तस्वीरों में देखें कैसी है निसान की नई माइक्रा हैचबैक
संशोधित: सितंबर 30, 2016 03:38 pm | nabeel | निसान माइक्रा
- 16 Views
- Write a कमेंट
निसान ने पेरिस मोटर शो के दौरान पांचवी जनरेशन की माइक्रा हैचबैक से पर्दा उठा दिया है। डिजायन के मामले में यह मौजूदा वर्जन से एकदम अलग है। इसे नई डिजायन थीम पर तैयार किया गया है। देखने में यह काफी आक्रामक और बोल्ड लगती है। इसके आगे की तरफ निसान की पारंपरिक ‘वी-मोशन ग्रिल लगी है। कार के चारों ओर कर्व लाइनें दी गई हैं। रूफ फ्लोटिंग स्टाइल में है। पीछे की तरफ बूमरेंग शेप की लाइटें दी गई हैं। नई माइक्रा की लम्बाई और चौड़ाई को थोड़ा बढ़ाया गया है। लिहाजा इसमें पहले के मुकाबले ज्यादा जगह मिलेगी और यह देखने में भी पहले से ज्यादा बड़ी लगेगी। ब्रेकिंग को बेहतर बनाने के लिए इसमें निसान की इंटेलिजेंट मोबिलिटी सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। यूरोप में नई माइक्रा हैचबैक की बिक्री अगले साल मार्च से शुरू होगी। भारत में इसकी लॉन्चिंग कब होगी, इसके बारे में अभी स्थिति साफ नहीं है।
इमेज़ गैलरी : करीब से जानें निसान की नई माइक्रा हैचबैक को