• English
  • Login / Register

टाटा सफारी की 10 हजारवी यूनिट पुणे प्लांट से डीलरशिप के लिए हुई रवाना

संशोधित: जुलाई 27, 2021 04:37 pm | भानु | टाटा सफारी 2021-2023

  • 3.3K Views
  • Write a कमेंट

10,000th Tata Safari Rolls Out Of Pune Facility

  • फरवरी 2021 में लॉन्च की गई थी नई टाटा सफारी
  • 6 और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध है ये कार
  • 2.0 लीटर डीजल इंजन में है उपलब्ध है जिसके साथ दिया गया है मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स
  • 14.99 लाख रुपये से लेकर 21.81 लाख रुपये एक्सशोरूम है इसकी प्राइस

फरवरी 2021 में टाटा मोटर्स ने थर्ड जनरेशन सफारी एसयूवी को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इसकी 10 हजारवी यूनिट को पुणे स्थित प्लांट से डीलरशिप के लिए रवाना किया है। 5 महीने में ही टाटा मोटर्स की इस एसयूवी की इतनी यूनिट बिक चुकी है। इस तरह से इस कार का मार्केट शेयर 25 प्रतिशत हो गया है। 

इस एसयूवी को ग्राहकों द्वारा पसंद किए जाने की एक बड़ी वजह इसकी लंबाई और उंचा स्टांस है। वहीं इसमें एक एक्सट्रा थर्ड रो भी दी गई है। इसकी सबसे बड़ी यूएसपी में से एक सेकंड रो पर कैप्टन सीट्स भी है जो इसके 6 सीटर वर्जन में दी गई है। टाटा ने सफारी का एडवेंचर एडिशन भी लॉन्च किया है जो इसका एक ज्यादा दमदार अवतार है। 

इसमें हैरियर वाला 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है।  हालांकि पिछले मॉडल के मुकाबले इसमें ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम नहीं दिया गया है। 


 इस 7 सीटर कार की प्राइस 14.99 लाख रुपए से लेकर 21.81 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी गई है। इस कार का मुकाबला एमजी हेक्टर प्लस, महिंद्रा एक्सयूवी 500 और एमजी हेक्टर प्लस से है।वहीं ये कार अपकमिंग महिंद्रा एक्सयूवी700 को भी टक्कर देगी।

was this article helpful ?

टाटा सफारी 2021-2023 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on टाटा सफारी 2021-2023

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience