क्या मिलेगा निसान की नई माइक्रा में, जानिये यहां

संशोधित: सितंबर 26, 2016 03:49 pm | raunak | निसान माइक्रा

  • 11 Views
  • Write a कमेंट

निसान जल्द ही माइक्रा हैचबैक का नया अवतार लाने वाली है। इसे अक्टूबर में होने वाले पेरिस मोटर शो के दौरान दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। संभावना है अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसे साल 2017 में लॉन्च किया जाएगा। स्वाय कॉन्सेप्ट पर बनी नई माइक्रा पहले की तुलना में ज्यादा शार्प और आकर्षक है। इसके डिजायन, फीचर्स और इंजन से जुड़ी जानकारी के लिए बढ़ते हैं आगे...

डिजायन

डिजायन के मामले में यह मौजूदा मॉडल से एकदम अलग है। यह जिनेवा मोटर शो-2015 में दिखाए गए स्वाय कॉन्सेप्ट पर बनी है। उम्मीद है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार के अलावा खासकर भारत में भी यह माइक्रा की घटती बिक्री को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएगी।

कुछ समय पहले कंपनी ने इसका टीज़र वीडियो और टीज़र इमेज़ जारी की थी। इस में कार के अगले और पिछले हिस्से को दिखाया गया था। टीज़र के मुताबिक नई माइक्रा में स्वैप्ट-बैक प्रोजेक्टर हैडलैंप्स के साथ डे टाइम रनिंग लाइटें मिलेंगी। आगे की तरफ निसान की पारंपरिक ‘वी-मोशन’ ग्रिल भी दी गई है । पीछे से यह काफी चौड़ी है। यहां रेप-राउंट टेल लैंप्स और स्पॉइलर मिलेगा।

केबिन

संभावना है कि नई माइक्रा का डैशबोर्ड निसान की जल्द आने वाले कॉम्पैक्ट एसयूवी किक जैसा होगा। किक एसयूवी को भी स्वाय कॉन्सेप्ट पर तैयार किया गया है। संभावना है कि नई माइक्रा में कई फीचर भी किक एसयूवी से लिए जाएंगे। इसमें डिजिटल एनालॉग, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंफोटेंमेंट सिस्टम और नया फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील जैसे कई फीचर मिलेंगे।

प्लेटफार्म और इंजन

नई माइक्रा कद-काठी के मामले में पहले से ज्यादा बड़ी होगी। संभावना है कि अंतराष्ट्रीय बाजार में नई माइक्रा को 3 और 4 सिलेंडर वाले टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5 लीटर डीसीआई डीज़ल इंजन में उतारा जाएगा।

नई माइक्रा साल 2017 की शुरूआत में यूरोपीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। भारत में इसकी लॉन्चिंग कब होगी, इसके बारे में स्थिति अभी साफ नहीं है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

निसान माइक्रा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience