Login or Register for best CarDekho experience
Login

किया सेल्टोस के नए ऑटोमेटिक वेरिएंट्स हुए लॉन्च, फीचर लिस्ट भी हुई अपडेट

संशोधित: अप्रैल 01, 2024 06:48 pm | सोनू | किया सेल्टोस

  • 2024 किया सेल्टोस को कई अपडेट दिए गए हैं लेकिन कोई नया फीचर नहीं जोड़ा गया है।

  • ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन अब एचटीके प्लस वेरिएंट से मिलता है जिससे ऑटोमेटिक सेल्टोस खरीदना 1.3 लाख रुपये तक सस्ता हो गया है।

  • एंट्री-लेवल एचटीई वेरिएंट में कई नए कलर ऑप्शन शामिल किए गए हैं।

  • एचटीके और एचटीके प्लस वेरिएंट में टॉपलाइन वेरिएंट्स वाले कई फीचर शामिल किए गए हैं।

किया सेल्टोस को नया अपडेट दिया गया है। ग्राहकों से मिले फीडबैक के बाद के कंपनी ने इसके मिड वेरिएंट एचटीके प्लस में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन शामिल किया है जिससे सेल्टोस ऑटोमेटिक की कीमत 1.3 लाख रुपये तक कम हो गई है। इसके अलावा कंपनी ने इसकी फीचर लिस्ट और कलर ऑप्शन को भी अपडेट किया है, जिससे यह पहले से बेहतर पैकेज बन गई है।

2024 किया सेल्टोसः नए ऑटोमेटिक वेरिएंट्स

पहले सेल्टोस कार में ऑटोमेटिक ऑप्शन एचटीएक्स वेरिएंट से मिलता था। किया मोटर्स के अनुसार एचटीके प्लस सेल्टोस एसयूवी का सबसे पॉपुलर वेरिएंट है, जो पेट्रोल-मैनुअल, डीजल-मैनुअल, डीजल-आईएमटी और टर्बो-पेट्रोल आईएमटी पावरट्रेन में मिलता था।

अब किया मोटर्स ने एचटीके प्लस में 1.5-लीटर पेट्रोल-सीवीटी और 1.5-लीटर डीजल-एटी पावरट्रेन का विकल्प भी शामिल कर दिया है, जो पहले एचटीके वेरिएंट से मिलता था। इस अपडेट के बाद सेल्टोस ऑटोमेटिक 1.3 लाख रुपये तक सस्ती हो गई है।

यहां देखिए नए वेरिएंट्स की प्राइसः

इंजन ऑप्शन

एचटीएक्स

एचटीके प्लस

अंतर

1.5-लीटर पेट्रोल सीवीटी

16.72 लाख रुपये

15.42 लाख रुपये

1.3 लाख रुपये

1.5-लीटर डीजल एटी

18.22 लाख रुपये

16.92 लाख रुपये

1.3 लाख रुपये

2024 किया सेल्टोसः फीचर अपडेट

किया सेल्टोस की फीचर लिस्ट को अपडेट किया गया है। पहले जो फीचर इसमें टॉप लाइन वेरिएंट्स में मिलते थे वो अब मिड वेरिएंट्स में भी मिलने लगे हैं। इसके एचटीके और एचटीके प्लस वेरिएंट में सबसे ज्यादा फीचर जुड़े हैं। यहां देखिए फीचर लिस्ट में क्या कुछ हुआ है बदलावः

वेरिएंट

नए फीचर

एचटीके

  • एलईडी डीआरएल

  • पुश बटन स्टार्ट के साथ की-लेस एंट्री

  • रिमोट इंजन स्टार्ट-स्टॉप

  • कनेक्टैड एलईडी टेललैंप्स

एचटीके+

  • एलईडी फॉग लैंप्स

  • एलईडी रीडिंग लैंप्स

  • ड्राइव/ट्रेक्शन मोड (केवल एटी)

  • पडल शिफ्टर (केवल एटी)

  • पैनोरमिक सनरूफ

एचटीएक्स से

  • ऑटो अप-डाउन फंक्शनैलिटी के साथ सभी पावर विंडो

एचटीके प्लस में पहले से पैनोरमिक सनरूफ और एलईडी केबिन लैंप्स मिलते थे, लेकिन ये फीचर केवल टर्बो-पेट्रोल पावरट्रेन तक सीमित थे।

यह भी पढ़ें: फेसलिफ्ट किआ सेल्टोस रिव्यू: क्या नए बेंचमार्क सेट कर सकती है ये कार?

2024 किया सेल्टोस: कलर ऑप्शन अपडेट

पहले किया सेल्टोस का बेस वेरिएंट केवल दो कलरः स्पार्कलिंग सिल्वर और क्लियर व्हाइट में उपलब्ध था। इसे अधिक आकर्षक बनाने के लिए बेस मॉडल एचटीई और मिड वेरिएंट एचटीके प्लस में कई नए कलर ऑप्शन शामिल किए गए हैं जिनकी डिटेल्स कुछ इस प्रकार हैः

वेरिएंट

नए कलर

एचटीई

  • अरोरा ब्लैक पर्ल

  • ग्रेविटी ग्रे

  • इनटेंस रेड

  • पेवटर ओलिव

  • इंपीरियल ब्लू

एचटीके+

  • अरोरा ब्लैक पर्ल

2024 किया सेल्टोस कंपेरिजन

ये अपडेट किया सेल्टोस कार को बेहतर पैकेज बनाते हैं। 2024 किया सेल्टोस का मुकाबला हुंडई क्रेटा, होंडा एलिवेट, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक और एमजी एस्टर से है।

यह भी देखेंः किया सेल्टोस ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 302 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

किया सेल्टोस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत