टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक का लॉन्ग रेंज वर्जन इसी महीने होगा लॉन्च
प्रकाशित: अप्रैल 05, 2022 05:05 pm । सोनू । टाटा नेक्सन ईवी prime 2020-2023
- 556 Views
- Write a कमेंट
वर्तमान में टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक की फुल चार्ज में रेंज 312 किलोमीटर है।
- इसमें बड़ा बैटरी पैक मिलेगा और इसकी ड्राइविंग रेंज 400 किलोमीटर से ज्यादा होगी।
- आरटीओ डॉक्यूमेंट्स के अनुसार यह ज्यादा पावरफुल 136पीएस (+7पीएस) होगी।
- इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, एयर प्यूरीफायर, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर जोड़े जा सकते हैं।
- इसकी स्टाइल में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
टाटा मोटर इन दिनों लंबी रेंज वाली नेक्सन इलेक्ट्रिक पर काम कर रही है। जानकारी मिली है कि कंपनी इसे इसी महीने लॉन्च करने वाली है। 2022 नेक्सन इलेक्ट्रिक लॉन्ग रेंज वर्जन में कुछ नए फीचर और बड़ा बैटरी पैक दिया जाएगा।
वर्तमान में टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक में 30.2केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में रेंज 312 किलोमीटर है। हाल ही में लीक हुए एक आरटीओ डॉक्यूमेंट के अनुसार नई नेक्सन ईवी ज्यादा पावरफुल भी होगी। लीक हुए दस्तावेजों के अनुसार इसमें लगी मोटर 136 पीएस की पावर जनरेट करेगी जो कि पहले से 7 पीएस ज्यादा है। इसमें बड़ा बैटरी पैक दिया जा सकता है और फुल चार्ज में इसकी रेंज 400 किलोमीटर से ज्यादा की हो सकती है।
2022 नेक्सन इलेक्ट्रिक के डिजाइन में ज्यादा कोई बदलाव नहीं होंगे। हाल ही में इसके अपडेट मॉडल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। उस दौरान इसे कुछ जगह से कवर से ढ़का हुआ था और इसके नए अलॉय व्हील की झलक हमें देखने को मिली थी।
इसके इंटीरियर लेआउट में भी बदलाव होने की संभावनाएं नहीं है। इसमें फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, एयर प्यूरीफायर, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर जोड़े जा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में नेक्सन के टॉप मॉडल में इनमें से कुछ फीचर शामिल किए गए हैं।
वर्तमान में टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक में 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक एसी, इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमेटिक प्रोजेक्टर हेडलाइटें और वाइपर, ड्यूल फ्रंट एयरबैग और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं जो इसके अपडेट मॉडल में भी मिलने जारी रहेंगे।
यह भी पढ़ें : भारत में इस साल लॉन्च होने जा रही सभी इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट देखिए यहां
2022 टाटा नेक्सन की प्राइस मौजूदा मॉडल से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। वर्तमान में इसकी कीमत 14.54 लाख से 17.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। नए अपडेट के बाद भी यह हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और एमजी जेडएस ईवी से अफोर्डेबल ही रहेगी।
यह भी देखें: टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक ऑन रोड प्राइस