पेरिस मोटर शो में नज र आएगी जीप की नई ग्रैंड चेरोकी
प्रकाशित: सितंबर 29, 2016 12:10 pm । raunak । जीप ग्रैंड चेरोकी 2016-2020
- 19 Views
- Write a कमेंट
पेरिस मोटर शो शुरू होने से पहले ही अमेरिकन एसयूवी मेकर जीप ने नई ग्रैंड चेरोकी सम्मिट और एसआरटी से पर्दा हटा दिया है। क्या खास होगा नई चेरोकी सम्मिट और एसआरटी में जानने के लिए बढ़ते हैं आगे...
शुरूआत करते हैं डिजायन से... डिजायन के मामले में नई ग्रैंड चेरोकी सम्मिट काफी हद तक मौजूदा वर्जन जैसी है। हालांकि इसके अगले हिस्से में कुछ बदलाव किए गए हैं। यहां नए बम्पर के साथ एलईडी फॉगलैंप्स दिए गए हैं। हैडलैंप्स जीप की सिग्नेचर सेवन-स्लॉट ग्रिल से जुड़े हुए हैं। साइड में 5-स्पोक डिजायन वाले 20 इंच के नए अलॉय व्हील दिए गए हैं।
केबिन की बात करें तो नई ग्रैंड चेरोकी सम्मिट का इंटीरियर पहले की तुलना में ज्यादा लग्ज़री होगा। केबिन में लगुना लैदर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें दो नए कलर इंडिगो और स्की ग्रे का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। इसके डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल और डोर पैनल पर नप्पा लैदर का इस्तेमाल किया गया है। सीटों पर भी लगुना लैदर देखने को मिलेगी।
ऐसा ही मामला नई ग्रैंड चेरोकी एसआरटी के साथ भी है। इसके अगले हिस्से में भी कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। अहम बदलाव इसके एयर इनटेक, फॉग लैंप्स और ग्रिल में नजर आएगा। चेरोकी एसआरटी में 6.4 लीटर का वी-8 इंजन लगा है।
भारत में नई ग्रैंड सम्मिट और एसआरटी को उतारा जाएगा या नहीं, इस बारे में स्थिति अभी साफ नहीं। उम्मीद है यहां इन्हें 2018-19 में उतारा जा सकता है।