• English
  • Login / Register

2024 होंडा अमेज वी एमटी vs 2024 मारुति डिजायर वीएक्सआई एमटी: कौनसा वेरिएंट खरीदें?

प्रकाशित: दिसंबर 22, 2024 11:13 am । सोनूहोंडा अमेज

  • 178 Views
  • Write a कमेंट

अमेज वी और डिजायर वीएक्सआई दोनों में एक समान दिए गए हैं, लेकिन अमेज का बूट स्पेस ज्यादा है जबकि डिजायर का माइलेज ज्यादा है

2024 होंडा अमेज ना केवल अंदर व बाहर से नई दिखती है बल्कि इसमें कई नए फीचर और बेहतर सेफ्टी भी मिलती है। होंडा ने अमेज कार को तीन वेरिएंट: वी, वीएक्स, और जेडएक्स में पेश किया है, जिसमें वी नया एंट्री-लेवल वेरिएंट है। अमेज वी एमटी की कीमत 2024 मारुति डिजायर के मिड वेरिएंट वीएक्सआई एमटी के करीब है। यहां हमनें प्राइस, फीचर, और स्पेसिफिकेशन के मोर्चे पर दोनों वेरिएंट का कंपेरिजन किया है, जिसके बारे में विस्तार से जानेंगे आगे:

प्राइस

2024 होंडा अमेज वी एमटी

2024 मारुति डिजायर वीएक्सआई एमटी

8 लाख रुपये

7.79 लाख रुपये

सभी कीमत इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

  • न्यू अमेज का एंट्री-लेवल वी मैनुअल वेरिएंट 2024 डिजायर के मिड वेरिएंट वीएक्सआई मैनुअल से 21,000 रुपये ज्यादा महंगा है।

साइज

 

नई होंडा अमेज

2024 मारुति डिजायर

अंतर

लंबाई

3995 मिलीमीटर

3995 मिलीमीटर

अंतर नहीं

चौड़ाई

1733  

1735 मिलीमीटर

(-) 2 मिलीमीटर

ऊंचाई

1500 मिलीमीटर

1525 मिलीमीटर

(-) 25 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2470 मिलीमीटर

2450 मिलीमीटर

+ 20 मिलीमीटर

बूट स्पेस

416 लीटर

382 लीटर

+ 34 लीटर

New Honda Amaze V Variant Explained In 7 Images

  • अमेज और डिजायर की लंबाई एक समान है, हालांकि अमेज का व्हीलबेस 20 मिलीमीटर ज्यादा बड़ा है।

  • डिजायर 2024 अमेज से 25 मिलीमीटर ज्यादा ऊंची है।

Maruti Dzire VXi variant side

  • अमेज में डिजायर के मुकाबले 34 लीटर ज्यादा बूट स्पेस मिलता है, जिससे आप विकंड ट्रिप के लिए इसमें ज्यादा सामान ले जा सकते हैं।

इंजन

मॉडल

2024 होंडा अमेज वी एमटी

2024 मारुति डिजायर वीएक्सआई एमटी

इंजन

1.2-लीटर 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड

1.2-लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड

पावर

90 पीएस

82 पीएस

टॉर्क

110 एनएम

112 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी

5-स्पीड एमटी

Maruti Dzire VXi variant front

  • न्यू जनरेशन डिजायर में नई स्विफ्ट कार वाला नया जेड सीरीज 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। वहीं अमेज गाड़ी में 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, हालांकि दोनों सेडान कार के इंजन की कैपेसिटी एक समान है।

  • होंडा का 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मारुति के जेड सीरीज पेट्रोल इंजन से 8 पीएस ज्यादा पावर देता है।

New Honda Amaze V Variant Explained In 7 Images

  • ऑटोमैटिक वर्जन की बात करें तो डिजायर में 5-स्पीड एएमटी जबकि अमेज में सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

  • डिजायर वीएक्सआई में सीएनजी पावरट्रेन का विकल्प भी दिया गया है जिसका पावर 70 पीएस है। इसमें केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

फीचर

फीचर

2024 होंडा अमेज वी एमटी

2024 मारुति डिजायर वीएक्सआई एमटी

एक्सटीरियर

  • एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

  • एलईडी टेल लाइट्स

  • शार्क-फिन एंटीना

  • कवर के साथ 14 इंच स्टील व्हील

  • हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

  • एलईडी टेल लाइट्स

  • शार्क-फिन एंटीना

  • कवर के साथ 14 इंच स्टील व्हील

इंटीरियर

  • डुअल-टोन ब्लैक और बेज इंटीरियर

  • फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री

  • बूट लाइट

  • कपहोल्डर्स के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

  • सभी सीटों के लिए हेडरेस्ट

  • डुअल-टोन ब्लैक और बेज इंटीरियर

  • फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री

  • कपहोल्डर्स के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट

  • आगे की सीटों के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट

कंफर्ट

  • 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • मैनुअल एसी

  • पीएम 2.5 एयर फ़िल्टर

  • सभी पावर विंडो

  • ऑटो अप/डाउन ड्राइवर साइड विंडो

  • टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम

  • पैडल शिफ्टर्स (केवल सीवीटी)

  • डे/नाइट आईआरवीएम

  • कलर्ड मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी) के साथ एनालॉग क्लस्टर

  • रियर वेंट्स के साथ मैनुअल एसी

  • चारों पावर विंडो

  • ऑटो अप/डाउन ड्राइवर साइड विंडो

  • टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और ऑटो-फोल्ड ओआरवीएम

  • डे/नाइट आईआरवीएम

इंफोटेनमेंट

  • 8-इंच टचस्क्रीन

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

  • 4-स्पीकर साउंड सिस्टम

  • 7-इंच टचस्क्रीन

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

  • 4-स्पीकर साउंड सिस्टम

सेफ्टी

  • 6 एयरबैग

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

  • ट्रैक्शन कंट्रोल

  • हिल स्टार्ट असिस्ट

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट

  • 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड)

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

  • हिल स्टार्ट असिस्ट

  • रियर डिफॉगर

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट

  • इस प्राइस पॉइंट पर इन दोनों वेरिएंट में सभी जरूरी फीचर जैसे एक टचस्क्रीन, मैनुअल एसी, सभी पावर विंडो, और 4-स्पीकर साउंड सिस्टम दिए गए हैं।

New Honda Amaze V Variant Explained In 7 Images

  • हालांकि अमेज में बड़ी 8-इंच टचस्क्रीन और 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है।

  • 2024 डिजायर वीएक्सआई के मुकाबले अमेज वी में एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट और पीएम 2.5 एयर फिल्टर जैसे फीचर का एडवांटेज भी मिलता है।

Maruti Dzire VXi variant dashboard

  • दोनों सेडान कार में इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम (आउटसाइड रियरव्यू मिरर) दिए गए हैं, लेकिन डिजायर में ऑटो फोल्ड ओआरवीएम भी दिए गए हैं।

  • सुरक्षा के लिए दोनों सेडान कार में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। हालांकि डिजायर में एडिशनल रियर डिफॉगर भी दिया गया है।

कौनसी सेडान कार खरीदें?

New Honda Amaze V Variant Explained In 7 Images

इस कंपेरिजन से यह एकदम स्पष्ट है कि 21,000 रुपये कम कीमत पर 2024 मारुति डिजायर वीएक्सआई एमटी अच्छे खासे फीचर से लैस है। हालांकि इसमें नॉन-एलईडी हेडलाइट सेटअप और कम बूट स्पेस से समझौता करना पड़ता है। इसके अलावा डिजायर अमेज से 8 पीएस कम पावरफुल भी है, लेकिन डिजायर कार का माइलेज ज्यादा है। वहीं अमेज में सभी जरूरी और कुछ अच्छे फीचर दिए गए हैं, जिनमें 8-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, मैनुअल एसी, सभी पावर विंडो, और 6 एयरबैग शामिल है। इसके एक्सटीरियर हाइलाइट में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट और एलईडी टेल लाइट शामिल है।

आप 2024 होंडा अमेज और मारुति डिजायर का कौनसा वेरिएंट खरीदना पसंद करेंगे और क्यों? हमें कमेंट में बताइए।

यह भी देखें: मारुति डिजायर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

होंडा अमेज पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
S
susanta kumar dalai
Dec 21, 2024, 3:18:20 PM

Amaze is better option.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience