16 मार्च को लॉन्च होगी नई मिनी कूपर
प्रकाशित: फरवरी 19, 2016 06:10 pm । konark
- 17 Views
- Write a कमेंट
मिनी कूपर जल्द ही भारत में अपनी नई पेशकश को उतारने वाली है। 2016 मिनी कूपर कन्वर्टेबल को 16 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। 2016 मिनी कूपर कन्वर्टेबल की कीमतों की बात करें तो इसके दाम 35 लाख रूपए के आस-पास हो सकते हैं। इस प्रीमियम लग्जरी हैचबैक कार का मुकाबला फॉक्सवेगन की बीटल, अबार्थ 595, बीएमडब्ल्यू 1-सीरीज़ और मर्सिडीज़ की ए-क्लास से होगा।
2016 मिनी कूपर कन्वर्टेबल में सॉफ्ट टॉप फैब्रिक रूफ (छत) दी गई है। जो इलेक्ट्रॉनिक मोटर्स से ऑपरेट होती है। इसे फोल्ड होने में 18 सेकंड का वक्त लगता है। 2016 मिनी कूपर कन्वर्टेबल को नए यूकेएल प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसे सीधे इंपोर्ट (सीबीयू) कर भारत में बेचा जाएगा। बीएमडब्ल्यू इंडिया के प्रेसिडेंट फिलिप वॉन शैऱ ने ऑटो एक्सपो में 2016 कन्वर्टेबल और क्लबमैन-2016 के भारत में लॉन्च की घोषणा की थी।
2016 मिनी कूपर कन्वर्टेबल अपने मौजूदा मॉडल से बड़ी है। यह पहले के मुकाबले 98एमएम लंबी, 44 चौड़ी और 7एमएम ऊंची है। इसका व्हीलबेस भी पहले 28एमएम ज्यादा है। इस वजह से कार के केबिन और बूट में पहले से ज्यादा जगह मिलेगी।
इस प्रीमियम लग्जरी हैचबैक में 1.5 लीटर का तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है। यह इंजन 133.9बीएचपी की ताकत देता है। वहीं डीज़ल वर्जन में 1.5 लीटर का 3 सिलेंडर इंजन है जो 115.9बीएचपी की पावर देगा।
यह भी पढ़ें : 23 फरवरी को लाॅन्च होगी स्कोडा सुपर्ब