टाटा हैरियर ईवी फोटो गैलरीः इस इलेक्ट्रिक कार में क्या कुछ मिलेगा खास, जानिए यहां
हैरियर ईवी को भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में शोकेस किया गया है और इसे साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है
टाटा मोटर्स ने कुछ सालों पहले भारत में 2025 तक 10 इलेक्ट्रिक कार उतारने की घोषणा की थी, और इन अपकमिंग कारों में से कंपनी ने कुछ को पेश करना भी शुरू कर दिया है। साल 2024 में हम टाटा की तीन नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च होने का अनुमान लगा रहे हैं जिनमें से एक टाटा हैरियर ईवी होगी। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को सबसे पहले 2023 ऑटो एक्सपो में एक कॉन्सेप्ट फॉर्म में शोकेस किया गया था, और अब भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में इसे नए एमराल्ड ग्रीन कलर शेड में डिस्प्ले किया गया है। हैरियर इलेक्ट्रिक में क्या कुछ मिलेगा खास, तस्वीरों के जरिए जानेंगे आगेः
आगे का डिजाइन
टाटा ने हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट के डिजाइन में डेब्यू के बाद से कोई बदलाव नहीं किया है। आगे की तरफ आप इसमें कनेक्टेड डीआरएल देख सकते हैं जो रेगुलर हैरियर में भी दी गई है। ईवी वर्जन में ग्रिल की जगह एक क्लोज्ड पैनल दिया गया है जिस पर ग्रिल वाला फील देने के लिए होरिजोंटल लाइनें बनाई गई है। इसका बंपर काफी बड़ा है जिसके दोनों कॉर्नर पर गहराई में वर्टिकल लेआउट में एलईडी हेडलाइटें पोजिशन की गई है, वहीं बंपर के नीचे की तरफ पतली स्किड प्लेट दी गई है और इसके ऊपर एयरडैम के लिए वर्टिकल डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं। इनके बीच में इसमें एडीएएस रडार भी पोजिशन किया गया है।
साइड प्रोफाइल
साइड वाले हिस्से से देखने पर यह हर मोर्चे पर आईसीई पावर्ड हैरियर जैसी लगती है, हालांकि बदलाव के तौर पर इसके फ्रंट फेंडर पर ‘.ईवी' बैजिंग दी गई है। यह एसयूवी ड्यूल-टोन कलर में है जिसमें रूफ रेल्स और पिलर पर ग्लोसी ब्लैक फिनिश दी गई है। इसमें व्हील आर्क के चारों ओर पतली क्लेडिंग और दरवाजों के नीचे की तरफ मोटी क्लेडिंग दी गई है, जो इसे दमदार लुक दे रहे हैं।
हैरियर ईवी के साइड वाले हिस्से में सबसे बड़े अंतर के तौर पर ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए गए हैं। इलेक्ट्रिक वर्जन के व्हील का डिजाइन ज्यादा एयरोडायनामिक है और इनमें टेक्सचर्ड प्लास्टिक इनसर्ट दिए गए हैं।
पीछे का डिजाइन
पीछे की तरफ आप इसमें कनेक्टेड एलईडी टेललाइटें और दोनों तरफ जेड शेप लाइट एलिमेंट्स देख सकते हैं। इस एसयूवी कार में ग्लोस ब्लैक फिनिश में रूफ इटीग्रेटेड रियर स्पॉइलर भी दिया गया है।
पीछे वाले हिस्से में नीचे की तरफ इसमें एक बड़ा सा बंपर दिया गया है जिस पर वर्टिकल डिजाइन एलिमेंट्स के साथ एक स्किड प्लेट दी गई है।
यह भी पढ़ें: भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024: टाटा कर्व डीजल मॉडल से उठा पर्दा, जानिए कब होगी लॉन्च और क्या कुछ मिलेगा खास
टाटा हैरियर ईवी को साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है और इसकी कीमत 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। यह टाटा एक्टि.ईवी प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी और इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 500 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है। इसमें ड्यूल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव सेटअप का विकल्प भी मिलेगा। इस इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला अपकमिंग महिंद्रा एक्सयूवी.ई8 से रहेगा। इसे हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और एमजी जेडएस ईवी से ज्यादा प्रीमियम और ज्यादा स्पेसियस विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकेगा।
यह भी देखेंः टाटा हैरियर ऑन रोड प्राइस