फोर्ड ने लॉन्च की नई एंडेवर एसयूवी, कीमत 24.75 लाख रूपए
संशोधित: जनवरी 20, 2016 03:06 pm | arun | फोर्ड एंडेवर 2015-2020
- 21 Views
- Write a कमेंट
फोर्ड ने प्रीमियम एसयूवी एंडेवर का नया अवतार भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। नई फोर्ड एंडवेर की कीमत 24.75 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, मुम्बई) है। नई फोर्ड एंडवेर को एक नए प्लेटफार्म पर नए डिजायन के साथ तैयार किया गया है। एंडेवर कंपनी की उन चुनिंदा शुरुआती कारों में से एक है जिन्हें कंपनी भारत में लाई थी और आज भी यह एसयूवी अपनी ब्रांड वैल्यू और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है।
नई एंडवेर को दो इंजन ऑप्शन के साथ उतारा गया है। इसमें लगा 2.2-लीटर, 4 सिलेंडर इंजन 160 पीएस पावर व 385 एनएम टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें ऑटोमैटिक और मैनुअल गियरशिफ्ट का विकल्प मौजूद होगा। इसके अलावा 2.2 लीटर वाली एंडेवर में टू व्हील ड्राइव के साथ ही फोर व्हील ड्राइव का विकल्प भी मिलेगा।
वहीं 3.2-लीटर टीडीसीआई डीज़ल इंजन वाली एंडेवर 200 बीएचपी की पावर और 470 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इस मॉडल में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और फोर व्हील ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड मिलेगा।
इसे पूरी तरह से ऑफ रोडिंग कैपेबल कार बनाने के लिए 3.2-लीटर वाले टॉप वेरिएंट में टेरेन मेनेजमेंट सिस्टम दिया गया है। यह बिलकुल लैंड रोवर के टेरेन रेसपोंस सिस्टम जैसा ही है जिसमें रॉक, सैंड व स्नो मोड दिए गए हैं। यह मोड पथरीले, रेतीले, कीचड़ और बर्फीले रास्तों से निकलने में मददगार साबित होंगे, साथ ही कार पर बेहतर कंट्रोल मिलेगा। यह फीचर्स इस सेगमेंट में पहली बार दिया जा रहा है। इसके अलावा, 10 स्पीकर वाला 8-इंच का इंफोटेन्मेंट सिस्टम, पैनारोमिक सनरूफ तथा एक्टिव नॉयज़ कैन्सिलेशन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
नई एंडेवर सनसेट रेड, डायमंड व्हाइट, गोल्डन ब्रॉन्ज, मूनडस्ट सिल्वर, पैंथर ब्लैक और स्मोक ग्रे सहित 6 रंगों में उपलब्ध होगी। भारतीय बाजार में इस एसयूवी का मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, फेसलिफ्ट पजेरो स्पोर्ट और नई शेवरले ट्रेलब्लेजर से होगा।
फोर्ड एंडेवर का फर्स्ट ड्राइव वीडियो देखने के लिए क्लिक करें।
यह भी पढ़ें: