Login or Register for best CarDekho experience
Login

2023 होंडा डब्लूआर-वी से इंडोनेशिया में उठा पर्दा, एडीएएस फीचर्स से हुई लैस

संशोधित: नवंबर 02, 2022 05:32 pm | सोनू | होंडा डब्ल्यूआर-वी 2020-2023

नई डब्लूआर-वी पूरी तरह से एक नई कार है जबकि इसका मौजूदा मॉडल जैज पर बेस्ड था।

  • न्यू होंडा डब्लूआर-वी को प्रोपर क्रॉसओवर वाला लुक दिया गया है और यह अमेज वाले प्लेटफार्म पर बेस्ड है।
  • इसका केबिन अमेज से मिलता-जुलता है जिसमें ऑल-ब्लैक थीम और एक 7-इंच टचस्क्रीन दी गई है।
  • एडीएएस के साथ इसमें लैन-कीप असिस्ट, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए गए हैं।
  • नई डब्लूआर-वी में सिटी वाला 121पीएस 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है।
  • भारत में इसे 2023 में लॉन्च किया जा सकता है।

होंडा ने नई डब्लूआर-वी एसयूवी से इंडोनेशिया में पर्दा उठाया है। नया मॉडल अमेज वाले प्लेटफार्म पर बना है। इंडोनेशिया में यह तीन वेरिएंट्सः ई, आरएस और आरएस सेंसिंग में उपलब्ध है। आरएस इसका स्पोर्टी वेरिएंट है जिसे रेगुलर मॉडल से अलग दिखाने के लिए कुछ कॉस्मेटिक अपडेट दिए गए हैं।

एक्सटीरियर में क्या हुए हैं अपडेट?

होंडा डब्लूआर-वी न्यू मॉडल एक प्रोपर एसयूवी-क्रॉसओवर दिखती है। इसे नए सिरे से डिजाइन किया गया है जबकि इसका मौजूदा मॉडल जैज पर बेस्ड है।

आगे की तरफ इसमें क्रोम एलिमेंट्स के साथ हनीकॉम्ब मैश ग्रिल दी गई है। ग्रिल के दोनों ओर इसमें पतले एलईडी हेडलैंप्स और टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। इसके फ्रंट बंपर में बड़ा एयरडैम और एलईडी फॉग लैंप्स दिए गए हैं।

साइड प्रोफाइल पर ध्यान दें तो यहां बाहर की तरफ उभरे हुए व्हील आर्क और 17-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं। डब्लूआर-वी में छह कलर ऑप्शन दिए गए हैं जिनमें ड्युअल-टोन रेड शेड के साथ ब्लैक रूफ भी शामिल है। इसके पीछे वाले हिस्से में अग्रेसिव डिजाइन के स्प्लिट एलईडी टेललैंप्स और स्टाइलिश बंपर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: अपकमिंग होंडा एसयूवी कार का प्रोडक्शन जल्द होगा शुरू, हुंडई क्रेटा की टक्कर में हो सकती है लॉन्च

केबिन में क्या हुए हैं अपडेट ?

नई डब्लूआर-वी के केबिन का लुक अमेज से मिलता-जुलता है। इसमें ऑल-ब्लैक इंटीरिययर थीम के साथ लेदर अपहोल्स्ट्री और डैशबोर्ड पर सॉफ्ट टच मैटेरियल का इस्तेमाल हुआ है। इसके आरएस वेरिएंट के केबिन में स्पोर्टी रेड टच दिया गया है।

क्या साइज में पहले से बड़ी है ये एसयूवी?

नई डब्लूआर-वी भारत में बिकने वाले मौजूदा मॉडल से साइज में थोड़ी बड़ी है। इन दोनों का साइज कंपेरिजन कुछ इस प्रकार हैः

पुरानी डब्लूआर-वी

नई डब्लूआर-वी

लंबाई

3,999 मिलीमीटर

4,060 मिलीमीटर

चौड़ाई

1,734 मिलीमीटर

1,780 मिलीमीटर

ऊंचाई

1,601 मिलीमीटर

1,608 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2,555 मिलीमीटर

2,485 मिलीमीटर

बूट स्पेस

363 लीटर

380 लीटर

नई डब्लूआर-वी में कौनसे पावरट्रेन दिए गए हैं?

होंडा ने नई डब्लूआर-वी में 1.5-लीटर आई-वीटेक पेट्रोल इंजन दिया है। इस इंजन का पावर आउटपुट 121पीएस और 145एनएम है। यही इंजन पांचवी जनरेशन होंडा सिटी में भी दिया गया है। डब्लूआर-वी में इस इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है।

यह भी पढ़ें: मारुति ग्रैंड विटारा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड Vs होंडा सिटी हाइब्रिड : माइलेज कंपेरिजन

क्या ये है फीचर लोडेड कार?

नई होंडा डब्लूआर-वी में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, ऑटोमेटिक एसी, रिमोट-की ऑपरेशन फंक्शन (हेडलाइट और इंजन ऑन-ऑफ) और पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।

सुरक्षा के लिए इस एसयूवी में इसमें एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेेंस सिस्टम) दिया गया है जिसे कंपनी ने होंडा सेंसिंग टेक्नोलॉजी नाम दिया है। इसके तहत इसमें लैन कीप असिस्ट, रोड डिपार्चर मिटिगेशन, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटो हाई बीम और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें छह एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

प्राइस

इंडोनेशिया में इसकी वेरिएंट वाइज प्राइस कुछ इस प्रकार हैः

वेरिएंट

प्राइस (इंडोनेशिया में)

प्राइस (भारतीय करेंसी में)

ई सीवीटी

Rp 271.900.000

14.41 लाख रुपये

आरएस सीवीटी

Rp 289.900.000

15.36 लाख रुपये

आरएस सीवीटी सेंसिंग

Rp 309.900.000

16.42 लाख रुपये

क्या भारत आएगी ये कार?

होंडा ने अभी ऑफिशियल इस बारे में कोई घोषणा नहीं की है लेकिन हमारा मानना है कि नई जनरेशन की डब्लूआर-वी भारत में लॉन्च हो सकती है। भारत आने वाले मॉडल का साइज 4 मीटर से कम रखा जाएगा और इसके इंजन में भी बदलाव किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: एक्स शोरुम Vs ऑन रोड प्राइस: 10 रुपये बजट वाली इन कारों की असल कीमत का समझिए पूरा गणित

अगर ये होंडा कार भारत में लॉन्च होती है तो यहां भी इसमें इससे मिलते-जुलते एडीएएस फीचर्स दिए जा सकते हैं। यहां इसका कंपेरिजन किया सोनेट, हुंडई वेन्यू, मारुति ब्रेजा और टाटा नेक्सन समेत दूसरी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी कारों से रहेगा।

यह भी देखें: होंडा डब्लूआर-वी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 497 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

होंडा डब्ल्यूआर-वी 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on होंडा डब्ल्यूआर-वी 2020-2023

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत