English | हिंदी
ऑडी ने दिखाई नई क्यू3 की झलक
प्रकाशित: जुल ाई 24, 2018 06:30 pm । raunak । ऑडी क्यू3 2015-2020
- 17 Views
- Write a कमेंट
ऑडी ने दूसरी जनरेशन की क्यू3 एसयूवी की झलक दिखाई है। इसे 25 जुलाई 2018 को दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह साल के आखिर तक लॉन्च होगी। भारत में इसे 2019 की शुरूआत में पेश किया जा सकता है। इसका मुकाबला वोल्वो एक्ससी40, बीएमडब्ल्यू एक्स1 और मर्सिडीज़-बेंज जीएलए से होगा।
हाइलाइटर
- नई ऑडी क्यू3 को फॉक्सवेगन ग्रुप के एमक्यूबी प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। इसी प्लेटफार्म पर ऑडी ए3, स्कोडा ऑक्टाविया, सुपर्ब, कोडिएक, कारॉक, फॉक्सवेगन टिग्वॉन, पसात और ऑडी टीटी समेत कई कारें बनी हैं।
- नई ऑडी क्यू3 मौजूदा मॉडल से ज्यादा बड़ी हो सकती है। मौजूदा क्यू3 की लंबाई 4388 एमएम है।
- नई क्यू3 को मजबूत पर कम वज़नी एमक्यूबी प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मौजूदा मॉडल से कम वज़नी हो सकती है। भारत में उपलब्ध मौजूदा क्यू3 की बात करें तो इसका वजन 1650 किलोग्राम है।
- नई ऑडी क्यू3 का डिजायन क्यू8 एसयूवी से प्रेरित है। कंपनी ने इस साल की शुरूआत में ऑडी क्यू8 से पर्दा उठाया था। इसे नई डिजायन थीम पर तैयार किया जाएगा।
- ऑडी क्यू8 की तरह नई क्यू3 में भी जीओमैट्रिक शेप वाली डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें और हैक्सागोनल सिंगल फ्रेम ग्रिल दी जा सकती है।
- 2019 क्यू3 में नया एमएमआई टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया जा सकता है, जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी सपोर्ट करेगा। इस में 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेगा।
- नई क्यू3 में 1.5 लीटर टीएसआई ईवो और 2.0 लीटर टीडीआई डीज़ल इंजन दिया जा सकता है। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ड्यूल-क्चल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा जा सकता है।
was this article helpful ?