पहली बार कैमरे में कैद हुई महिन्द्रा एक्सयूवी500 फेसलिफ्ट
प्रकाशित: नवंबर 13, 2017 12:21 pm । raunak । महिंद्रा एक्सयूवी500
- 15 Views
- Write a कमेंट
महिन्द्रा इन दिनों एक्सयूवी500 के फेसलिफ्ट अवतार पर काम कर रही है, हाल ही में इस एसयूवी को पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसका मुकाबला जीप कंपास और टाटा हैक्सा से होगा। फेसलिफ्ट महिन्द्रा एक्सयूवी500 को 2018 में उतारा जाएगा।
हाइलाइटर
- फेसलिफ्ट एक्सयूवी500 में अपडेट 2.2 लीटर एम-हॉक डीज़ल इंजन मिलेगा, इसकी पावर 170 पीएस और टॉर्क 360 एनएम होगा।
- डिजायन में कुछ नए बदलाव नज़र आएंगे।
- फेसलिफ्ट एक्सयूवी500 को इंडियन ऑटो एक्सपो-2018 में पेश किया जा सकता है।
कयास लगाए जा रहे हैं कि 2018 एक्सयूवी500 में 2.2 लीटर का एम-हॉक डीज़ल इंजन, नई पावर ट्यूनिंग के साथ आएगा। डीज़ल इंजन को पहले से ज्यादा पावरफुल बनाने के लिए पीछे दो कारण है, पहला ये है कि स्कॉर्पियो फेसलिफ्ट में पावरफुल इंजन मिलने की संभावना है। दूसरा कारण ये है कि मुकाबले में मौजूद टाटा हैक्सा और जीप कंपास में पावरफुल इंजन लगा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि फेसलिफ्ट एक्सयूवी500 में 170 पीएस की पावर और 360 एनएम का टॉर्क मिलेगा। जानकारी मिली है कि कंपनी इस में नया पेट्रोल इंजन भी दे सकती है।
इमेज़ सोर्स : टीम-बीएचपी