एनएआईएएस-2016 में दिखेगी मर्सिडीज़-बेंज की ई-क्लास
प्रकाशित: जनवरी 13, 2016 03:41 pm । manish । मर्सिडीज ई-क्लास 2017-2021
- 13 Views
- Write a कमेंट
जर्मन लग्ज़री कार कंपनी मर्सिडीज-बेंज की नई 2017 ई-क्लास सेडान का डेब्यू इसी साल आयोजित होने वाले नोर्थ अमेरिकन इंटरनेशनल आॅटो शो (एनएआईएएस) में किया जाएगा। इस कार को साल के मध्य तक यूएस और सर्दियों तक यूके में लाॅन्च किया जाएगा। भारत की बात करें तो ई-क्लास को साल 2016 के कुछ समय बाद उतारा जाएगा। कंपनी की ओर से अभी तक इस सेडान की कीमतों के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।
नई ई-क्लास को मर्सिडीज-बेंज की डिजायन के आधार पर ही बनाया गया है। यह डिजायन स्टाइल पहले ही एस-क्लास और सी-क्लास में देखी जा चुकी है। अपने मौजूदा माॅडल की तुलना में ई-क्लास 1.7 इंच लंबी है। आॅवरआॅल इस सेडान की कुल लंबाई 193.8 इंच है। 2017 मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास में व्हीलबेस को भी बढ़ाया दिया गया है। नई ई-क्लास का व्हीलबेस 115.7 इंच का होगा।
2017 ई-क्लास के केबिन की बात करें तो इसके अधिकांश फीचर्स कंपनी के रेगुलर माॅडल की तरह ही एि जाएंगे। इस सेडान में 12.3-इंच एलसीडी स्क्रीन की जोड़ी मौजूद है जो इस्ट्रमेंट क्लस्टर व इंफोटेन्मेंट फीचर्स की तरह काम करेगी। स्टेयरिंग व्हील पर मौजूद टचपेड से आप अपने स्मार्टफोन को कंट्रोल कर सकते हैं। साउंड सिस्टम में 23 बर्मस्टर 3डी साउंड स्पीकर दिए गए हैं।
भारत में आने वाली ई-क्लास में सी-क्लास की तरह ही पेट्रोल इंजन आॅप्शन दिया जाएगा। इसमें दिया 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन 184 पीएस पावर और 300 एनएम टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं इसके डीज़ल वेरिएंट में 2.0-लीटर इंजन दिया जाएगा। यह मशीन 194 पीएस पावर के साथ 400 एनएम टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।
वैसे तो भारत में ई-क्लास का सीधा मुकाबला बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज़ और आॅडी ए-6 से होगा। लेकिन पावर स्पेसिफिकेशन में ई-क्लास थोड़ी कमतर नज़र आती है।
यह भी पढ़ें