लॉन्च के वक्त मारूति सियाज़ फेसलिफ्ट में नहीं मिलेगा डीज़ ल इंजन
संशोधित: जुलाई 23, 2018 03:19 pm | jagdev | मारुति सियाज़ 2020
- 17 Views
- Write a कमेंट
मारूति सुज़ुकी इन दिनों सियाज़ के फेसलिफ्ट अवतार पर काम कर रही है। भारत में इसे 6 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। जानकारी मिली है कि लॉन्चिंग के वक्त फेसलिफ्ट सियाज़ केवल पेट्रोल इंजन में आएगी। लॉन्च के वक्त इस में डीज़ल इंजन का विकल्प नहीं मिलेगा।
फेसलिफ्ट सियाज़ में नया के15बी 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, सुज़ुकी की माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। भारत में माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस यह पहली पेट्रोल कार होगी। इसकी पावर 105 पीएस और टॉर्क 138 एनएम होगा। नेक्सा डीलरशिप पर यह 10 अगस्त 2018 से पहुंचना शुरू हो जाएगी।
कयास लगाए जा रहे हैं कि फेसलिफ्ट सियाज़ में डीज़ल इंजन का विकल्प दिवाली के आसपास शामिल किया जा सकता है। फेसलिफ्ट सियाज़ में मौजूदा मॉडल वाला 1.3 लीटर डीडीआई200 डीज़ल इंजन मिलेगा। यह इंजन भी माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस है। इस में केवल मैनुअल गियरबॉक्स लगा है।
यह भी पढें : मारूति लाएगी ऑल्टो 800 का नया वेरिएंट