नई मारूति स्विफ्ट ने पार किया 40,000 बुकिंग का आंकड़ा
प्रकाशित: फरवरी 12, 2018 04:42 pm । dhruv attri । मारुति स्विफ्ट 2018
- 19 Views
- Write a कमेंट
मारूति सुज़ुकी की नई स्विफ्ट हैचबैक ने 40,000 बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है। मारूति स्विफ्ट ने यह आंकड़ा महज एक महीने में हासिल किया है। नई स्विफ्ट को हाल ही में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 4.99 लाख रूपए से शुरू होती है जो 8.29 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। इसका मुकाबला फोर्ड फीगो और हुंडई ग्रैंड आई10 से है।
डीलरशिप से मिली जानकारी के अनुसार नई स्विफ्ट के वीएक्सआई पेट्रोल वेरिएंट की मांग सबसे ज्यादा है। नई स्विफ्ट को पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों में उतारा गया है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर का इंजन लगा है, जो 83 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वेरिएंट में 1.3 लीटर का इंजन लगा है, जो 75 पीएस की पावर और 190 एनएम का टॉर्क देता है। दोनों इंजनों के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है। पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 22 किमी प्रति लीटर और डीज़ल वेरिएंट का माइलेज 28.4 किमी प्रति लीटर है।
नई स्विफ्ट को सुज़ुकी के हियरटेक प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, इसी प्लेटफार्म पर मारूति बलेनो, इग्निस और डिजायर भी बनी है। नई स्विफ्ट में पैसेंजर सुरक्षा को काफी पुख्ता किया गया है। इसके सभी वेरिएंट में ड्यूल एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), ईबीडी, ब्रेक असिस्ट और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
यह भी पढें : आई क्रिएट किट से नई मारूति स्विफ्ट को दीजिए नया अंदाज, कीमत 20,257 रूपए