लॉन्च से पहले नजर आई मारूति सुजुकी बलेनो फेसलिफ्ट
संशोधित: जनवरी 03, 2019 01:05 pm | raunak
- 21 Views
- Write a कमेंट
मारूति सुजुकी जल्द ही अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो के फेसलिफ्ट वर्ज़न को लॉन्च करेगी। इसे मौजूदा साल की पहली तीमाही में लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में इसके टेस्टिंग मॉडल को देखा गया है। फोटो में कार के फ्रंट डिज़ाइन को साफ़ देखा जा सकता है। बलेनो में बिलकुल नया बम्पर दिया गया है। यह मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा स्पोर्टी लग रहा है।
इसके अलावा, 2019 बलेनो में फ्रंट ग्रिल को पहले से पतला डिज़ाइन किया गया है। कार के हैडलैंप को पहले से चौड़ा बनाया गया है। इसमें एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट (डी.आर.एल.) भी दिए गए हैं। मारूति ने सियाज, स्विफ्ट और डिजायर जैसी कारों के नए वर्ज़न में एलईडी हैडलैंप दिए थे, ऐसे में उम्मीद है कि नई बलेनो में भी मौजूदा मॉडल में मिलने वाले बाई-ज़ेनॉन हेडलैम्प की जगह एलईडी हैडलैंप दिए जाएंगे। साथ ही इसमें नई सियाज की तरह एलईडी फोग लैंप भी दिए जा सकते है।
2019 बलेनो में री-डिज़ाइन रियर बम्पर, नयी टेल लैंप (नए ग्राफ़िक्स) और मशीन-कट अलॉय व्हील भी दिए जाएंगे। बात की जाए इसमें मिलने वाले फीचर की तो, नई बलेनो में रेन-सेंसिंग वाइपर, क्रूज कण्ट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर (स्टैण्डर्ड), ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
मारूति बलेनो के मौजूदा मॉडल में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर डीज़ल इंजन मिलता हैं। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस आते है। इसके पेट्रोल इंजन मॉडल के साथ सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है। वहीं, बलेनो आरएस में 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ मिलता है। अभी यह साफ़ नहीं हो पाया है कि कंपनी बलेनो आरएस को भी नए अपडेट के साथ लॉन्च करेगी या नहीं।
वर्तमान में बलेनो की कीमत 5.38 लाख रुपए से 8.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) और बलेनो आरएस की कीमत 8.47 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) हैं। मौजूदा मॉडल की तरह नई बलेनो का मुकाबला हुंडई एलीट आई20, होंडा जैज़, फॉक्सवेगन पोलो और टाटा की अपकमिंग 45एक्स कॉन्सेप्ट पर बेस्ड हैचबैक से होगा।
यह भी पढ़ें : कैमरे में कैद हुई नई मारूति वैगन-आर