• English
  • Login / Register

मर्सिडीज़-बेंज सी-क्लास फेसलिफ्ट Vs बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज Vs ऑडी ए4 Vs जगुआर एक्सई

संशोधित: सितंबर 24, 2018 03:38 pm | dhruv attri | मर्सिडीज न्यू सी-क्लास 1997-2022

  • 24 Views
  • Write a कमेंट

2018 Mercedes-Benz C-Class Facelift vs BMW 3 Series vs Audi A4 vs Jaguar XE: Spec Comparison

मर्सिडीज़-बेंज ने हाल ही में सी-क्लास का फेसलिफ्ट अवतार लॉन्च किया है। इसकी कीमत 40 लाख रूपए से शुरू होती है जो 48.5 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज, ऑडी ए4 और जगुआर एक्सई से है। यहां हमने कई मोर्चों पर मर्सिडीज़ सी-क्लास फेसलिफ्ट की तुलना मुकाबले में मौजूद कारों से की है, तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे जानेंगे यहां...

2018 Mercedes-Benz C-Class

कद-काठी

  मर्सिडीज़ सी-क्लास फेसलिफ्ट बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज ऑडी ए4 जगुआर एक्सई
लंबाई 4686 एमएम 4633 एमएम 4726 एमएम 4795 एमएम
चौड़ाई 1810 एमएम 1811 एमएम 1842 एमएम 1850 एमएम
ऊंचाई 1442 एमएम 1429 एमएम 1427 एमएम 1416 एमएम
व्हीलबेस 2840 एमएम 2810 एमएम 2820 एमएम 2835 एमएम

जगुआर एक्सई सबसे लंबी और सबसे चौड़ी कार है। ऊंचाई और व्हीलबेस के मामले में मर्सिडीज़-बेंज सी-क्लास फेसलिफ्ट सबसे आगे है।

2018 Mercedes-Benz C-Class

इंजन और परफॉर्मेंस

मर्सिडीज़-बेंज सी-क्लास फेसलिफ्ट केवल डीज़ल इंजन में उपलब्ध है। इसलिए हमने डीज़ल इंजन कारों की तुलना की है।

  मर्सिडीज़ सी-क्लास फेसलिफ्ट बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज ऑडी ए4 जगुआर एक्सई
इंजन क्षमता 2.0 लीटर 4-सिलेंडर 2.0 लीटर, 4-सिलेंडर 2.0 लीटर 4-सिलेंडर 2.0 लीटर 4-सिलेंडर
पावर 194 पीएस/245 पीएस 190 पीएस 190 पीएस 180 पीएस
टॉर्क 400 एनएम/500 एनएम 400 एनएम 400 एनएम 430 एनएम
गियरबॉक्स 9-स्पीड जीट्रॉनिक 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक 7-स्पीड एस ट्रॉनिक 8-स्पीड ऑटो
0 से 100 किमी प्रति घंटा 6.9 सेकंड/5.9 सेकंड 7.2 सेकंड 7.7 सेकंड 7.8 सेकंड

मर्सिडीज़-बेंज सी-क्लास फेसलिफ्ट सेगमेंट में सबसे पावरफुल कार है। इसके पावरफुल वर्जन में 245 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क मिलता है। फुर्ती के मामले में भी सी-क्लास फेसलिफ्ट ने बाजी मारी है। 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पाने में सी-क्लास फेसलिफ्ट को 5.9 सेकंड का समय लगता है, वहीं बाकी कारों को यह रफ्तार पाने में 7 सेकंड से ज्यादा का समय लगता है।

कीमत (डीज़ल)

सी-क्लास फेसलिफ्ट बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज ऑडी ए4 जगुआर एक्सई
40 लाख से 48.5 लाख रूपए 39.8 लाख से 45.3 लाख रूपए 43.37 लाख से 46.94 लाख रूपए 40.47 लाख से 46.99 लाख रूपए

Audi A4

फीचर

स्टैंडर्ड फीचर

  • सेफ्टी: सभी कारों की स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर लिस्ट करीब-करीब एक जैसी है। इन में चार या चार से ज्यादा एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ट्रेक्शन कंट्रोल, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट, रिवर्स कैमरा और क्रूज़ कंट्रोल शामिल है। सी-क्लास में ब्रेक लाइट और हाई बीम असिस्ट जैसे कुछ अतिरिक्त फीचर भी दिए गए हैं जो इसे मुकाबले में आगे रखते हैं। इस में रन-फ्लेट टायर का अभाव है, यह फीचर 3-सीरीज में दिया गया है।

2018 Mercedes-Benz C-Class

  • कंफर्ट: सभी कारों को एलईडी हैडलैंप्स, मल्टी-वे इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल सीटें, 2 और 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, लैदर अपहोल्स्ट्री, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन और रेन-सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

यह भी पढें : मर्सिडीज़-बेंज सी-क्लास फेसलिफ्ट लॉन्च, कीमत 40 लाख रूपए

was this article helpful ?

मर्सिडीज न्यू सी-क्लास 1997-2022 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
H
hu77 f
Jul 6, 2019, 5:16:25 PM

Great review, I prefer Mercedes more. Regards, RichEndTech

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग कन्वर्टेबल कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience