2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो टेस्टिंग के दौरान फिर आई नज़र, जल्द होगी लॉन्च
-
2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो में नया महिंद्रा लोगो, एलईडी हेडलैंप्स और फॉग लैंप्स को कवर करती सी-शेप्ड एलईडी डीआरएल्स दी जाएंगी।
-
इस एसयूवी कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8 इंच टचस्क्रीन, सोनी 3डी साउंड सिस्टम और 360-डिग्री कैमरा मिलेगा।
-
इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन, 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ मिल सकते हैं।
-
भारत में इसकी कीमत 10 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।
2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार इस गाड़ी की फ्रंट प्रोफाइल देखने को मिली है, हालांकि यह कार इस बार भी कवर से ढकी हुई ही नज़र आई है। भारत में इस अपकमिंग एसयूवी को 2022 के शुरुआती महीनों में लॉन्च किया जाएगा।
तस्वीरों पर गौर करें तो नई स्कॉर्पियो में स्लेटेड ग्रिल के साथ नया महिंद्रा लोगो, एक प्रोजेक्टर यूनिट के साथ ड्यूल बैरल हेडलैंप्स और फॉग लैंप्स को कवर करती सी-शेप्ड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइटें (डीआरएल्स) दी गई हैं।
कैमरे में कैद हुए इस मॉडल को मोटे बंपर, स्किड प्लेट और बॉडी क्लैडिंग के साथ देखा जा सकता है। इस एसयूवी कार का स्टांस बॉक्सी है और इसमें रेक्ड रूफ दी गई है। यह गाड़ी अब भी टॉल-बॉय अपीयरेंस के साथ आती है। हमें लगता है कि यह कार पहले से कहीं ज्यादा बैलेंस्ड और प्रीमियम दिखने वाली होगी।
2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो कार 5-सीटर और 7-सीटर लेआउट में आएगी। इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एक्सयूवी700 वाली 8-इंच यूनिट हो सकती है), ड्यूल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सोनी रूफ माउंटेड स्पीकर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो फिर टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, एलईडी टेललैंप्स की दिखी झलक
नई महिंद्रा स्कॉर्पियो में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन की चॉइस मिल सकती है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिल सकता है। इसमें रियर-व्हील-ड्राइव स्टैंडर्ड मिलेगा, जबकि डीजल इंजन के साथ इसमें फोर-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें : एमजी की कारें फिर हुईं महंगी, 40,000 रुपये तक बढ़े दाम
भारत में नई महिंद्रा स्कॉर्पियो की प्राइस 10 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। वर्तमान में इस एसयूवी कार की कीमत 12.59 लाख रुपए से 17.14 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, रेनो डस्टर, स्कोडा कुशाक, निसान किक्स, किया सेल्टोस और फोक्सवेगन टाइगन से रहेगा।
यह भी देखें: महिंद्रा स्कॉर्पियो ऑन रोड प्राइस