Login or Register for best CarDekho experience
Login

9 से 14 फरवरी तक आयोजित होगा इंडियन ऑटो एक्सपो-2018

प्रकाशित: मार्च 27, 2017 03:06 pm । akas

भारत में कार फैंस के लिए इंडियन ऑटो एक्सपो काफी मायने रखता है, यह ऑटो इवेंट हर दो साल में एक बार आयोजित होता है। पिछला ऑटो एक्सपो साल 2016 में हुआ था, अब अगला ऑटो एक्सपो साल 2018 में आयोजित होगा। ऑटो एक्सपो की आधिकारिक वेबसाइट पर इस इवेंट की तारीखें जारी कर दी गई हैं। इंडियन ऑटो एक्सपो-2018, ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 9 फरवरी से 14 फरवरी 2018 तक आयोजित होगा। ऑटो पार्ट्स और कंपोनेंट की प्रदर्शनी नई दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में 8 फरवरी से 11 फरवरी 2018 तक आयोजित होगी।

ऑटो एक्सपो का आयोजन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्र्स (एसआईएएम), भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चर्र्स एसोसिएशन (एसीएमए) मिलकर करती है। ऑटो एक्सपो-2016 में 65 कंपनियों ने हिस्सा लिया था और 108 नई गाड़ियां पेश की गई थीं। इस दौरान छह लाख से ज्यादा विजिटर्स आए और 500 से ज्यादा कारें और टू-व्हीलरों को देखा। कमर्शियल व्हीकल और थ्री-व्हीलर्स को भी इस इवेंट में रखा गया था।

बात करें इंडियन ऑटो एक्सपो-2018 की तो इस में टाटा की टू-डोर स्पोर्ट्स कार टैमो रेसमो का प्रोडक्शन वर्जन और 2018 मारूति सुज़ुकी स्विफ्ट समेत कई चर्चित कारें पेश होंगी। संभावना है कि इस इवेंट की टिकटें बुकमाईशो पर नवंबर 2017 से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी, टिकट की कीमतें क्या होंगी इसकी जानकारी फिलाहल नहीं मिली है।

a
द्वारा प्रकाशित

akas

  • 13 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
Rs.43.81 - 54.65 लाख*
Rs.9.98 - 17.90 लाख*
इलेक्ट्रिक
Rs.6.99 - 9.40 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत