हुंडई ने जारी किया वेन्यू एसयूवी का आधिकारिक स्केच

प्रकाशित: अप्रैल 10, 2019 12:00 pm । nikhilहुंडई वेन्यू 2019-2022

  • 206 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई 17 अप्रैल 2019 को अपनी नई सब-4 मीटर वेन्यू एसयूवी को दुनिया के सामने पेश करेगी। लेकिन कार के अधिकारी खुलासे से पहले ही हुंडई ने वेन्यू के स्केच जारी कर दिए हैं।   

स्केच के अनुसार वेन्यू के फ्रंट में हुंडई की पारम्परिक कैस्केडिंग ग्रिल मिलेगी। हालांकि इसमें अन्य हुंडई कारों से विपरीत क्रिस-क्रॉस पैटर्न वाली स्लेट दी जाएगी। वेन्यू में हुंडई कोना की तरह बोनट के नीचे एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट और बंपर पर हैडलाइट को पोज़िशन किया गया है। कुछ इसी प्रकार का सेटअप टाटा हैरियर में भी देखने को मिलता है। 

बात की जाए कार की साइड प्रोफाइल की तो, स्केच के अनुसार कार के प्रोडक्शन मॉडल में शार्प शोल्डर लाइन, रूफरेल और फ्लोटिंग रूफ दी जाएगी। स्केच में कार के व्हील बड़े दिखाए गए हैं, लेकिन वेन्यू के टॉप वेरिएंट में 16-इंच के अलॉय व्हील दिए जाएंगे। ये 205/60-स्पेसिफिकेशन वाले टायर के साथ आएँगे। 

टेस्टिंग के दौरान देखी गई वेन्यू में इसकी रियर डिज़ाइन बोक्सी लग रही थी। वहीं, इसमें वर्गाकार टेललैंप दिए गए थे। इसकी पुष्टि कार के स्केच से भी होती है। हालांकि कार के टेललिड पर 'वेन्यू' बैजिंग भी मिलेगी, जिसे स्केच में नहीं दिखाया गया है। 

बात की जाए कार के इंटीरियर की तो, स्केच के अनुसार इसमें ड्यूल-टोन केबिन मिलेगा। वहीं, कार के टेस्टिंग मॉडल में ऑल-ब्लैक कलर स्कीम दी गई थी। जिसके चलते उम्मीद है कि यह दोनों कलर स्कीम में उपलब्ध होगी। हालांकि कार के किस वेरिएंट में कौन सी कलर स्कीम मिलेगी, ये लॉन्च के समय ही पता चल पाएगा।  

स्केच में टेस्टिंग मॉडल से अलग डिज़ाइन का गियरलीवर दिखाया गया है, जिसके पीछे की ओर राउंड डायल दिया गया है। यह ड्राइव-मोड सिलेक्टर हो सकता है। इसके अलावा, वेन्यू में 8-इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ आएगा। इसके इंफोटेनमेंट के दोनों ओर सेंटर एसी वेंट दिए गए हैं। एसी कंट्रोल को इंफोटेनमेंट सिस्टम के नीचे, राउंड नॉब के रूप में दिया गया है। इन एसी कंट्रोल पैनल के बीच वाले नॉब में राउंड डिस्प्ले भी मिलेगी, जिसपर एयर कंडीशन से जुड़ी जानकारी प्रदर्शित होगी। 

वेन्यू में ग्लोवबॉक्स के ऊपर ओपन स्टोरेज स्पेस भी दिया गया है। इसके अलावा, इसमें रियर एसी वेंट, फ्रंट आर्मरेस्ट और ई-सिम टेक्नोलॉजी जैसे कई कनेक्टिविटी फीचर भी मिलेंगे। इन कनेक्टिविटी फीचर के बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें। 

हुंडई वेन्यू एसयूवी को मई 2019 में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने कार की कीमत से जुड़ी कोई जानकारी साझा नहीं की है। अनुमानित तौर पर इसकी कीमत 8 लाख रुपए से 12 लाख रुपए के मध्य होगी। उम्मीद है कि कंपनी इसे पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन के साथ उतारेगी। यह मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध होगी। लॉन्च के बाद भारतीय बाजार में  इसका मुकाबला मारुति विटारा ब्रेज़ा, महिंद्रा एक्सयूवी300, होंडा डब्ल्यूआरवी और टाटा नेक्सन से होगा। 

यह भी पढ़ें: इन कनेक्टिविटी फीचर से लैस होगी हुंडई की वेन्यू एसयूवी

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई वेन्यू 2019-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience