एमजी एस्टर फ्रंट left side imageएमजी एस्टर grille image
  • + 6कलर
  • + 31फोटो
  • वीडियो

एमजी एस्टर

4.3321 रिव्यूजrate एन्ड win ₹1000
Rs.11.30 - 17.56 लाख*
*एक्स-शोरूम कीमत नई दिल्ली
अप्रैल ऑफर देखेंCall Dealer Now
Don't miss out on the best offers for this month

एमजी एस्टर के प्रमुख स्पेसिफिकेशन

इंजन1498 सीसी
पावर108.49 बीएचपी
टॉर्क144 Nm
सीटिंग कैपेसिटी5
ड्राइव टाइपफ्रंट व्हील ड्राइव
माइलेज14.82 से 15.43 किमी/लीटर
  • प्रमुख विशेषताएं
  • टॉप फीचर

एमजी एस्टर लेटेस्ट अपडेट

लेटेस्ट अपडेटः एमजी ने एस्टर का 100-ईयर एडिशन लॉन्च किया है।

प्राइसः एमजी एस्टर की कीमत 9.98 लाख रुपये से शुरू होती है और 17.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

वेरिएंट्सः एमजी मोटर ने इस कार को पांच वेरिएंट्सः स्प्रिंट, शाइन, सलेक्ट, शार्प प्रो, और सेव्वी प्रो में पेश किया है।

सीटिंग कैपेसिटीः यह 5 सीटर है जिसमें पांच लोग बैठ सकते हैं।

इंजन और ट्रांसमिशनः एमजी एस्टर कार में दो इंजन ऑप्शनः 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल (140पीएस/220एनएम) और 1.5-लीटर पेट्रोल (110पीएस/144एनएम) दिए गए हैं। 1.3-लीटर इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल, जबकि 1.5 लीटर इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है।

फीचरः इसमें 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज कंट्रोल, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं।

सेफ्टीः पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, 360 डिग्री और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर अस्स्टिेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लैन कीपिंग/डिपार्चर असिस्ट, हाई-बीम असिस्ट, और ब्लाइंड स्पोट डिटेक्शन जैसे फीचर मिलते हैं।

कंपेरिजनः एमजी एस्टर का मुकाबला हुंडई क्रेटा, टोयोटा हाइराइडर, किया सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन, होंडा एलिवेट, स्कोडा कुशाक, मारुति ग्रैंड विटारा और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से है।

और देखें

एमजी एस्टर प्राइस

एमजी एस्टर की कीमत 11.30 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 17.56 लाख रुपये है। एस्टर 12 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें एस्टर स्प्रिंट बेस मॉडल है और एमजी एस्टर सेव्वी प्रो संगरिया सीवीटी टॉप मॉडल है।
और देखें
एस्टर स्प्रिंट(बेस मॉडल)1498 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 15.43 किमी/लीटर1 महीने से कम वेटिंग पीरियड11.30 लाख*अप्रैल ऑफर देखें
टॉप सेलिंग
एस्टर शाइन1498 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 15.43 किमी/लीटर1 महीने से कम वेटिंग पीरियड
12.48 लाख*अप्रैल ऑफर देखें
एस्टर सिलेक्ट ब्लैकस्टॉर्म1498 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 15.43 किमी/लीटर1 महीने से कम वेटिंग पीरियड13.78 लाख*अप्रैल ऑफर देखें
एस्टर सलेक्ट1498 सीसी, मैनुअल, पेट्रोल, 15.43 किमी/लीटर1 महीने से कम वेटिंग पीरियड13.82 लाख*अप्रैल ऑफर देखें
एस्टर सिलेक्ट ब्लैकस्टॉर्म सीवीटी1498 सीसी, ऑटोमेटिक, पेट्रोल, 14.82 किमी/लीटर1 महीने से कम वेटिंग पीरियड14.81 लाख*अप्रैल ऑफर देखें
सभी वेरिएंट देखें

एमजी एस्टर रिव्यू

Overview

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अब हर तरह की जरूरत के हिसाब वाली कारें मौजूद हैं। आपको एक फैमिली कार चाहिए तो इसके लिए क्रेटा चुन सकते हैं। ज्यादा फीचर लोडेड एक्सपीरियंस के लिए आप सेल्टोस चुन सकते हैं। हैंडलिंग और परफॉर्मेंस के लिए टाइगन उपलब्ध है। यदि आप अक्सर खराब सड़कों पर चलते हैं तो कुशाक आपके लिए परफैक्ट साबित होगी। इन कारों से मुकाबला करने के लिए एमजी की नई एस्टर एसयूवी में ऐसा क्या खास है जो आज से पहले सेगमेंट की किसी कार में ना देखा ना सुना? एमजी ने इस कार में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम और एआई असिस्टेंट सिस्टम के साथ यूनीक केबिन एक्सपीरियंस देकर लीग से कुछ हटकर कर दिखाने का प्रयास किया है। अब कंपनी की ये पेशकश कितनी सफल होगी और क्या कुछ खास है इस एसयूवी कार में ये आप जानेंगे इस फर्स्ट ड्राइव रिव्यू में:

और देखें

एक्सटीरियर

इसमें कोई शक नहीं कि एमजी एस्टर के लुक्स एक अर्बन एसयूवी जैसे हैं। ये जेडएस इलेक्ट्रिक कार के फेसलिफ्ट मॉडल पर ही बेस्ड है। ऐसे में इन दोनों कारों में काफी कुछ समानताएं भी हैं। क्रोम ग्रिल होने के बावजूद इसका फ्रंट लुक ज्यादा आकर्षक नहीं लगता है। इसके बंपर और फॉगलैंप के आसपास ग्लॉस ब्लैक एलिमेंट्स भी दिए गए हैं जिनसे इसे एक सोबर लुक मिलता है। इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स के साथ एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं और इनके नीचे कॉर्नरिंग फंक्शन वाले हेलोजन फॉग लैंप्स भी दिए गए हैं। 

इसके साइड प्रोफाइल को देखें तो इस कार का साइज इसके शेप के आगे ढक जाता है। यहां उभरे हुए व्हील आर्क और दमदार लुक वाली विंडोलाइन दी गई है। साथ ही में इसमें कॉन्ट्रास्ट कलर वाले ब्लैक और सिल्वर ड्यूल टोन 17 इंच अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं जिनमें रेड ब्रेक कैलिपर्स भी मौजूद हैं। ब्लैक कलर की एस्टर में ये ब्लैक व्हील्स काफी ज्यादा स्पोर्टी नजर आते हैं। इसकी रूफ रेल्स में क्लैडिंग का इस्तेमाल भी किया गया है। अपने सेगमेंट में एस्टर सबसे लंबी, सबसे चौड़ी और ऊंची कार है। मगर इसका व्हीलबेस साइज सेगमेंट में सबसे कम है। 

इसके बैक पोर्शन का डिजाइन काफी सिंपल नजर आ रहा है जहां एमजी का बड़ा सा लोगो लगा है और ये बूट रिलीज हैंडल के तौर पर भी काम में लिया जा सकता है। इसके टेललैंप्स में एलईडी एलिमेंट्स की ​डीटेलिंग भी की गई है और ये रात में काफी आकर्षक लगते हैं। कुल मिलाकर एस्टर एसयूवी का रोड प्रजेंस काफी ज्यादा आकर्षक नजर आता है और ये एक परफैक्ट अर्बन एसयूवी साबित होती है। 

और देखें

इंटीरियर

एस्टर की बिल्ट क्वालिटी भी काफी शानदार है। इसके सभी बॉडी पैनल्स काफी दमदार हैं। इसके डैशबोर्ड पर सॉफ्ट लैदरेट का इस्तेमाल किया गया है और ये अपहोल्स्ट्री से ​मेल भी खाते हैं। इसी मैटेरियल का इस्तेमाल सेंटर और डोर पैड आर्मरेस्ट में भी हुआ है। यहां तक कि डैशबोर्ड के टॉप पोर्शन में भी सॉफ्ट टच प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है। इससे कार को काफी प्रीमियम लुक मिलता है। 

इसके वेरिएंट्स में कई तरह की अपहोल्स्ट्री चुनने का ऑप्शन भी दिया गया है जिनमें रेड+ब्लैक,आईवरी+ब्लैक और ऑल ब्लैक लेआउट शामिल हैं। इसमें काफी प्रीमियम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है जिसपर विंडो और इंफोटेनमेंट के कंट्रोल दिए गए हैं जिनका लुक और फील काफी शानदार है। इसकी सीटें काफी अच्छा सपोर्ट देती हैं और इनका फ्रेम ज्यादा बड़ा भी नहीं है। इसकी सीटों को 6 तरीकों से एडजस्ट किया जा सकता है, मगर स्टीयरिंग व्हील केवल आप अपनी हाइट के हिसाब से ही एडजस्ट कर सकते हैं। 

हालांकि एमजी ने कहीं कहीं एस्टर में क्वालिटी से समझौता भी किया है। इसका ग्लवबॉक्स और ग्रैब हैंडल्स में सॉफ्ट टच मैटेरियल का इस्तेमाल नहीं किया गया है। वहीं सेंटर आर्मरेस्ट भी ज्यादा प्रीमियम नहीं है और डोर पैड्स भी हार्ड महसूस होते हैं। इसके डैशबोर्ड के मीडिल पर 10.1 इंच टचस्क्रीन दी गई है जिस तक ड्राइवर सीट के जरिए पहुंचना भी काफी आसान है। इसमें 7 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ स्पीड और टेकोमीटर रीडआउट्स भी दिए गए हैं। 

इसके अलावा एमजी एस्टर के केबिन में एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप और वाइपर, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, 360° कैमरा और हीटेड ओआरवीएम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि इसके 360° कैमरा की क्वालिटी में कुछ सुधार किए जाने की आवश्यकता महसूस होती है। एमजी ने अपनी इस कार को अफोर्डेबल प्राइस पर लॉन्च करने के लिए कुछ फीचर्स इसमें शामिल नहीं किए हैं जिनमें वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड सीटें, पैडल शिफ्टर्स, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, हेड अप डिस्प्ले और ड्राइव मोड शामिल है। सेगमेंट की दूसरी कारों के कंपेरिजन में इसके म्यूजिक सिस्टम की क्वालिटी भी उतनी प्रीमियम नजर नहीं आती है। 

इसकी रियर सीटों की बात करें तो ये भी काफी सपोर्टिव हैं जिनमें अच्छा खासा नीरूम, लेगरूम और हेडरूम स्पेस मिलता है। हालांकि ये चौड़ाई और अंडर थाई सपोर्ट के मामले में सेगमेंट की दूसरी कारों के मुकाबले उतनी बेस्ट नहीं है। तीन पैसेंजर्स को यहां बैठने में कुछ दिक्कतें आती है। यहां फीचर्स के तौर पर एडजस्टेबल हेडरेस्ट, एसी वेंट्स, दो यूएसबी चार्जर, आर्मरेस्ट और कपहोल्डर्स दिए गए हैं। यदि कंपनी विंडोज़ के लिए सनशेड्स दे देती तो काफी अच्छा हो सकता था। 

डिजिटल-की

फर्ज कीजिए किसी वजह से आप अपनी कार की चाबी घर भूल जाएं और बेसमेंट एरिया तक पहुंच जाए तो आपको इस बात की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं। एस्टर में डिजिटल की का फीचर दिया गया है जिससे आप अपनी कार को अपने स्मार्ट फोन से ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट कर सकते हैं और कार अनलॉक हो जाएगी। इस फीचर की सबसे खास बात ये भी है कि इससे आप कार स्टार्ट भी कर सकते हैं। 

आर्टिफिशियल असिस्टेंट

इसके डैशबोर्ड पर एआई असिस्टेंट का फीचर दिया गया है जो इसके हाइलाइटेड फीचर में सबसे अहम है। ये रोबोट के सिर जैसा लगता है जो ड्राइवर और पैसेंजर्स से बात भी करता है। यहां तक की आपके पुकारने पर इसका सिर आपकी तरफ घूमता भी है और आपको ऐसा भी लगेगा कि ये आपकी आंखो में आंखे डालकर बात कर रहा है। वहीं किसी पैसेंजर द्वारा बात करने पर भी उससे कम्यूनिकेट करता है। ये फीचर खासतौर पर बच्चों को तो काफी पसंद आएगा। 

ये असिस्टेंट सिस्टम हिंग्लिश वॉइस को भी रेस्पॉन्स देने में सक्षम है। ये सनरूफ, ड्राइवर साइड विंडो, क्लाइमेट कंट्रोल, कॉल्स, नेविगेशन और मीडिया फंक्शंस को कंट्रोल करता है। वहीं ये गूगल असिस्टेंट और एलेक्सा की तरह आपके सवालों के जवाब भी देगा। एक खास बात ये भी है कि आप इससे जोक्स भी सुन सकते हैं। 

इसका ज्यादातर उपयोग हर कोई या तो कॉल करने या फिर क्लाइमेट कंट्रोल करने में ही करेगा। दूसरी चीजें समय के अनुसार शायद अनुपयोगी साबित हो सकती हैं। इसके रिस्पॉन्स टाइम की बात करें तो फंक्शनिंग काफी अच्छी है और ये आपकी इंटरनेट कनेक्टिविटी पर भी निर्भर करता है। ये असिस्टेंट कभी कभी कमांड देते समय आपकी तरफ देखता भी नहीं है। कुल मिलाकर शुरू शुरू में ये असिस्टेंट आपको अच्छा लगेगा और बच्चे तो खासतौर पर इसे सबसे ज्यादा उपयोग में लेते नजर आ सकते हैं। बाद में समय के साथ शायद ये आपको उतना खास ना भी लगे।

और देखें

सुरक्षा

एस्टर में 6 एयरबैग, चारों टायरों पर डिस्क ब्रेक, एबीएस + ईबीडी + ब्रेक असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम , ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और यहां तक ​​कि एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे जरूरी फीचर्स दिए गए हैं। 

इन फीचर्स के साथ ही इस कार में लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम भी दिया गया है। जहां आपको दुर्घटना होने की स्थिति में एयरबैग से सुरक्षा मिलेगी तो उससे पहले ये फीचर शायद दुर्घटना होने ही ना दे। इस फीचर में फ्रंट फेसिंग राडार और कैमरा दिया गया है जिसमें 6 फीचर्स: लेन कीप असिस्ट, स्पीड असिस्ट सिस्टम, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, रियर ड्राइव असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन प्रिवेंशन और इंटेलिजेंट हेडलैम्प कंट्रोल शामिल है। कैसे काम करते हैं ये फीचर्स इसके बारे में आप ज्यादा जानेंगे आगे। 

1.लेन कीप असिस्ट

ये फंक्शन कार को अपनी लेन से बाहर जाने से रोकता है या यूं कहें तो ये ड्राइवर को इस बारे में अलर्ट कर देता है। 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर ही इसे एक्टिवेट किया जा सकता है और इसमें 3 मोड्स:वॉर्निंग,प्रीवेंशन और असिस्ट होते हैं। वॉर्निंग मोड में कार का स्टीयरिंग वाइब्रेट होता है जो ये बताता है कि आप अपनी लेन से बाहर जा रहे हैं। प्रीवेंशन मोड में कार लेन मार्क के नजदीक आने पर अपने आप उसके अंदर फिर से आ जाती है। असिस्ट मोड पर एस्टर अपनी लेन में ही रहती है और ना चाहते हुए भी आप उसे लेन से बाहर नहीं ले जा सकते हैं। हालांकि ये फंक्शन उसी कंडीशन में अच्छी तरह काम करेगा जब लेन मार्किंग भी सही हो।

2.स्पीड असिस्ट सिस्टम

ये फंक्शन एक तरह से स्पीड लिमिटर का काम करता है जिसमें दो मोड्स: मैनुअल और इंटेलिजेंट होते हैं। मैनुअल मोड पर आप अपनी इच्छानुसार स्पीड को 30 किलोमीटर प्रति घंटे से ऊपर सेट कर सकते हैं और हैवी थ्रॉटल देने के बावजूद भी आप अपनी सेट स्पीड से ऊपर नहीं जा सकते हैं। यदि आपका व्हीकल ज्यादा स्पीड पर चला भी गया तो भी ये अपने आप इसे स्लो कर देगा। स्पीड लिमिट के बढ़ने के बाद ये अपने आप ही आपकी कार की स्पीड को भी बढ़ा देगा।

3. अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल

वैसे तो ये फंक्शन कुछ लग्जरी कारों में दिया जाता है और ये आपके आगे चल रहे व्हीकल से डिस्टेंस मेंटेन करने में आपकी मदद करता है। यदि आपने 70 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड को सेट कर रखा है और आपके आगे चल रही कार की स्पीड एकदम से कम हो जाती है तो इसे भांपते हुए डिस्टेंस मेंटेन करते हुए एस्टर भी अपने आप स्लो हो जाएगी। यहां तक की आपके आगे चल रही कार पूरी तरह से रूक जाती है तो ​इसके पीछे चल रही एस्टर भी पूरी तरह से रूक जाएगी। इसके बाद आगे वाला व्हीकल 3 सेकंड में यदि आगे बढ़ जाता है तो एस्टर भी उसके पीछे चल पड़ेगी। इसके बाद आगे रास्ता साफ मिलने पर ये फिर से आपके द्वारा सेट स्पीड पर चलने लगेगी। ये फंक्शन भी काफी स्मूदली काम करता है मगर इसमें एक्सलरेशन और ब्रेकिंग थोड़ी आक्रामक हो जाती है। 

4. रियर ड्राइव असिस्ट

ऊपर जो तीन फंक्शन के बारे में हमने आपसे जिक्र किया वो ज्यादातर हाईवे पर काम में आने वाले फंक्शन है। मगर इस फीचर का उपयोग सिटी में भी किया जा सकता है। ये फीचर आपको कार को रिवर्स पार्क करने में मदद करता है। जब आप दो कारों के बीच अपनी कार पार्क कर रहे होते हैं तो ये आपको आपकी तरफ आ रहे किसी अन्य व्हीकल के बारे में अलर्ट करता है। इसमें ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और लेन चेंज वॉर्निंग का फीचर भी दिया गया है जो आपके पीछे आ रही कार के बारे में बताता है। इस बारे में अलर्ट करने के लिए इसके ओआरवीएम पर एक लाइट जल जाती है।

कुल मिलाकर ये सभी फीचर्स ड्राइविंग को तो सेफ बनाते हैं, मगर इनकी विश्वस​नीयता को कंट्रोल्ड कंडीशन में ही टेस्ट किया गया है। हम इन्हें रियल वर्ल्ड में भी आजमा कर एक बार जरूर देखेंगे और इसका भी एक रिव्यू करेंगे।

और देखें

परफॉरमेंस

इस रिव्यू के दौरान हमारा फोकस खासतौर पर एडीएएस और एआई पर रहा। हमने इसे थोड़ा बहुत बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट के रेसिंग ट्रैक पर भी ड्राइव करके देखा। इस दौरान हमने एमजी एस्टर 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल मॉडल को ड्राइव किया जो 140 पीएस की पावर और 220 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसके अलावा इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी दिया गया है जो 110 पीएस की पावर और और 144 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 8 स्पीड सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। 

एस्टर की पावर डिलीवरी काफी स्मूद है। पिकअप से लेकर शुरूआती एक्सलरेशन के दौरान ये काफी सॉलिड नजर आती है। ये कार काफी शानदार तरीके से मोमेंटम गेन करती है। चूंकि इसमें टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक भी दिया गया है तो सिटी में आपको पावर की कभी कोई कमी महसूस नहीं होगी। हालांकि ओवरटेकिंग के दौरान ये कार उतनी पावरफुल महसूस नहीं होती है। रेसिंग ट्रैक पर हमने जब इसका टेस्ट लिया तो इसने 10.76 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ी। हमने इसकी टॉप स्पीड 164.33 किलोमीटर प्रति घंटे पर रिकॉर्ड की। ऐसे में चाहे इसे सिटी में ड्राइव करें या फिर हाईवे पर, ये कार आपको पावर की तो कोई कमी महसूस नहीं होने देगी। हालांकि रेस ट्रेक पर ड्राइव करते हुए ट्रांसमिशन कुछ स्लो महसूस हुआ, मगर ये सिटी में ऐसा रिस्पॉन्स नहीं देगा। यदि एमजी इसमें ड्राइव मोड्स दे देती तो ये चीज देखने को नहीं मिलती। 

राइड और हैडलिंग 

एफ1 रेसिंग ट्रैक पर ड्राइव कर तो इसके राइड और हैंडलिंग पार्ट का निष्कर्ष निकालना सही नहीं होगा पर हमने थोड़ा बहुत सर्किट के आसपास सड़कों पर भी इसे ड्राइव जरूर किया। इस दौरान इसके सस्पेंशन ने ना तो शोर किया और ये काफी स्मूद भी नजर आए। हम इसको और भी अच्छे से टेस्ट करने के लिए आगे भी इसका रियल वर्ल्ड टेस्ट जरूर करेंगे। 

और देखें

वेरिएंट

यह कॉम्पैक्ट एसयूवी कार चार वेरिएंट स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में उपलब्ध है।क्या एडीएएस और एआई असिस्टेंट एस्टर में नेक्सट लेवल एक्सपीरियंस देते हैं? एडीएएस आपको ड्राइविंग के दौरान आपके आसपास चल रही गतिविधियों से अवेयर रखता है और आपको दुर्घटना की स्थितियों से बचाता है। वहीं इसमें दिया गया ब्लूटूथ की का फीचर भी एक अच्छे कनेक्टेड कार सिस्टम के तौर पर नजर आता है। वहीं एआई सिस्टम बच्चों को तो खासतौर पर जरूर पसंद आने वाला है जिसके कई फंक्शंस काफी अच्छे हैं। 

इस सेगमेंट में एस्टर अपने लुक्स, टेक्नोलॉजी और अपमार्केट केबिन एक्सपीरियंस के रहते काफी शानदार प्रोडक्ट साबित होता है। इसके ड्राइव और कंफर्ट जैसे एलिमेंट्स पूरी तरह ट्रस्टेड हैं। एक आखिरी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले हम एक बार फिर से इसका रिव्यू जरूर करेंगे। हालांकि अब तक हमने इसमें कुछ छोटी मोटी कमियां ही पाई हैं ​जहां इसकी रियर सीट पर तीन पैसेंजर्स को बैठने में परेशानी आई और बूट स्पेस में गहराई नहीं होने के कारण सामान रखने में भी दिक्कतें आती है।

और देखें

एमजी एस्टर की खूबियां और खामियां

  • पसंद की जाने वाली चीज़े
  • नापसंद की जानें वाली चीज़ें
  • प्रीमियम इंटीरियर क्वालिटी
  • एडीएएस और एआई असिस्टेंट जैसे एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं इसमें
  • रिफाइंड और पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन
एमजी एस्टर ब्रोशर
प्राइस, फीचर और स्पेसिफिकेशन की विस्तृत जानकारी के लिए ब्रोशर डाउनलोड करें।
ब्रोशर डाउनलोड करें

एमजी एस्टर कंपेरिजन

एमजी एस्टर
Rs.11.30 - 17.56 लाख*
हुंडई क्रेटा
Rs.11.11 - 20.50 लाख*
टाटा नेक्सन
Rs.8 - 15.60 लाख*
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ
Rs.7.99 - 15.56 लाख*
स्कोडा कायलाक
Rs.7.89 - 14.40 लाख*
होंडा एलिवेट
Rs.11.91 - 16.73 लाख*
एमजी हेक्टर प्लस
Rs.17.50 - 23.67 लाख*
स्कोडा कुशाक
Rs.10.99 - 19.01 लाख*
Rating4.3321 रिव्यूजRating4.6390 रिव्यूजRating4.6696 रिव्यूजRating4.5278 रिव्यूजRating4.7240 रिव्यूजRating4.4468 रिव्यूजRating4.3149 रिव्यूजRating4.3446 रिव्यूज
Transmissionमैनुअल / ऑटोमेटिकTransmissionमैनुअल / ऑटोमेटिकTransmissionमैनुअल / ऑटोमेटिकTransmissionमैनुअल / ऑटोमेटिकTransmissionमैनुअल / ऑटोमेटिकTransmissionमैनुअल / ऑटोमेटिकTransmissionऑटोमेटिक / मैनुअलTransmissionमैनुअल / ऑटोमेटिक
Engine1498 ccEngine1482 cc - 1497 ccEngine1199 cc - 1497 ccEngine1197 cc - 1498 ccEngine999 ccEngine1498 ccEngine1451 cc - 1956 ccEngine999 cc - 1498 cc
Fuel Typeपेट्रोलFuel Typeडीजल / पेट्रोलFuel Typeडीजल / पेट्रोल / सीएनजीFuel Typeडीजल / पेट्रोलFuel Typeपेट्रोलFuel Typeपेट्रोलFuel Typeडीजल / पेट्रोलFuel Typeपेट्रोल
Power108.49 बीएचपीPower113.18 - 157.57 बीएचपीPower99 - 118.27 बीएचपीPower109.96 - 128.73 बीएचपीPower114 बीएचपीPower119 बीएचपीPower141.04 - 167.67 बीएचपीPower114 - 147.51 बीएचपी
Mileage14.82 से 15.43 किमी/लीटरMileage17.4 से 21.8 किमी/लीटरMileage17.01 से 24.08 किमी/लीटरMileage20.6 किमी/लीटरMileage19.05 से 19.68 किमी/लीटरMileage15.31 से 16.92 किमी/लीटरMileage12.34 से 15.58 किमी/लीटरMileage18.09 से 19.76 किमी/लीटर
Airbags2-6Airbags6Airbags6Airbags6Airbags6Airbags2-6Airbags2-6Airbags6
GNCAP Safety Ratings5 StarGNCAP Safety Ratings-GNCAP Safety Ratings-GNCAP Safety Ratings5 StarGNCAP Safety Ratings-GNCAP Safety Ratings-GNCAP Safety Ratings-GNCAP Safety Ratings-
Currently Viewingएस्टर vs क्रेटाएस्टर vs नेक्सनएस्टर vs एक्सयूवी 3एक्सओएस्टर vs कायलाकएस्टर vs एलिवेटएस्टर vs हेक्टर प्लसएस्टर vs कुशाक
ईएमआई शुरू होती है
Your monthly EMI
29,749Edit EMI
48 महीनों के लिए 9.8% की दर से ब्याज की गणना की गई है
View EMI Offers

