हुंडई ऑरा की फीचर हुई अपडेट, 4000 रुपये तक बढ़ी कीमत
प्रकाशित: अप्रैल 14, 2021 07:00 pm । स्तुति । हुंडई ऑरा 2020-2023
- 1.9K Views
- Write a कमेंट
- ऑरा सेडान के आर्केमी ट्यून्ड साउंड सिस्टम को टॉप वेरिएंट एसएक्स और एसएक्स (ओ) में से हटा दिया गया है।
- इसके बेस वेरिएंट ई में अब स्पेयर व्हील का साइज़ 14 से 13 इंच कर दिया गया है।
- इस गाड़ी में 8-इंच टचस्क्रीन, क्रूज़ कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलने जारी रहेंगे।
- इस सेडान कार में पहले की तरह ही तीन इंजन ऑप्शंस मिलेंगे।
हुंडई ऑरा की फीचर लिस्ट को अपडेट किया गया है। कंपनी ने इसके बेस वेरिएंट को छोड़कर सभी वेरिएंट्स में बूटलिड पर रियर स्पॉइलर दे दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने ऑरा की प्राइस में भी इजाफा किया है। यहां देखें इस कार की नई प्राइस लिस्ट:-
पेट्रोल
वेरिएंट |
पुरानी कीमत |
नई कीमत |
अंतर |
ई |
5.92 लाख रुपये |
5.92 लाख रुपये |
-- |
एस |
6.68 लाख रुपये |
6.72 लाख रुपये |
+ 4,000 रुपये |
एस एएमटी |
7.18 लाख रुपये |
7.22 लाख रुपये |
+ 4,000 रुपये |
एसएक्स |
7.37 लाख रुपये |
7.41 लाख रुपये |
+ 4,000 रुपये |
एसएक्स (ओ) |
7.93 लाख रुपये |
7.97 लाख रुपये |
+ 4,000 रुपये |
एसएक्स+ एएमटी |
8.12 लाख रुपये |
8.16 लाख रुपये |
+ 4,000 रुपये |
एसएक्स+ टर्बो |
8.66 लाख रुपये |
8.70 लाख रुपये |
+ 4,000 रुपये |
एस सीएनजी |
7.44 लाख रुपये |
7.48 लाख रुपये |
+ 4,000 रुपये |
डीजल
वेरिएंट |
पुरानी कीमत |
नई कीमत |
अंतर |
एस |
7.85 लाख रुपये |
7.89 लाख रुपये |
+ 4,000 रुपये |
एस एएमटी |
8.35 लाख रुपये |
8.39 लाख रुपये |
+ 4,000 रुपये |
एसएक्स(ओ) |
9.11 लाख रुपये |
9.15 लाख रुपये |
+ 4,000 रुपये |
एसएक्स+ एएमटी |
9.30 लाख रुपये |
9.34 लाख रुपये |
+ 4,000 रुपये |
हुंडई ने ऑरा के बेस वेरिएंट ई को छोड़कर इसके पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स की प्राइस में 4000 रुपये तक का इज़ाफा किया है।
रियर स्पॉइलर के अलावा इसके बेस वेरिएंट से ऊपर वाले एस पेट्रोल एमटी वेरिएंट में नए 15 इंच के व्हील्स शामिल किए गए हैं। वहीं, एएमटी वेरिएंट में मशीन फिनिश व्हील्स दिए गए हैं। कंपनी ने इस सेडान के टॉप वेरिएंट्स एसएक्स और एसएक्स (ओ) में से आर्केमी ट्यून्ड साउंड सिस्टम हटा दिया है, साथ ही इसके बेस वेरिएंट ई में दिए गए स्पेयर व्हील का साइज़ अब 14 इंच से 13-इंच कर दिया है।
इसके अलावा ऑरा में पहले की तरह ही एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले से लैस 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर एसी वेंट्स के साथ ऑटो एसी, क्रूज़ कंट्रोल और वायरलैस चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलने जारी रहेंगे। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : 10 लाख रुपये के बजट में उपलब्ध हैं सनरूफ वाली ये टॉप 8 कारें
यह सेडान कार तीन इंजन: 1.2-लीटर पेट्रोल (83 पीएस/114 एनएम), 1.2-लीटर डीजल (75 पीएस/190 एनएम) और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (100 पीएस/172एनएम) ऑप्शन में मिलती है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 5-स्पीड एमटी और एएमटी गियरबॉक्स दिए गए हैं। वहीं, टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड एमटी का ऑप्शन मिलता है। इसका 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (एस वेरिएंट) फ़ैक्ट्री फिटेड सीएनजी के साथ आता है।
सेगमेंट में हुंडई की इस सब-4 मीटर सेडान कार का मुकाबला होंडा अमेज़, मारुति सुजुकी डिजायर, टाटा टिगॉर और फोर्ड एस्पायर से है।
यह भी देखें: हुंडई ऑरा ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful