जानिये कब लॉन्च होगी मारूति अर्टिगा सीएनजी
संशोधित: नवंबर 22, 2018 06:22 pm | dhruv attri
- Write a कमेंट
मारुति की नई अर्टिगा एमपीवी भारत में लॉन्च हो चुकी है। यह चार वेरिएंट एल, वी, जेड और जेड प्लस में उपलब्ध है। इसकी कीमत 7.44 लाख रूपए से शुरू होती है जो 10.90 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। 2018 अर्टिगा का सीएनजी अवतार कंपनी ने अभी लॉन्च नहीं किया है। मारुति के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इसे 2019 तक लॉन्च किया जाएगा। 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी का विकल्प आएगा।
नई अर्टिगा में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन का विकल्प रखा गया है। पेट्रोल वेरिएंट में नया 1.5 लीटर इंजन, माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है। यही इंजन फेसलिफ्ट सियाज़ में भी लगा है। इसकी पावर 105 पीएस और टॉर्क 138 एनएम है। डीज़ल वेरिएंट में पुराने मॉडल वाला 1.3 लीटर इंजन, माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है। इसकी पावर 90 पीएस और टॉर्क 200 एनएम है।
दोनों इंजनों के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। वहीं पेट्रोल इंजन के साथ 4-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स का विकल्प भी रखा गया है। नई अर्टिगा के पेट्रोल एमटी का माइलेज 19.34 किमी प्रति लीटर, पेट्रोल एटी का माइलेज 18.69 किमी प्रति लीटर और डीज़ल एमटी का माइलेज 25.47 किमी प्रति लीटर है।
पुरानी अर्टिगा को कंपनी ने पेट्रोल-सीएनजी कॉम्बिनेशन के साथ बेचा था। खरीदारों ने इसे बेहद पसंद भी किया। इसे इंटेलीजेंट गैस पोर्ट इंजेक्शन (आई.जी.पी.आई.) ड्यूल इंजन-कंट्रोल यूनिट द्वारा संचालित किया जाता था। इसका उपयोग मारुति की अन्य कारों में भी होता है, जिन में वैगन-आर, ईको और ऑल्टो शामिल है। अब कंपनी की योजना जल्द ही नई अर्टिगा में सीएनजी का विकल्प देने की है।
देश में जल्द ही कॉरपोरेट एवरेज फ्यूल एफिशिएंसी (सीएएफई) नियम लागू होने वाले हैं। सीएनजी कार होने से ओवरऑल उत्सर्जन में कमी आएगी। हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही दूसरी कार कंपनियां भी अपनी कारों के सीएनजी वेरिएंट लाएगी।
यह भी पढे :
- नई मारूति अर्टिगा लॉन्च, कीमत 7.44 लाख रूपए
- नई अर्टिगा के किस वेरिएंट में मिलेगा कौन सा फीचर, जानिये यहां
- नई मारूति अर्टिगा Vs महिन्द्रा मराज़ो vs टोयोटा इनोवा क्रिस्टा Vs रेनो लॉजी Vs होंडा बीआर-वी