एमजी एस्टर न्यूज

  • नई न्यूज़
  • आर्टिकल्स जरूर पढ़ें
  • रोड टेस्ट
एमजी विंडसर ईवी ने भारत में सबसे तेज बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार का बनाया रिकॉर्ड,बैटरी रेंटल स्कीम ने निभाया अहम योगदान

इसकी पॉपुलेरिटी के पीछे कई फैक्टर्स मौजूद है जिनमें इसका यूनी डिजाइन और मिनिमलिस्ट और स्पेशियस केबिन शामिल है।

By भानु Apr 14, 2025
20 लाख रुपये से कम बजट वाली इन टॉप 7 कार के लोअर वेरिएंट में दिया गया है पैनोरमिक सनरूफ फीचर, देखिए पूरी लिस्ट

कार कंपनियां पैनोरमिक सनरूफ फीचर अपनी गाड़ियों के लोअर वेरिएंट में दे रही हैं, किआ सिरोस इस फीचर के साथ आने वाली लिस्ट की सबसे सस्ती कार है

By स्तुति Mar 11, 2025
2025 एमजी एस्टर vs मारुति ग्रैंड विटारा:स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन

डिजाइन,इंटीरियर फीचर्स,पावरट्रेन और ऑन रोड कॉस्ट के मोर्चे पर इन दोनों कारों में से किसी एक को चुन पाना काफी मुश्किल है।

By भानु Feb 12, 2025
एमजी एस्टर एसयूवी के 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की बिक्री हुई बंद

एमजी एस्टर कार पांच वेरिएंट : स्प्रिंट, शाइन, सिलेक्ट, शार्प प्रो और सैवी प्रो में उपलब्ध है और इस गाड़ी में 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है

By सोनू Feb 07, 2025
2025 एमजी एस्टर भारत में लॉन्च, कीमत 10 लाख रुपये से शुरू

नए अपडेट के बाद अब पैनोरमिक सनरूफ वाला वेरिएंट काफी सस्ता हो गया है

By सोनू Feb 06, 2025

एमजी एस्टर यूज़र रिव्यू

रिव्यू लिखे रिव्यू एन्ड win ₹ 1000
पॉपुलर Mentions
  • All (321)
  • Looks (109)
  • Comfort (110)
  • Mileage (88)
  • Engine (53)
  • Interior (80)
  • Space (28)
  • Price (54)
  • और...
  • नई
  • उपयोगी
  • Critical
  • S
    sarvesh narayan sharma on Mar 31, 2025
    4.8
    Car Dekho Help

    Very good car even I have bought after checking all the information about car on car dekho Thank you. car dekho for such information It helps me a lot in purchasing the good car and the estimate given on car dekho is also very accurate car is very good the performance is very high and looks are elegant.और देखें

  • H
    harry on Mar 29, 2025
    4.8
    सर्वश्रेष्ठ Car MG

    Lowest price but best car in this price Best interior Best features Best in price, I drive this car, very comfortable and safety is better than other XUV cars MG (Car) best in market, affordable price and long drive, very comfortable on Highway and city mileage is very best. Highway mileage,very best.और देखें

