 2024 मिनी कूपर में मौजूदा मॉडल (8.8-इंच डिस्प्ले) के मुकाबले बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम और 360-डिग्री कैमरा भी दिया जा सकता है।
कीमत व मुकाबला
नई मिनी कूपर इलेक्ट्रिक को अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2024 तक लॉन्च किया जाएगा। जबकि, भारत में यह गाड़ी 2025 तक लॉन्च हो सकती है। इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा रखी जाएगी। वर्तमान में मिनी कूपर इलेक्ट्रिक की कीमत 52.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। भारत में इसे इंपोर्ट करके बेचा जाता है। इसका सीधा मुकाबला किसी भी कार से नहीं है।