ऑडी ने दिखाई नई क्यू3 की झलक

प्रकाशित: जुलाई 24, 2018 06:30 pm । raunakऑडी क्यू3 2015-2020

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

2019 Audi Q3

ऑडी ने दूसरी जनरेशन की क्यू3 एसयूवी की झलक दिखाई है। इसे 25 जुलाई 2018 को दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह साल के आखिर तक लॉन्च होगी। भारत में इसे 2019 की शुरूआत में पेश किया जा सकता है। इसका मुकाबला वोल्वो एक्ससी40, बीएमडब्ल्यू एक्स1 और मर्सिडीज़-बेंज जीएलए से होगा।

हाइलाइटर

  • नई ऑडी क्यू3 को फॉक्सवेगन ग्रुप के एमक्यूबी प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। इसी प्लेटफार्म पर ऑडी ए3, स्कोडा ऑक्टाविया, सुपर्ब, कोडिएक, कारॉक, फॉक्सवेगन टिग्वॉन, पसात और ऑडी टीटी समेत कई कारें बनी हैं।
  • नई ऑडी क्यू3 मौजूदा मॉडल से ज्यादा बड़ी हो सकती है। मौजूदा क्यू3 की लंबाई 4388 एमएम है।
  • नई क्यू3 को मजबूत पर कम वज़नी एमक्यूबी प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मौजूदा मॉडल से कम वज़नी हो सकती है। भारत में उपलब्ध मौजूदा क्यू3 की बात करें तो इसका वजन 1650 किलोग्राम है।
  • नई ऑडी क्यू3 का डिजायन क्यू8 एसयूवी से प्रेरित है। कंपनी ने इस साल की शुरूआत में ऑडी क्यू8 से पर्दा उठाया था। इसे नई डिजायन थीम पर तैयार किया जाएगा।

Audi Q8

  • ऑडी क्यू8 की तरह नई क्यू3 में भी जीओमैट्रिक शेप वाली डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें और हैक्सागोनल सिंगल फ्रेम ग्रिल दी जा सकती है।

 2019 Audi Q3

  • 2019 क्यू3 में नया एमएमआई टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया जा सकता है, जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा। इस में 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेगा।
  • नई क्यू3 में 1.5 लीटर टीएसआई ईवो और 2.0 लीटर टीडीआई डीज़ल इंजन दिया जा सकता है। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्चल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा जा सकता है।
द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

ऑडी क्यू3 2015-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News
Used Cars Big Savings Banner

found ए कार यू want से buy?

Save upto 40% on Used Cars
  • quality पुरानी कारें
  • affordable prices
  • trusted sellers

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience