जानिए पुराने मॉडल से कितनी अलग है नई मारुति डिजायर
प्रकाशित: मार्च 23, 2020 02:07 pm । nikhil । मारुति स्विफ्ट डिजायर 2020-2024
- 2.7K Views
- Write a कमेंट
मारुति सुज़की ने अपनी डिजायर का फेसलिफ्ट अवतार लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 5.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तय की है। कंपनी ने अपनी इस सब-4 मीटर सेडान को कुछ कॉस्मेटिक बदलावों और पहले से ज्यादा पावरफुल पेट्रोल इंजन के साथ उतारा है। आईये यहां विस्तार से जानें कि पुराने मॉडल से कितनी अलग है नई मारुति डिजायर:-
साइज:
पुरानी डिजायर |
फेसलिफ्ट डिजायर |
|
लम्बाई |
3995मिलीमीटर |
3995मिलीमीटर |
चौड़ाई |
1735मिलीमीटर |
1735मिलीमीटर |
ऊंचाई |
1515मिलीमीटर |
1515मिलीमीटर |
व्हीलबेस |
2450मिलीमीटर |
2450मिलीमीटर |
बूट स्पेस |
378 लीटर |
378 लीटर |
-
फेसलिफ्ट डिज़ायर की डायमेंशन इसके प्री-फेसलिफ्ट मॉडल के जैसी ही है। इसमें किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं आया है।
एक्सटीरियर:
2020 डिज़ायर की एक्सटीरियर डिज़ाइन में बेहद मामूली बदलाव किए गए हैं। जैसा कि नाम से साफ़ है कंपनी ने मुख्य तौर पर फेसलिफ्ट मॉडल की फ्रंट डिज़ाइन में सबसे बड़ा बदलाव किया है। इसमें पहले से बड़ी ग्रिल दी गई है जिसमे सेंट्रल एयर डैम और दो हॉरिजॉन्टल प्लेट दी गई है। कार की साइड और रियर प्रोफाइल इसके पुराने मॉडल के जैसी ही है।
इंटीरियर:
मारुति ने कार के इंटीरियर डिज़ाइन में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि, इसमें वाले वुडेन एलिमेंट्स को पहले की तुलना में लाइट कलर फिनिशिंग दी गई है।
फीचर्स:
फेसलिफ्ट डिजायर में ऑटो फोल्डिंग आउटसाइड रियर व्यू मिरर (ओआरवीएम), स्मार्ट ट्रंक ओपनर (रियर बम्पर के नीचे की ओर अपना पैर लाने पर बूटलिड अपने आप खुल जाएगी), क्रूज कंट्रोल और एएमटी वेरिएंट हिल-होल्ड कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे नए फीचर्स शामिल किये हैं। इसके अलावा, इसमें पहले की तरह ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, एलईडी हेडलैम्प्स, ऑटो एसी, रियर एसी वेंट्स, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी व 4.2 इंच की मल्टीइनफार्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी) जैसे फीचर्स मिलना जारी रहेंगे।
इंजन:
2020 डिजायर में मारुति ने सबसे बड़ा बदलव इसके पावरट्रेन में किया है। इसमें पुराने 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन (83पीएस/113एनएम) की जगह बलेनो वाले 1.2-लीटर ड्यूलजेट बीएस6 पेट्रोल इंजन की पेशकश की गई है। ये इंजन 90पीएस की अधिकतम पावर और 113एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को ऑटो स्टार्ट/स्टॉप तकनीक से लैस किया गया है जो आइड्लिंग में समय इंजन को ऑटोमेटिकली ऑफ कर देती है जिससे बेहतर माइलेज मिलता है। नई डिजायर पहले की तरह 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ आना जारी रहेगी।
माइलेज
पुरानी डिजायर |
नई डिजायर |
|
पेट्रोल मैनुअल |
21.21किमी/लीटर |
23.26किमी/लीटर (+2.05किमी/लीटर) |
पेट्रोल एएमटी (एजीएस) |
21.21किमी/लीटर |
24.12किमी/लीटर (+2.91किमी/लीटर) |
एक्स-शोरूम प्राइस:
वेरिएंट |
पुरानी डिजायर |
नई डिजायर |
एलएक्सआई |
5.83 लाख रुपये |
5.89 लाख रुपये (+5,000) |
वीएक्सआई |
6.73 लाख रुपये |
6.79 लाख रुपये (+6,000) |
वीएक्सआई एजीएस |
7.20 लाख रुपये |
7.32 लाख रुपये (+12,000) |
जेडएक्सआई |
7.32 लाख रुपये |
7.48 लाख रुपये (+16,000) |
जेडएक्सआई एजीएस |
7.79 लाख रुपये |
8.01 लाख रुपये (+22,000) |
जेडएक्सआई + |
8.22 लाख रुपये |
8.28 लाख रुपये (+6,000) |
जेडएक्सआई + एजीएस |
8.69 लाख रुपये |
8.81 लाख रुपये (+12,000) |
-
फेसलिफ्ट अपडेट के चलते नई डिजायर की कीमतों में विभिन्न वेरिएंट के आधार पर 22 हज़ार रुपये तक की वृद्धि हुई है।
साथ ही जानें: मारुति डिजायर की ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful