Login or Register for best CarDekho experience
Login

2016 मिनी कूपर कन्वर्टिबल हुई लॉन्च, कीमत 34.9 लाख रूपए

संशोधित: मार्च 17, 2016 11:57 am | saad | मिनी कूपर कन्वर्टिबल

जर्मन कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने मिनी कनवर्टिबल का नया एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। बुधवार रात लॉन्च हुई नई मिनी की कीमत 34.90 लाख रुपए है। मिनी कन्वर्टिबल कंपनी की लोकप्रिय कार कूपर एस का टॉपलेस वर्जन है। इसे सीधे इंपोर्ट कर यहां लाया जाएगा। परफॉर्मेंस-लग्जरी हैचबैक में इसका मुकाबला फॉक्सवेगन की नई बीटल और मर्सिडीज़ बेंज़ ए-क्लास से होगा।

2016 मिनी कूपर कन्वर्टिबल को नए यूकेएल प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। नई मिनी की लंबाई 3,821 एमएम, चौड़ाई 1,727 एमएम और ऊंचाई 1,415 है। इसके व्हीलबेस को 28 एमएम बढ़ाया गया है। इस मॉडल की सबसे बड़ी खासियत सॉफ्ट टॉप रूफ है, जिसे इलेक्ट्रॉनिकली कंट्रोल किया जा सकता है। इसे खुलने और बंद होने में महज 18 सेकंड का वक्त लगता है। हालांकि इस दौरान स्पीड 30 किलोमीटर प्रति घंटा होनी चाहिये। इसमें सुरक्षा के लिए रोल-ओवर प्रोटेक्शन सिस्टम दिया गया है। यह किसी पिंजरे की तरह काम करता है। एक्सीडेंट के दौरान कार के पलटने पर यह एक्टिवेट हो जाता है और कार को कवर कर लेता है।

Mini Cooper

इस तीन डोर वाली कन्वर्टिबल हैचबैक को परंपरागत मिनी कूपर वाला डिजायन ही दिया गया है। कार में गोल आकार के सिग्नेचर हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लैंप्स के साथ दिए गए हैं। ग्रिल पर क्रोम लाइनिंग दी गई है, स्पोर्टी अलॉय व्हील के साथ ही पीछे की तरफ क्रोम फिनिशिंग वाले टेललैंप्स मौजूद हैं। इंटीरियर की बात करें तो केबिन में फैब्रिक और लैदर का कॉम्बिनेशन दिया गया है। इसमें 6.5 इंच का इंफोटेंमेंट और रिवर्स पार्किंग सिस्टम दिया गया है। इसमें 8.8 इंच की स्क्रीन वाले इंफोटेंमेंट सिस्टम का भी विकल्प मौजूद है। इनके अलावा एलईडी इंटीरियर थीम और एम्बियंट लाइटिंग भी दी गई है। इसमें मिनी हैड-अप डिस्प्ले, हारमन-कार्डन का म्यूजिक सिस्टम, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ एलईडी हैडलाइट भी मिलेंगी।

मिनी कन्वर्टिबल में 2.0 लीटर का 4-सिलिंडर वाला ट्विन पावर टर्बो इंजन लगा है, जो 192 बीएचपी की ताकत और 280एनएम का टॉर्क देता है। इस इंजन को 6-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। इस कार को 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 6.8 सेकंड का वक्त लगता है। इसकी टॉप स्पीड 235 किमी/घंटा है। नई मिनी में ड्राइविंग मोड भी दिए गए हैं। जिनको ड्राइवर अपने मन मुताबिक चुन सकता है।

यह भी पढ़ें : चीन में दिखी मिनी कंट्रीमैन की झलक, भारत में भी आनी है यह कार

s
द्वारा प्रकाशित

saad

  • 15 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मिनी कूपर कन्वर्टिबल पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगकन्वर्टेबल कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत