Login or Register for best CarDekho experience
Login

2024 हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन लॉन्च, कीमत 14.51 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: सितंबर 04, 2024 06:10 pm । सोनूहुंडई क्रेटा

क्रेटा कार के नाइट एडिशन में बाहर की तरफ ब्लैक डिजाइन एलिमेंट्स और केबिन में ब्लैक थीम दी गई है

  • एक्सटीरियर हाइलाइट्स में ऑल-ब्लैक ग्रिल, ब्लैक अलॉय व्हील, और स्किड प्लेट शामिल है।

  • केबिन में कॉन्ट्रास्ट ब्रास इनसर्ट के साथ ऑल-ब्लैक थीम दी गई है।

  • यह केवल 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है।

  • 2024 क्रेटा नाइट एडिशन की कीमत 14.51 लाख रुपये से 20.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

हुंडई क्रेटा कार का नाइट एडिशन फिर से भारत में लॉन्च किया गया है। इसे स्पोर्टी ब्लैक डिजाइन एलिमेंट्स और ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम में पेश किया गया है। क्रेटा नाइट एडिशन 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में मिड वेरिएंट एस(ओ) और टॉप मॉडल एसएक्स(ओ) में उपलब्ध है। यहां देखिए न्यू हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन की प्राइस लिस्ट:

प्राइस

वेरिएंट

रेगुलर प्राइस

नाइट एडिशन प्राइस

अंतर

1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

एस (ओ) एमटी

14.36 लाख रुपये

14.51 लाख रुपये

+ 15,000 रुपये

एस (ओ) सीवीटी

15.86 लाख रुपये

16.01 लाख रुपये

+ 15,000 रुपये

एसएक्स (ओ) एमटी

17.27 लाख रुपये

17.42 लाख रुपये

+ 15,000 रुपये

एसएक्स (ओ) सीवीटी

18.73 लाख रुपये

18.88 लाख रुपये

+ 15,000 रुपये

1.5-लीटर डीजल

एस (ओ) एमटी

15.93 लाख रुपये

16.08 लाख रुपये

+ 15,000 रुपये

एस (ओ) एटी

17.43 लाख रुपये

17.58 लाख रुपये

+ 15,000 रुपये

एसएक्स (ओ) एमटी

18.85 लाख रुपये

19 लाख रुपये

+ 15,000 रुपये

एसएक्स (ओ) एटी

20 लाख रुपये

20.15 लाख रुपये

+ 15,000 रुपये

सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।

2024 क्रेटा के सभी नाइट एडिशन वेरिएंट्स की कीमत रेगुलर वेरिएंट्स से 15,000 रुपये ज्यादा है।

एक्सटीरियर पर ब्लैक हाइलाइट्स

हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन में कई ब्लैक डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं जो इसे स्पोर्टी कार वाला फील देते हैं। आगे की तरफ ब्लैक ग्रिल और स्किड प्लेट दी गई है, वहीं हुंडई लोगो को भी मैट ब्लैक कलर में रखा गया है। साइड वाले हिस्से की बात करें तो यहां क्रेटा नाइट एडिशन में ब्लैक 17-इंच अलॉय व्हील (रेड क्लिपर के साथ), और ब्लैक रूफ रेल्स दी गई है। पीछे की तरफ स्किड प्लेट और रूफ स्पॉइलर को भी ब्लैक फिनिश दी गई है, जबकि टेलगेट लोगो को मैट ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। इसके टेलगेट पर नाइट एडिशन बैजिंग दी गई है जिससे इसे आसानी से पहचाना जा सकता है।

ब्लैक एक्सटीरियर शेड के अलावा क्रेटा नाइट एडिशन टाइटन ग्रे मैट कलर में भी उपलब्ध है जिसके लिए 5,000 रुपये अतिरिक्त लगेंगे। वहीं ड्यूल-टोन फिनिश की कीमत 15,000 रुपये अतिरिक्त है।

यह भी पढ़ें: हुंडई ऑरा सीएनजी ड्यूल-सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च, कीमत 7.49 लाख रुपये से शुरू

ब्लैक केबिन थीम

इसका डैशबोर्ड लेआउट रेगुलर मॉडल जैसा है, लेकिन क्रेटा नाइट एडिशन में ब्लैक इंटीरियर थीम के साथ डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल के चारों ओर कॉन्ट्रास्ट ब्रास इनसर्ट दिया गया है। यहां तक कि सीट, ट्रांसमिशन, स्टीयरिंग पर भी ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री और ब्रास पाइपिंग व स्टिचिंग दी गई है। क्रेटा ब्लैक एडिशन के केबिन में पेडल्स पर मेटल फिनिशि दी गई है।

फीचर लिस्ट में बदलाव नहीं

हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन की फीचर लिस्ट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें रेगुलर क्रेटा की तरह ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन (एक इंफोटेनमेंट और दूसरी ड्राइवर डिस्प्ले), ड्यूल-जोन एसी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शन मिलते हैं।

पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प

क्रेटा नाइट एडिशन में 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलता है, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार है:

इंजन

1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

115 पीएस

116 पीएस

टॉर्क

144 एनएम

250 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, सीवीटी

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एमटी

इसमें 160 पीएस 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन नहीं दिया गया है। हालांकि ग्राहकों के पास अभी भी टर्बो-पेट्रोल इंजन वाली स्पोर्टी क्रेटा के तौर पर क्रेटा एन लाइन का विकल्प मौजूद है।

प्राइस और कंपेरिजन

हुंडई क्रेटा कार की कीमत 11 लाख रुपये से 20.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। इसका मुकाबला किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, फोक्सवैगन टाइगन, होंडा एलिवेट, और एमजी एस्टर से है।

यह भी देखें: 2024 हुंडई क्रेटा ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 1164 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई क्रेटा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत