2016 फोर्ड एंडेवर : जानिए, इंजन, फीचर्स और वेरिएंट के बारे में
संशोधित: जनवरी 21, 2016 03:55 pm | konark | फोर्ड एंडेवर 2015-2020
- 17 Views
- Write a कमेंट
फोर्ड इंडिया ने अपनी पॉपुलर एसयूवी एंडेवर का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरूआती कीमत 23.63 लाख रूपए (एक्स-शोरूम,दिल्ली) रखी गई है। एंडेवर उन चुनिंदा कारों में से एक है, जिसके साथ फोर्ड ने भारतीय बाजार में कदम रखा था। यह कार आज भी ब्रैंड वैल्यू और बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। यहां हम लाए हैं नई एंडेवर के फीचर्स, इंजन और वेरिएंट से जुड़ी प्रमुख जानकारी। तो जानने के लिए बढ़ते हैं आगे...
इंजन, पावर और परफॉर्मेंस
नई एंडेवर को दो डीज़ल इंजन विकल्पों में मौजूद है। पहला 2.2 लीटर का 4-सिलेंडर इंजन है, जो 160 पीएस की पावर और 385 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स दिया गया है। दूसरा 3.2लीटर, 5-सिलेन्डर डीज़ल इंजन है, जो 200पीएस की पावर व 470एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है।
ऑफ रोडिंग के दौरान बेहतर परफॉर्मेंस और कंट्रोल पाने के लिए टेरेन मैनेजमेंट सिस्टम दिया गया है। बर्फीले, कीचड़ भरे, कच्चे और पहाड़ी रास्तों में जरूरत के मुताबिक मोड सिलेक्ट किया जा सकता है।
फीचर्स
एंडेवर के दो ट्रिम हैं ट्रेंड और टाइटेनियम, इनमें सात वेरिएंट मिलेंगे। मनोरंजन के लिए सिंक-2 इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 8 इंच डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। जो ब्लूटूथ, यूएसबी व यूएस-इन कनेक्टिविटी स्पोर्ट करता है। इसमें 9 स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम भी दिया गया है। कंफर्ट के लिए आगे की सीटों को आठ तरह से एडजेस्ट किया जा सकता है। पीछे वाली सीटें भी ऐसे ही जिन्हें अपने मुताबिक एडजेस्ट किया जा सकता है। इसके साथ ही सेमी ऑटोमेटिक पैरलल पार्किंग असिस्ट फीचर और एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है।
सेफ्टी के लिए टॉप वेरिएंट टाइटेनियम में सात एयरबैग दिए गए हैं। जिनमें ड्राइवर, पैसेंजर के लिए दिए फ्रंट एयरबैग के अलावा साइड, कर्टन और नी (घुटनों को बचाने वाले) एयरबैग शामिल हैं। बेस वेरिएंट में ड्राइवर और पैसेंजर के लिए एयरबैग दिए गए हैं।
डायमेंशन
- लंबाई - 4893एमएम
- चौड़ाई - 1862एमएम
- ऊंचाई - 1837एमएम
- व्हीलबेस - 2850एमएम
- ग्राउंड क्लियरेंस - 225एमएम
वेरिएंट और कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)
वेरिएंट | कीमत |
3.2 टाइटेनियम एटी 4×4 (डीज़ल) | 28.15 लाख रूपए |
3.2 ट्रेंड एटी (ऑटोमैटिक) 4×4 (डीज़ल) | 26.54 लाख रूपए |
2.2 टाइटेनियम एटी 4×2 (डीज़ल) | 26.14 लाख रूपए |
2.2 ट्रेंड एमटी (मैनुअल) 4×4 (डीज़ल) | 25.49 लाख रूपए |
2.2 ट्रेंड एटी 4×2 (डीज़ल) | 24.39 लाख रूपए |
2.2 ट्रेंड एमटी 4×2 (डीज़ल) | 23.63 लाख रूपए |
देखें, फोर्ड एंडेवर का लाॅन्च वीडियो
फोर्ड एंडवेर का फर्स्ट ड्राइव रिव्यू देखने के लिए क्लिक करें।
यह भी पढ़ें
टोयोटा की फॉर्च्यूनर और शेवरले ट्रेलब्लेज़र को कितनी टक्कर देती है नई एंडेवर, जानिये यहां...
0 out ऑफ 0 found this helpful