• English
  • Login / Register

मारुति स्विफ्ट रिव्यू: कम स्पोर्टी मगर फैमिली के लिए परफैक्ट

Published On नवंबर 11, 2024 By भानु for मारुति स्विफ्ट

  • 9.9K Views
  • Write a comment

 

मारुति स्विफ्ट भारत में हमेशा से ही काफी पॉपुलर हैचबैक कार रही है, जिसे दो दशक पहले लॉन्च किया गया था। इसका न्यू जनरेशन मॉडल भी अभी काफी पॉपुलर हो रहा है। अपने मॉडर्न डिजाइन, रोजाना काम में आने वाले फीचर और ज्यादा माइलेज वाले इंजन के चलते स्विफ्ट आज एक स्पोर्टी हैचबैक से एक फैमिली कार बन गई है। इसकी कीमत 6.49 लाख रुपये से लेकर 9.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है और इसका मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस से है। 

डिजाइन 

Maruti Swift Front

स्विफ्ट का डिजाइन काफी स्पोर्टी है और अब ये काफी मॉडर्न और स्लीक भी हो चुकी है। इसके हेडलैंप्स काफी स्लीक है और इन्हें स्मोकी इफेक्ट भी दिया गया है। इसके अलावा नई स्विफ्ट में इसके अलावा इसमें एलईडी डीआरएल्स और 15 इंच के ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं जिससे इसमें एक मॉडर्न फैक्टर नजर आता है।

Maruti Swift Side

इसके साइड प्रोफाइल को देखें तो आपको इसके कॉम्पैक्ट साइज का आइडिया लग जाएगा और आप नोटिस करेंगे कि ये कितनी सिटी फ्रेंडली कार है। साइड प्रोफाइल को देखें तो आपको ड्युअल टोन फिनिश नजर आएगा जो इसे एक स्पोर्टी अपील देता है।

Maruti Swift Rear

स्विफ्ट का रोड प्रजेंस हमेशा से ही स्पोर्टी रहा है, मगर इस न्यू जनरेशन और नए डिजाइन ने अब इसे और ज्यादा नोटिस करने वाला बना दिया है। इसका पिछला जनरेशन मॉडल भी काफी स्पोर्टी था और अब इसका डिजाइन फैमिली को ज्यादा सूट करता है।

बूट स्पेस

Maruti Swift Boot

इस हैचबैक में 265 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है जिसमें आप एक छोटा और एक मीडियम साइज का सूटकेस और दो से तीन सॉफ्ट बैग्स रख सकते हैं। इसके बूट का शेप ऐसा है कि इसमें बड़े सूटकेस नहीं रखे जा सकते हैं। ऐसे में हम आपको केबिन साइज लगेज रखने का ही सुझाव देंगे। 

यदि आपके पास लगेज ज्यादा है तो आप इसकी रियर सीट को 60:40 के अनुपात में फोल्ड कर सकते हैं जिससे आप ज्यादा बैग्स रख सकते हैं। साथ ही बूट लिप नीचे होने से स्विफ्ट में सामान रखना काफी आसान है, जिसमें आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं करनी पड़ती है।

इंटीरियर 

Maruti Swift Dashboard

स्विफ्ट का केबिन हमेशा से ही डार्क रहा है और इस जनरेशन मॉडल में भी ये चीज नजर आती है। लेकिन ये डार्क है इसका मतलब ये नहीं ये डल नजर आता है। इस हैचबैक की प्राइस और साइज को देखें तो इसका केबिन वाकई काफी आलीशान लगता है।

Maruti Swift Steering Mounted Controls

इसके डैशबोर्ड पर इस्तेमाल किया गया प्लास्टिक काफी स्क्रैची म​हसूस होता है और इसके सेंटर कंसोल और स्टीयरिंग व्हील में दिए गए बटन की क्वालिटी ठीक लगती है। इसकी केबिन क्वालिटी उतनी खराब नहीं है, मगर ये थोड़ी और बेहतर हो सकती थी।

Maruti Swift Front Door

केबिन में प्रीमियम फैक्टर देने के लिए डैशबोर्ड, स्टीयरिंग व्हील और डोर में क्रोम इंसर्ट्स दिए गए हैं और डोर पैड्स को सॉफ्ट टच पैडिंग दी गई है जिससे केबिन एक्सपीरियंस और अच्छा हो जाता है। इसमें यहां वहां ग्लॉस ब्लैक एलिमेंट्स और डैशबोर्ड को टेक्चर्ड फिनिशिंग भी दी गई है जिससे इसे एक प्रीमियम लुक मिलता है।

Maruti Swift Front Seats

कुल मिलाकर इस हैचबैक की कीमत को देखें तो इसकी केबिन क्वालिटी से कुछ बेहतरी की उम्मीद की जा सकती है, मगर स्विफ्ट के केबिन का स्पोर्टी लुक बरकरार रखा गया है। 

Maruti Swift Rear Seats

इसकी ड्राइविंग सीट पर बैठकर आपको एक स्पोर्टी ड्राइविंग पोजिशन भी मिलती है। हालांकि स्विफ्ट में अब भी ब्लैक फैब्रिक सीट्स दी गई है, मगर इनकी कुशनिंग काफी अच्छी है और ये आपको होल्ड करके रखती है और इसमें अच्छी खासी कद काठी वाले लोग भी आराम से बैठ सकते हैं।

​हालांकि रियर सीट्स पर उतना कंफर्ट नहीं मिलता है। यहां दो लोग आराम से बैठ सकते हैं। यहां अच्छा खासा लेगरूम स्पेस और हेडरूम दिया गया है, मगर अंडरथाई सपोर्ट उतना बेहतर नहीं है।

यहां दो लोग आराम से बैठ सकते हैं, मगर तीन लोग बैठेंगे तो फिर उन्हें सिकुड़कर बैठना पड़ेगा जिनके कंधे आपस में टकराएंगे। इसमें मिडिल पैसेंजर्स के लिए हेडरेस्ट नहीं दिए गए हैं।

फीचर

Maruti Swift 9-inch Touchscreen Infotainment System

फीचर्स की बात करें तो इसमें मारुति की ब्रेजा और बलेनो जैसी दूसरी कारों की तरह 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इनका ऑपरेटिंग सिस्टम तो एक जैसा ही है, मगर यूजर इंटरफेस इस्तेमाल करने में आसान है और ये वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करता है।

Maruti Swift Wireless Android Auto

इस स्क्रीन की सबसे अच्छी बात ये है कि ये अटकती नहीं है, मगर इसकी खराब बात ये है कि इसके चारों ओर भारी बेजेल्स दिए गए हैं जिससे इसकी 9 इंच की स्क्रीन भी छोटी नजर आती है।

Maruti Swift Wireless Phone Charger

इस स्क्रीन के अलावा स्विफ्ट में वायरलेस फोन चार्जर के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ रियर एसी वेंट्स, क्रूज कंट्रोल और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और लैदरेट अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स की कमी नजर आती है। स्विफ्ट के टॉप वेरिएंट की कीमत हुंडई एक्स्टर के टॉप वेरिएंट की कीमत के बराबर है जिसमें स्विफ्ट से बेहतर फीचर्स दिए गए हैं।

प्रैक्टिकैलिटी और चार्जिंग ऑप्शंस

Maruti Swift Front Cupholders

प्रैक्टिकैलिटी के लिए इसके फ्रंट डोर पर 1 लीटर बॉटल होल्डर्स दिए गए हैं और इसके साइड में भी छोटा मोटा सामान रखने के लिए स्पेस दिया गया है। इसके ग्लवबॉक्स का साइज औसत है और फ्रंट पैसेंजर्स के लिए इसमें सेंटर कंसोल में दो कपहोल्डर्स दिए गए हैं।

Maruti Swift Rear Phone Slot

इसके रियर डोर में 500 मिलीलीटर का बॉटल होल्डर दिया गया है और रियर एसी वेंट्स के ऊपर भी फोन रखने के लिए स्लॉट दिया गया है। साथ ही इसकी फ्रंट पैसेंजर सीट के पीछे सीट बैक पॉकेट्स भी दी गई है। हालांकि, इसमें रियर पैसेंजर के लिए कपहोल्डर्स नहीं दिए गए हैं।

Maruti Swift Front Charging Options

चार्जिंग ऑप्शंस की बात करें तो वायरलेस फोन चार्जर के अलावा इसमें फ्रंट पैसेंजर के लिए यूएसबी टाइप ए पोर्ट ​और 12 वोल्ट का सॉकेट दिया गया है, वहीं रियर पैसेंजर्स के लिए यूएसबी टाइप ए और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिए गए हैं।

सेफ्टी 

Maruti Swift Airbag

मारुति स्विफ्ट न्यू मॉडल में 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल होल्ड असिस्ट, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और रियर पार्किंग सेंसर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसके टॉप वेरिएंट में रियरव्यू कैमरा दिया गया है जो दिन में तो सही ढंग से काम करता है, मगर रात में कम लाइट वाली स्थिति में इसकी फीड्स थोड़ी धुंधली पड़ जाती है।

हालांकि इसकी सेफ्टी केवल फीचर्स तक ही सीमित नहीं है। इसके पिछले जनरेशन मॉडल का जब ग्लोबल एनकैप ने क्रैश टेस्ट किया था तब इसे 1 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी, मगर अब न्यू जनरेशन मॉडल से उम्मीदे ज्यादा है।

