• English
  • Login / Register

2019 ऑडी ए4 से उठा पर्दा

प्रकाशित: जून 27, 2018 04:34 pm । jagdevऑडी ए4 2015-2020

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

2019 Audi A4 Facelift Revealed And The Changes Are...

ऑडी ने अपडेट ए4 से पर्दा उठाया है। इस में कुछ कॉस्मेटिक बलदाव और कई नए फीचर जोड़े गए हैं, जो इसे मौजूदा मॉडल से अलग बनाते हैं। अपडेट ए4 में क्या बदलाव हुए हैं, ये जानेंगे यहां...

Top image: A4 facelift, Bottom image: pre-facelift A4

2019 ऑडी ए4 के आगे वाले हिस्से में मामूली बदलाव हुए हैं। इसके फ्रंट बंपर और फॉग लैंप्स में बदलाव देखा जा सकता है। फ्रंट ग्रिल के डिजायन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ग्रिल के दोनों ओर हैडलैंप्स लगे हैं। हैडलैंप्स का लेआउट भी मौजूदा मॉडल जैसा है।

Top image: A4 facelift, Bottom image: pre-facelift A4

साइड वाले हिस्से में ध्यान दें तो यहां नए अलॉय व्हील दिए गए हैं। अलॉय व्हील का डिजायन काफी स्पोर्टी और दमदार है। कयास लगाए जा रहे हैं कि लॉन्चिंग के समय इस में 16 और 19 इंच के व्हील का विकल्प दिया जा सकता है। मौजूदा ए4 में 17 इंच के व्हील दिए गए हैं।

Top image: A4 facelift, Bottom image: pre-facelift A4

पीछे वाले हिस्से में ध्यान दें तो यहां भी नया बंपर दिया गया है। मौजूदा ए4 में गोल शेप वाले टेल पाइप दिए गए हैं, जबकि अपडेट ए4 में टेल पाइप को ट्रेपजोडियल शेप दिया गया है।

ये तो थे कॉस्मेटिक बदलाव... अब बात करते हैं कार के फीचर के बारे में... ऑडी ने 2019 में नया फीचर पैकेज शामिल किया है, इसे एस लाइन कंपीटिशन नाम दिया गया है। इस में ये फीचर शामिल हैं...

  • एक्सटीरियर एयर इनलेट के चारों तरफ पेंटागोनल काउंटर्स दिए गए हैं, जबकि केबिन में एल्यूमिनियम टच दिया गया है।
  • नए बंपर दिए गए हैं।
  • आगे वाली ग्रिल में पट्टियों को इस तरह से फिट किया गया है कि ये 3डी वाला लूक लाती है।
  • ए4 अवांट में आरएस रियर स्पॉइलर
  • नया टर्बो ब्लू कलर
  • ऑडी स्पोर्ट 19 इंच व्हील
  • रेड ब्रेक क्लिपर्स
  • स्पोर्ट सस्पेंशन
  • एलईडी हैडलाइटें
  • पीछे वाले दरवाजे के नीचे वाले हिस्से में ऑडी बैजिंग।
  • केबिन में आरएस कार्बन का इस्तेमाल
  • 3-स्पॉक मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील और ब्लैक पार्टियल लैदर स्पोर्ट सीटें
  • एस स्पोर्ट सीटें

2019 Audi A4 Facelift Revealed And The Changes Are...

इंजन से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अभी कंपनी ने साझा नहीं की है। भारत में उपलब्ध मौजूदा ऑडी ए4 की बात करें तो इस में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन दिए गए हैं। पेट्रोल वेरिएंट में 1.4 लीटर का इंजन लगा है, जो 150 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वेरिएंट में 2.0 लीटर का इंजन लगा है, जो 190 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देता है।

इसका मुकाबला मर्सिडीज़-बेंज सी-क्लास, बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज और जगुआर एक्सई से है। अपडेट वर्जन को भारत में अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढें : परफॉर्मेंस कंपेरिजन: ऑडी ए3 Vs ए4 Vs क्यू3

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

ऑडी ए4 2015-2020 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience