मर्सिडीज़-बेंज ने दिखाई नई जीएलई की झलक
प्रकाशित: सितंबर 10, 2018 03:34 pm । dinesh । मर्सिडीज जीएलई 2015-2020
- 21 Views
- Write a कमेंट
मर्सिडीज़-बेंज ने एक वीडियो जारी कर नई जीएलई के आगे वाले हिस्से की झलक दिखाई है। नई जीएलई को 2019 में लॉन्च किया जा सकता है। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स5, वोल्वो एक्ससी90, ऑडी क्यू7, पोर्श माकन, लैंड रोवर डिस्कवरी, जीप ग्रैंड चेरोकी और जगुआर एफ-पेस से होगा।
मर्सिडीज़ ने महज छह सेकेंड का वीडियो जारी किया है। वीडियो में कार की फ्रंट ग्रिल और नए एंगुलर हैंडलैंप्स दिखाए गए हैं। हैडलैंप्स में एल शेप वाली एलईडी लाइटें दी गई हैं, जो मर्सिडीज़ की सी-क्लास, ई-क्लास और एस-क्लास में भी देखी जा सकती है।
2019 मर्सिडीज-बेंज जीएलई से जुड़ी खास बातें...
- नई जीएलई को एमएचए प्लेटफार्म पर तैयार किया जा सकता है।
- नई जीएलई में पहले की तरह रियर क्वार्टर ग्लास आएगा।
- डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेंमेंट सिस्टम के लिए फ्लोटिंग-टायप स्क्रीन मिलेगी।
- कुछ समय पहले कार की तस्वीरें लीक हुई थी, इनके अनुसार नई जीएलई के सेंटर में चार एसी वेंट आयेंगे। मौजूदा जीएलई में इंफोटेंमेंट के एक तरफ एसी वेंट लगे हैं।
- नई जीएलई में रेग्यूलर सर्कुलर स्टीयरिंग व्हील दिया जा सकता है। स्टीयरिंग व्हील पर टच-सेंसिटिव कंट्रोल दिए जा सकते हैं।
कयास लगाए जा रहे हैं कि नई जीएलई में ई-क्लास वाले इंजन दिए जा सकते हैं। ई-क्लास में 2.0 लीटर पेट्रोल और 3.0 लीटर वी6 डीज़ल इंजन लगा है। दोनों इंजन मर्सिडीज़ के 9जी-ट्रॉनिक 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़े हैं।
कीमत के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मौजूदा मॉडल से महंगी हो सकती है। मौजूदा जीएलई की कीमत 66.48 लाख रूपए से 77.05 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।
यह भी पढें :