ऑडी ने दिखाई नई ए1 की झलक
- 20 Views
- Write a कमेंट
ऑडी ने नई ए1 हैचबैक की तस्वीरें जारी की हैं। तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसे कुछ सप्ताह बाद बार्सिलोना में दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसे साल के आखिर तक लॉन्च किया जा सकता है।
दूसरी जनरेशन की ऑडी ए1 को फॉक्सवेगन ग्रुप के स्पेन स्थित सिएट प्लांट में तैयार किया जाएगा। चर्चाएं हैं कि यह प्लांट नई ए1 का ग्लोबल प्रोडक्शन हब बनेगा।
कयास लगाए जा रहे हैं कि 2019 ऑडी ए1 को छठवीं जनरेशन की फॉक्सवेगन पोलो वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। इसी प्लेटफार्म पर दूसरी की फॉक्सवेगन वेंटो, टी-क्रॉस और स्कोडा विज़न एक्स बेस एसयूवी को भी तैयार किया जा रहा है।
चर्चाएं हैं कि प्लेटफार्म के अलावा इस में काफी सारे पार्ट्स और इंजन भी छठवीं जनरेशन की पोलो वाला दिया जा सकता है। ऑडी के अनुसार नई ए1 में 12.3 इंच का एनवीडिया वाला फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (ऑडी वर्चुअल कॉकपिट) और एमएमआई टच इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलेगा।
यह भी पढें : कैमरे में कैद हुई नई ऑडी ए1
0 out ऑफ 0 found this helpful