• English
  • Login / Register

लॉन्च से पहले नजर आई मारूति सुजुकी बलेनो फेसलिफ्ट

संशोधित: जनवरी 03, 2019 01:05 pm | raunak

  • 22 Views
  • Write a कमेंट

2019 Maruti Suzuki Baleno

मारूति सुजुकी जल्द ही अपनी प्रीमियम हैचबैक बलेनो के फेसलिफ्ट वर्ज़न को लॉन्च करेगी। इसे मौजूदा साल की पहली तीमाही में लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में इसके टेस्टिंग मॉडल को देखा गया है। फोटो में कार के फ्रंट डिज़ाइन को साफ़ देखा जा सकता है। बलेनो में बिलकुल नया बम्पर दिया गया है। यह मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा स्पोर्टी लग रहा है। 

Maruti Suzuki Baleno Facelift To Launch By June 2019

इसके अलावा, 2019 बलेनो में फ्रंट ग्रिल को पहले से पतला डिज़ाइन किया गया है। कार के हैडलैंप को पहले से चौड़ा बनाया गया है। इसमें एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट (डी.आर.एल.) भी दिए गए हैं। मारूति ने सियाजस्विफ्ट और डिजायर जैसी कारों के नए वर्ज़न में एलईडी हैडलैंप दिए थे, ऐसे में उम्मीद है कि नई बलेनो में भी मौजूदा मॉडल में मिलने वाले बाई-ज़ेनॉन हेडलैम्प की जगह एलईडी हैडलैंप दिए जाएंगे। साथ ही इसमें नई सियाज की तरह एलईडी फोग लैंप भी दिए जा सकते है। 

2019 बलेनो में री-डिज़ाइन रियर बम्पर, नयी टेल लैंप (नए ग्राफ़िक्स) और मशीन-कट अलॉय व्हील भी दिए जाएंगे। बात की जाए इसमें मिलने वाले फीचर की तो, नई बलेनो में रेन-सेंसिंग वाइपर, क्रूज कण्ट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर (स्टैण्डर्ड), ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। 

Maruti Suzuki Baleno

मारूति बलेनो के मौजूदा मॉडल में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.3 लीटर डीज़ल इंजन मिलता हैं। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस आते है। इसके पेट्रोल इंजन मॉडल के साथ सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है। वहीं, बलेनो आरएस  में 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन, 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ मिलता है। अभी यह साफ़ नहीं हो पाया है कि कंपनी बलेनो आरएस को भी नए अपडेट के साथ लॉन्च करेगी या नहीं। 

वर्तमान में बलेनो की कीमत 5.38 लाख रुपए से 8.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) और बलेनो आरएस की कीमत 8.47 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) हैं। मौजूदा मॉडल की तरह नई बलेनो का मुकाबला हुंडई एलीट आई20होंडा जैज़फॉक्सवेगन पोलो और टाटा की अपकमिंग 45एक्स कॉन्सेप्ट पर बेस्ड हैचबैक से होगा।   

यह भी पढ़ें : कैमरे में कैद हुई नई मारूति वैगन-आर

was this article helpful ?

Maruti Baleno 2019 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience