• English
  • Login / Register

स्कोडा कायलाक फर्स्ट ड्राइव रिव्यू

Published On फरवरी 26, 2025 By भानु for स्कोडा कायलाक

  • 40.2K Views
  • Write a comment

स्कोडा की नई कायलाक कंपनी की सबसे छोटी और सबसे अफोर्डेबल एसयूवी है। इस एसयूवी को कुशाक वाले प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया गया है और इसमें काफी सारे फीचर्स कुशाक से ही लिए गए हैं। सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में इस कार का मुकाबला टाटा नेक्सन,हुंडई वेन्यू,किआ सोनेट,किआ सायरोस,महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ,मारुति सुजुकी ​ब्रेजा से रहेगा। 

इसी बजट में आप मारुति सुजुकी बलेनो/टोयोटा ग्लैंजा जैसी बड़ी हैचबैक भी ले सकते हैं या फिर होंडा अमेज और मारुति सुजुकी डिजायर जैसी छोटी सेडान कार भी ले सकते हैं। इसके अलावा इसी बजट में आप हुुंडई क्रेटा/किआ सेल्टोस जैसी बड़ी एसयूवी भी ले सकते हैं।

डिजाइन

Skoda Kylaq Front

किसी व्हीकल की ओवरऑल लंबाई 4 मीटर में ही समेट देना काफी अजीब सा नियम है जो कि केवल भारत में मौजूद है। इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि ग्लोबल मैन्यूफैक्चरर्स इस नियम से काफी हैरान रहते हैं और उन्हें इससे काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है। हालांकि,कायलाक के साथ स्कोडा को ज्यादा परेशानी नहीं आई है। ये कार कुशाक वाले ही प्लेटफॉर्म पर बनी है जिसका व्हीलबेस 85 मिलीमीटर तक कम कर दिया गया है। लंबाई कम होने से कायलाक को एक अपराइट एसयूवी स्टांस मिल रहा है और इसका डिजाइन भी बॉक्सी है जो कि ट्रैंड में और लंबेद समय तक आंखों को भाता है। आपको एक बात की शिकायत जरूर रह सकती है कि ये असल से भी छोटी नजर आती है। हालांकि,फिर भी ये हैंडसम लुक वाली कार है। 

Exterior 

इसमें काफी स्ट्रॉन्ग लाइंस दी गई है और बेवजह के कट्स और क्रीज नहीं दिए गए हैं और इसके डिजाइन में मिनि​मल एप्रोच रखी गई है। इसके फ्रंट में नया डिजाइन सिग्नेचर दिया गया है जहां डेटाइम रनिंग लैंप्स हेडलैंप्स से अलग रखे गए हैं और इन्हें बंपर पर रखा गया है। चौड़ी ग्रिल,अपराइट और स्कवायर शेप के बोनट पर पावरफुल लाइंस और लगभग फ्लैट बंपर से कायलाक को दमदार लुक मिल रहा है। ये छोटी जरूर है मगर दमदार भी है। 

Skoda Kylaq Rear

साइड की बात करें तो इसकी कम लंबाई नजर आती है मगर इससे इसकी आक​र्षकता में कमी नहीं आती है। स्कोडा ने इसके टॉप वेरिएंट में 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए हैं जिससे कायलाक एक स्पोर्टी हैचबैक जैसा स्टांस मिलता है। हमें कायलाक का बेसिक डिजाइन देखकर यही लगा कि ये एक अच्छी हैचबैक है। इसमें एसयूवी जैसा फ्लेवर देने के लिए इसमें मोटी क्लैडिंग देनी चाहिए थी। 

Exterior

बैक पोर्शन की बात करें तो इसके बारे में अलग अलग लोगों की अलग अलग राय हो सकती है। अपराइट टेल सेक्शन,ब्लॉकी टेललैंप्स और ब्लैक ट्रिम पीस से आपको ये हुंडई की कोई कार जैसी लगेगी। इसमें बड़े टेललैंप्स दिए गए हैं और यदि ये बूटलिड तक जा रहे होते तो इसकी चौड़ाई अलग सी नजर आती। 

एक सब 4 मीटर कार तैयार करते हुए क्लीन डिजाइन रख पाना आसान नहीं है मगर स्कोडा ने ये चीज मैनेज करके दिखाई है। ये कार ऑलिव ग्रीन और टॉर्नेडो रेड में काफी अच्छी लगती है। वैसे ये व्हाइट,ग्रे और ब्लैक में भी अच्छी लगती है।

इंटीरियर

Skoda Kylaq Interior

कायलाक के दरवाजे काफी अच्छे से खुलते हैं और सीटों की हाइट भी न्यूट्रल रखी गई है। इसके केबिन में दाखिल होना या उससे बाहर निकलने में परेशानी नहीं आती है और बुजुर्ग भी इसमें कंफर्टेबल तरीके से आ जा सकते हैं। एकबार केबिन में बैठने के बाद आपको लगेगा कि 'मैं इसमें पहले भी बैठ चुका हूं'। 

इसका केबिन डिजाइन कुशाक से इंस्पायर्ड है मगर इसे अपना भी फ्लेवर दिया गया है। स्प्ल्टि डैशबोर्ड,फ्री स्टैंडिंग टचस्क्रीन और सिग्नेचर 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील से पहला इंप्रैशन काफी अच्छा जमता है। चाहे टॉप के आधे हिस्से में हैचबैक जैसा पैटर्न हो,क्रैशपैड के व्हाइट पोर्शन पर रफ टेक्सचर हो या फिर डिंपल्ड हेक्सागॉनल एसेंट्स हो सभी चीजों को काफी अच्छे से रखा गया है। वहीं कॉन्ट्रास्ट देने के लिए डार्क ग्रीन/ऑलिव एसेंट्स दिए गए हैं। 

Interior

मैटेरियल की क्वालिटी और फिट,फिनिश बिल्कुल कुशाक जैसी है। आप स्कोडा से ज्यादा प्रीमियम एक्सपीरियंस की उम्मीद करते हैं मगर इसका केबिन बिल्कुल चीप नहीं लगता है। इसकी कीमत को देखते हुए सीटों,डोर पैड्स और स्टीयरिंग व्हील पर इस्तेमाल किए गए लैदरेट की क्वालिटी अच्छी है। 

कंफर्टेबल ड्राइविंग पोजिशन पर आना भी आसान है। इसमें पावर एडजस्टेबल सीट्स और रीच और रेक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसकी ड्राइवर सीट से आप बोनट देख सकते हैं। इसकी फ्रंट सीटों पर अच्छी साइड बोल्स्ट्रिंग दी गई है यानी ये आपको अपनी जगह पर बनाकर रखती है। यदि आपका वजन ज्यादा है तो आपको इसकी सीटें थोड़ी संकरी लग सकती है। 

Interior

बैक पोर्शन की बात करें तो यहां 6 फुट तक के लंंबे पैसेंजर्स आगे पीछे आराम से बैठ सकते हैं। इसमें अच्छा नीरूम स्पेस दिया गया है और फुटरूम और हेडरूम भी काफी अच्छा है। कायलाक की रियर सीट अपराइट है जो कि लंबे सफर के दौरान आपको कंफर्टेबल रखती है और बैठने का अच्छा पोस्चर देती है मगर काफी लोगों को इसमें रिलेक्स रिक्लाइन एंगल की जरूरत महसूस होगी। 

कुशाक की तरह कायलाक की रियर सीट पर तीन लोग बैठ तो सकते हैं मगर हम ये चीज रेकमेंड नहीं करेंगे। इसकी सीटों की कुंटुरिंग अच्छी ​है जिससे बीच में बैठने वाला पैसेंजर उतना कंफर्टेबल महसूस नहीं करता है। ऐसे में इस कार को 4 सीटर की तरह ही इस्तेमाल किया जाए तो बेहतर रहेगा। 

स्कोडा ने प्रैक्टिकेेलिटी का भी अच्छे से ध्यान रखा है जहां इसके चारों दरवाजों पर बॉटल होल्डर्स,बड़ा ग्लवबॉक्स,फ्रंट आर्मरेस्ट और सेंटर कंसोल पर भी अच्छा स्टोरेज स्पेस दिया गया है। इसके अलावा कायलाक में डेडिकेटेड फोन होल्डर्स के साथ इस्तेमाल करने लायक सीट बैक पॉकेट्स दिए गए हैं।

बूट स्पेस

Boot Space

स्कोडा ने इसमें 446 लीटर बूट स्पेस मिलने का दावा किया है। इसमें 4 केबिन साइज ट्रॉली बैग्स आराम से रखे जा सकते हैं। ​हम इसमें आराम से 3 केबिन साइज ट्रॉली बैग्स और 4 बैगपैक्स रखउ पाए। इसमें 60:40 स्प्ल्टि फंक्शन वाली रियर सीट दी गई है जिससे आप और भी ज्यादा सामान रख सकते हैं। रियर सीटों को पूरा फोल्ड करने के बाद आपको 1265 लीटर का स्पेस मिल जाएगा। 

फीचर्स

Interior

कायलाक के टॉप वेरिएंट में लगभग वो सब फीचर्स दिए गए हैं जे कुशाक में मिलते हैं। इसकी फीचर लिस्ट इस प्रकार से है:

फीचर्स  नोट्स
6-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट साइलेंट ऑपरेशन,अच्छी रेंज और अच्छी फंक्शनिंग है इसकी
8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले महत्वपूर्ण जानकारियां मिलती है। कस्माइजेबल व्यूज भी दिए गए हैं। स्टीयरिंग व्हील पर दिए गए बटंस से भी ऑपरेट किया जा सकता है इसे। 
10.1-इंच टचस्क्रीन वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले का दिया गया है फीचर। इस्तेमाल और नेविगेट करने में एंड्रॉयड टेबलेट जैसी देता है फीलिंग। रिस्पॉन्स टाइम काफी फुर्तिला और यूजर इंटरफेस भी फ्रैंडली है इसका। 
6-स्पीकर साउंड सिस्टम फ्लैट है इसका साउंड। ज्यादा वॉल्यूम पर फटने लगता है। अपग्रेड करना चाहिए इसे। 
टच क्लाइमेट कंट्रोल इंटरफेस इस्तेमाल करने में आसान। फैन और टेंपरेचर भी कंट्रोल किया जा सकता है इससे।    नोट: कुशाक में एसी की परफॉर्मेंस खराब होने के बाद स्कोडा ने इसे सॉफ्टवेयर अपडेट दे दिया है। कायलाक के साथ भी यही चीज हो सकती है। हमारे इस टेस्ट में इसकी एसी की परफॉर्मेंस अच्छी थी।   
फ्रंट सीट वेंटिलेशन सुपर पावरफुल है मगर शोर भी काफी करता है। 
वायरलेस चार्जर फोन रखने का भी विकल्प मौजूद। अच्छी है इसकी फंक्शन मगर फोन को काफी गर्म कर देता है ये। बेहतर वेंटिलेशन से ये समस्या हो सकती है दूर। 
रिवर्स कैमरा क्वालिटी और रेजोल्यूशन अच्छे नहीं है इसके। डायनैमिक गाइडलाइन की भी है कमी। 

Interiorइसके अलावा कायलाक के टॉप वेरिएंट में पुश-स्टार्ट, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक हेडलैम्प, 4 टाइप-सी यूएसबी पोर्ट और एक इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

कॉम्पिटशन को देखते हुए इसमें 360 डिग्री कैमरा,लेवल1/लेवल2 एडीएएस और हेड्स अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स भी दिए जाने चाहिए थे। हालांकि हमारी राय में ये ऐसे फीचर्स नहीं है जो इस कार को खरीदने से आपको रोक सके लेकिन होते तो अच्छा होता।

सेफ्टी

Safety

कायलाक में बेस वेरिएंट से ही काफी अच्छे खासे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जो इस प्रकार से है:

6 एयरबैग्स  एबीएस के साथ ईबीडी 
आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स  इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल 
ट्रेक्शन कंट्रोल  रिवर्स पार्किंग सेंसर

इन फीचर्स के अलावा इसके टॉप वेरिएंट्स में हिल होल्ड कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

स्कोडा कायलाक का भारत एनकैप क्रैश टेस्ट हो चुका है। इसे वयस्क पैसेंजर कैटेगरी और चाइल्ड कैटेगरी में 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है।

परफॉरमेंस

Performance

स्कोडा ने कायलाक में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है जो कि कुशाक/स्लाविया में भी दिया गया है। ये इंजन 115 पीएस की पावर और 178 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है और इसक साथ  6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। 

इंजन स्टार्ट होते ही आपको एक टिपिकल 3 सिलेंडर इंजन का साउंड सुनाई देगा। आपको फ्लोरबोर्ड पर माइल्ड वाइब्रेशन भी सुनाई देगा। चाहे आप मैनुअल या ऑटोमैटिक मोड पर ड्राइव करें जैसे ही आप क्लच या ब्रेक रिलीज करते हैं कायलाक से आपको तुरंत रिस्पॉन्स देगी। 

Performance

शुरू में टर्बो लैग पर ध्यान ना दें तो कायलाक में आपको 178 एनएम का टॉर्क एकबार में ही मिल जाएगा। स्कोडा की ये छोटी सी कार काफी फुर्तिली तरीके से 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। यहां तक कि 80 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच इसका एक्सलरेशन गजब का है। 

मैनुअल और ऑटोमैटिक में से हम आपको कायलाक का मैनुअल वेरिएंट लेने की सलाह देंगे बशर्ते कि ये आपके घर में दूसरी कार बनने जा रही हो और कभी कभी आपको स्पोर्टी ड्राइव करना पसंद हो। 

लेकिन क्लच का ट्रैवल लंबा होने से बंपर टू बंपर ट्रैफिक में आपको दिक्कत आ सकती ह। इसके 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से डीएसजी जैसे रिस्पॉन्स की उम्मीद ना करें। पूरा कंट्रोल अपने पास लेने के लिए इसमें पैडल शिफ्टर्स भी दिए गए हैं।

राइड और हैंडलिंग

 

Ride and Handling

कम वर्जन, टाइट व्हीबेस के साथ छोटी बॉडी होने से 1.0 लीटर टीएसआई इंजन से ये कार स्पोर्टी महसूस होती ह। कायलाक के साथ स्कोडा ने रोजाना की राइड क्वालिटी और कॉर्नरिंग का परफैक्ट बैलेंस दिया है। 

यदि आप अकेले या फिर दो लोग इस कार में सफर कर रहे हो तो इसकी राइड थोड़ी फर्म लगेगी। हालांकि कायलाक में पैसेंजर और कुछ लगेज का लोड हो जाए तो फिर इसका फर्म सेटअप इसके खिलाफ नहीं जाता है। 

इसकी हाईवे स्टेबिलिटी भी काफी शानदार है जहां उतार चढ़ाव और लेन बदलने के दौरान आपको परेशानी नहीं होती है। खराब सड़कों पर आपको कोई वर्टिकल मूवमेंट महसूस नहीं होगा जिससे पैसेंजर को ओवरऑल एक रिलेक्सिंग एक्सपीरियंस मिलता है। 

कॉर्नर्स पर कायलाक काफी अच्छी महसूस होती है। इसका स्टीयरिंग काफी फुर्तिला है और एक कॉर्नर से दूसरे कॉर्नर पर आसानी से इसे प्रेडिक्ट किया जा सकता है। खुली खुली सड़कों पर आप कायलाक को पूरा एंजॉय करेंगे। इसमें बॉडी रोल ज्यादा महसूस नहीं होता है और आपको पूरा कॉन्फिडेंस मिलता है। 

इंजन परफॉर्मेंस और राइड/हैंडलिंग के बैलेंस की बात करें तो कार ड्राइव करने के शौकीनों को कायलाक में पूरा मजा आएगा।

निष्कर्ष

Verdict

स्कोडा कायलाक हर किसी को पसंद आने वाली कार है। ये उन लोगों के लिए बनी है जो ड्राइविंग एक्सपीरियंस से ज्यादा ड्राइविंग एक्सपीरियंस को महत्वता देते हैं। इसमें अच्छे खासे फीचर्स दिए गए हैं और इसका स्पेस और कंफर्ट भी अच्छा है। मैकेनिकल पार्ट पर भी इसमे कोई कमी नहीं है। हालांकि,इसमें कुछ फीचर्स की कमी महसूस हो सकती है और आपको अंदर से ये कार आपको ज्यादा यूरोपियन महसूस होगी। 

यदि आप एक स्पोर्टी एसयूवी लेना चाहते हैं तो स्कोडा कायलाक को आप अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

Published by
भानु

नई एसयूवी कारें

अपकमिंग कारें

पॉपुलर एसयूवी कारें

×
We need your सिटी to customize your experience