महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के साइज स्पेसिफिकेशन से उठा पर्दा, टाटा सफारी से भी बड़ी होगी ये एसयूवी कार
2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो एन का ओनर मैनुअल लीक हो गया जिसकेे जरिए इस कार के डायमेंशन,कुछ फीचर्स और इंजन स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारी हाथ लगी है। इस एसयूवी को 27 जून क दिन लॉन्च किया जाएगा।
2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो एन डायमेंशन
डायमेंशन |
स्कॉर्पियो एन |
स्कॉर्पियो क्लासिक |
एक्सयूवी700 |
सफारी |
फॉर्च्यूनर |
लंबाई |
4662 मिलीमीटर |
4456 मिलीमीटर |
4695 मिलीमीटर |
4661 मिलीमीटर |
4795 मिलीमीटर |
चौड़ाई |
1917 मिलीमीटर |
1820 मिलीमीटर |
1890 मिलीमीटर |
1894 मिलीमीटर |
1855 मिलीमीटर |
उंचाई |
1870 मिलीमीटर |
1995 मिलीमीटर |
1755 मिलीमीटर |
1786 मिलीमीटर |
1835 मिलीमीटर |
व्हीलबेस |
2750 मिलीमीटर |
2680 मिलीमीटर |
2750 मिलीमीटर |
2741 मिलीमीटर |
2745 मिलीमीटर |
नई स्कॉर्पियो एन अपने मौजूदा मॉडल से ज्यादा बड़ी कार साबित होगी जिसे कंपनी अब स्कॉर्पियो क्लासिक नाम से बेचेगी। एक्सयूवी700 के मुकाबले ये नई एसयूवी 33 मिलीमीटर कम लंबी होगी मगर ये एक्सयूवी700 से ज्यादा चौड़ी और उंची कार साबित होगी। इसके अलावा नई टाटा सफारी के मुकाबले स्कॉर्पियो एन ज्यादा बड़ी होगी।
2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो एन फीचर्स
लीक हुए डॉक्यूमेंट्स के अनुसार नई स्कॉर्पियो एन में दिए जाने वाले फीचर्स कुछ इस प्रकार से हैं:
- क्रूज कंट्रोल
- स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल
- एसओएस कॉलिंग
- वायरलेस चार्जिंग
- फ्रंट-रो यूएसबी चार्जर, सेकंड-रो यूएसबी टाइप-सी चार्जर, थर्ड-रो 12 वोल्ट सॉकेट
- रेगुलर डे/नाइट आईआरवीएम
- 360 व्यू कैमरा
- ऑटोमैटिक इंजन स्टार्ट-स्टॉप
- डाउन हिल असिस्ट
- ट्रैक्शन कंट्रोल स्विच
- ड्राइव मोड
- फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर
- रियर ब्लोअर स्पीड कंट्रोल के साथ डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल
- एलेक्सा वॉयस कमांड
- टायर फिल असिस्ट
- 4डब्ल्यूडी मोड
- इलेक्ट्रिक सनरूफ
- सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
पिछली बार सामने आई इंफॉर्मेशन और स्पाय शॉट्स के मुताबिक नई स्कॉर्पियो में 8 इंच टचस्क्रीन,महिंद्रा के एड्रीनोएक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम,12 स्पीकर्स के साथ सोनी साउंड सिस्टम,मल्टीपल एयरबैग और एलईडी लाइटिंग का फीचर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन vs महिंद्रा स्कॉर्पियो : एक्सटीरियर कम्पेरिज़न
2022 स्कॉर्पियो-एन में दो इंजन ऑप्शन: 2.2-लीटर डीजल और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल दिए जाएंगे। इस गाड़ी में लगा डीजल इंजन लोअर वेरिएंट में 130 पीएस और टॉप वेरिएंट में 160 पीएस की पावर जनरेट करेगा। नई जनरेशन की महिंद्रा स्कॉर्पियो में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (170 पीएस) सभी वेरिएंट्स के साथ स्टैंडर्ड मिलेगा। यह इंजन ऑफ-रोडर थार से 20 पीएस और एक्सयूवी 700 से 30 पीएस ज्यादा पावर जनरेट करेगा। इसमें डीजल इंजन (160 पीएस) और टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए जाएंगे। महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो में पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 4x4 ड्राइवट्रेन का भी ऑप्शन मिलेगा।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन Vs थार : जानिए दोनों कारों के बीच क्या है पांच समानताएं
नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की प्राइस 12 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा हैरियर,सफारी,हुंडई क्रेटा/अल्कजार और टोयोटा फॉर्च्यूनर के कुछ अफोर्डेबल वेरिएंट्स से होगा।
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पर अपना कमेंट लिखें
???Nice aweasum new scorpios n current scopio bs6 too,but from my side I would like waiting new scorpio-n getaway pick up,will launch market soon to Bhutan, we bhutanese customers can choose,tq.