परफॉर्मेंस

Maruti Swift Engine

स्विफ्ट में इसबार नया इंजन दिया गया है। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, मगर पुराने 4 सिलेंडर इंजन को 3 सिलेंडर इंजन से रिप्लेस कर दिया गया है। इस इंजन की अपनी खूबियां और खामियां है, जिनकी बात आगे आपको पता चलेगी। 

Maruti Swift

पुराने इंजन के मुकाबले नया इंजन उतना रिफाइंड नहीं है और जब आप ट्रैफिक में कम स्पीड में होते हैं तो आपको इस इंजन का वाइब्रेशन फुटवेल में सुनाई देगा। ये काफी कम पावरफुल भी है, मगर सिटी ड्राइविंग के हिसाब से आपको जरूरत की पावर मिल जाती है। हाईवे पर इसका इंजन उतना स्पोर्टी महसूस नहीं होता है।

Maruti Swift

इसका नया इंजन सिटी ड्राइव के हिसाब से अच्छा है और आपको इसकी परफॉर्मेस में कमी नजर नहीं आएगी। 

Maruti Swift

सिटी में आप इसे दूसरे गियर पर आराम से ड्राइव कर सकते हैं और आपको बार बार गियर बदलने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। दूसरी सबसे अच्छी बात ये है कि पहले से स्विफ्ट का माइलेज बेहतर हुआ है। रिव्यू के लिए हमनें इसका एएमटी वेरिएंट टेस्ट किया था और मारुति का दावा है कि ये 25 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देने में सक्षम है। 

Maruti Swift

हमनें भी इसके माइलेज को लेकर अपनी तरफ से टेस्ट किया था जहां सिटी में इसने 16 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज दिया तो वहीं हाईवे पर इसने 22 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज दिया जो कि अच्छा कहा जा सकता है।

Maruti Swift

मैनुअल और एएमटी वेरिएंट्स में से हम आपको इसका एएमटी वेरिएंट लेने की सलाह देंगे, क्योंकि ये काफी अच्छा माइलेज देता है। ये सिटी के हिसाब से काफी अच्छा है और आप इसे मैनुअल मोड पर भी ड्राइव कर सकते हैं। 

राइड और हैंडलिंग

सिटी में नॉर्मल स्पीड में ड्राइव करते वक्त कोई गड्ढा या स्पीड ब्रेकर आने पर इसके सस्पेंशन उनसे आराम से निपट लेते हैं और केबिन तक झटकों को पहुंचने नहीं देते हैं। एक सिटी कार होने के नाते इसकी राइड क्वालिटी काफी अच्छी है जो सभी पैसेंजर्स को कंफर्टेबल रखती है।

हाईवे पर आने वाले गड्ढों को आप केबिन में महसूस कर सकते है और आपको कार की स्पीड भी कम करनी पड़ती है। सिटी में स्विफ्ट की राइड क्वालिटी काफी अच्छी है और चूंकि इसे ज्यादा सिटी में ही ड्राइव किया जाता है इसलिए हाईवे राइड उतना बड़ा मसला नहीं है।

हैंडलिंग के मोर्चे पर ये हैचबैक आपको निराश नहीं करेगी। कॉर्नर पर ये काफी हल्की महसूस होती है और इसके स्टीयरिंग भी काफी रिस्पॉन्सिव है। आपको स्पोर्टी फील तो नहीं आएगी, मगर एक छोटी फैमिली हैचबैक होने के नाते इसकी हैंडलिंग काफी मजे की है।

निष्कर्ष

Maruti Swift

क्या मारुति स्विफ्ट आपकी फैमिली के लिए बेहतर है? इसका डिजाइन काफी मॉडर्न है और केबिन काफी प्रीमियम है जिसमें काफी अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। नई स्विफ्ट का माइलेज भी अच्छा है और ये काफी कंफर्टेबल कार है, जिसमें अच्छा सिटी ड्राइव एक्सपीरियंस मिलता है। हालांकि ये पहले की तरह स्पोर्टी कार नहीं रही है और इसके केबिन में कुछ सुधार की आवश्यकता है और इसमें 5 लोगों के बैठने जितना स्पेस मिलता है।

Maruti Swift

यदि आपकी फैमिली छोटी है और आप एक स्पोर्टी हैचबबैक ढूंढ रहे हैं तो ये आपके लिए बेस्ट रहेगी। लेकिन आपकी फैमिली बड़ी है तो आपको बजट बढ़ाकर बलेनो, फ्रॉन्क्स या ब्रेजा लेनी चाहिए।

Published by
भानु

नई हैचबैक कारें

अपकमिंग कारें

पॉपुलर हैचबैक कारें

×
We need your सिटी to customize your experience