  • A
    ali akbar on Mar 27, 2025
    3.7
    एस्टर Mileage And Performance And Lookng

    Astor very cool car and stylish its good in mileage too not too bad but power performance not up to mark its pickup could have been a little better need to work on it bit everything else is fine in the car and the mileage may increase a little otherwise iam enjoying driving the car.this is the very good car compared to all others cars in this price rangeऔर देखें

  • V
    vikashh on Mar 20, 2025
    4.2
    The Segment में Worth It For The कीमत

    I love the overall experience of the car from including interior, exterior and features of the car in the segment. It has decent mileage for this segment and also nicer look . Bootspace is very big and spacy. The Ai features are also very nice and the Panaromic Sunroof is just awesome it increases the beauty of the carऔर देखें

  • P
    prachurjya gogoi on Mar 18, 2025
    4.3
    Performance Of The Car

    Performance should be more . Car is a feel a little low power than some other competitors. Looks and safety are top-notch.Only if some more powers were put in, it will be great 😃और देखें

एमजी एस्टर माइलेज

एमजी एस्टर केवल एक पेट्रोल फ्यूल ऑप्शन में उपलब्ध है। एमजी एस्टर का माइलेज 14.82 किमी/लीटर से 15.43 किमी/लीटर मैनुअल/ऑटोमैटिक के साथ है।

फ्यूल टाइपट्रांसमिशनएआरएआई माइलेज
पेट्रोलमैनुअल15.43 किमी/लीटर
पेट्रोलऑटोमेटिक14.82 किमी/लीटर

एमजी एस्टर कलर

भारत में एमजी एस्टर निम्न कलर में उपलब्ध है। कारदेखो पर अलग-अलग कलर ऑप्शन के साथ कार की फोटो देखें।
हवाना ग्रे
व्हाइट/ब्लैक रूफ
स्टेर्री ब्लैक
औरोरा सिल्वर
ग्लेज़ रेड
कैंडी व्हाइट

एमजी एस्टर फोटो

हमारे पास एमजी एस्टर की 31 फोटो हैं, एस्टर की फोटो गैलरी देखें जिसमें एसयूवी कार का एक्सटीरियर, इंटीरियर और 360 डिग्री व्यू शामिल है।

एमजी एस्टर वर्चुअल एक्सपीरियंस

tap से interact 360º

एमजी एस्टर एक्सटीरियर

360º व्यू ऑफ एमजी एस्टर

<cityname> में पुरानी एमजी एस्टर कार

Rs.11.67 लाख
202321,269 kmपेट्रोल
विक्रेता की जानकारी देखें
Rs.12.51 लाख
202113,294 kmपेट्रोल
विक्रेता की जानकारी देखें
Rs.10.99 लाख
20246,900 kmपेट्रोल
विक्रेता की जानकारी देखें
Rs.14.85 लाख
20244,901 kmपेट्रोल
विक्रेता की जानकारी देखें
Rs.14.49 लाख
202411,000 kmपेट्रोल
विक्रेता की जानकारी देखें
Rs.13.00 लाख
202410,000 kmपेट्रोल
विक्रेता की जानकारी देखें
Rs.9.50 लाख
202420,000 kmपेट्रोल
विक्रेता की जानकारी देखें
Rs.13.00 लाख
202410,000 kmपेट्रोल
विक्रेता की जानकारी देखें
Rs.12.50 लाख
202349,000 kmपेट्रोल
विक्रेता की जानकारी देखें
Rs.16.00 लाख
202330,000 kmपेट्रोल
विक्रेता की जानकारी देखें

भारत में एस्टर की कीमत

ट्रेंडिंग एमजी कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग

पॉपुलर एसयूवी कारें

  • ट्रेंडिंग
  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग

समान इलेक्ट्रिक कारें

क्या आप उलझन में हैं?

अपना प्रश्न पूछें और 48 घंटों के भीतर जवाब पाएं।

प्रश्न पूछें

एमजी एस्टर प्रश्न और उत्तर

  • अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
  • हाल ही में पूछे गए सवाल
Q ) एमजी एस्टर की ऑन-रोड प्राइस क्या है ?
Q ) एस्टर और क्रेटा में से कौनसी कार ज्यादा बेहतर है ?
Q ) एमजी एस्टर के लिए ईएमआई और डाउन पेमेंट कितना होगा ?
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत
अप्रैल ऑफर देखेंCall Dealer Now