• English
    • Login / Register

    इस महीने फोक्सवैगन की कारों पर करें 85,000 रुपये तक की बचत

    प्रकाशित: फरवरी 06, 2023 03:20 pm । स्तुतिफॉक्सवेगन वर्टस

    • 191 Views
    • Write a कमेंट

    फरवरी में टिग्वान पर ग्राहक सबसे ज्यादा बचत कर सकते हैं।

    • टाइगन कार पर 65,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।
    • 2022 और 2023 दोनों साल में बनी कारों पर ऑफर अलग-अलग है।
    • यह सभी फायदे इस महीने के अंत तक प्राप्त किए जा सकते हैं।

    फोक्सवैगन अपनी सभी कारों पर फरवरी 2023 में डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है। इस महीने कंपनी अपनी कारों पर एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी बेनिफिट और नकद डिस्काउंट/सर्विस वैल्यू पैकेज जैसे ऑफर्स दे रही है।

    यहां देखिए फरवरी 2023 में फोक्सवैगन की किस कार पर मिल रही है कितनी छूटः

    टाइगन

    Volkswagen Taigun

    ऑफर 

    मॉडल ईयर 22 

    मॉडल ईयर 23

    नकद डिस्काउंट/सर्विस वैल्यू पैकेज 

    25,000 रुपये तक 

    25,000 रुपये तक 

    एक्सचेंज बोनस 

    30,000 रुपये तक 

    20,000 रुपये  

    लॉयल्टी डिस्काउंट 

    10,000 रुपये तक 

    10,000 रुपये  

    कुल लाभ

    रुपये तक 65,000

    55,000 रुपये तक 

    • ऊपर बताए डिस्काउंट ऑफर्स 2022 फोक्सवैगन टाइगन के 1.0-लीटर टॉपलाइन मैनुअल वेरिएंट के साथ मिल रहे हैं, जबकि बाकी वेरिएंट्स पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
    • 2023 में बनी टाइगन के 1.0-लीटर हाइलाइन ऑटोमेटिक वेरिएंट के साथ ऊपर बताए सभी ऑफर दिए जा रहे हैं। 2023 टाइगन के बाकी वेरिएंट्स के साथ नकद डिस्काउंट या सर्विस वैल्यू पैकेज नहीं मिल रहा है।
    • इस एसयूवी कार के साथ 15,000 रुपये का ओआरवीएम सपोर्ट भी मिल रहा है।
    • भारत में फोक्सवैगन टाइगन की कीमत 11.56 लाख रुपये से शुरू होकर 18.96 लाख रुपये तक जाती है।

    वर्ट्स

    Volkswagen Virtus

    ऑफर 

    मॉडल ईयर 22 

    मॉडल ईयर 23

    नकद डिस्काउंट/सर्विस वैल्यू पैकेज 

    25,000 रुपये तक 

    25,000 रुपये तक 

    एक्सचेंज बोनस 

    20,000 रुपये 

    20,000 रुपये 

    लॉयल्टी डिस्काउंट 

    10,000 रुपये  

    10,000 रुपये  

    कुल लाभ

    55,000 रुपये तक 

    55,000 रुपये तक

    • इस कार के दोनों मॉडल्स पर एक जैसे फायदे मिल रहे हैं।
    • 2022 फोक्सवैगन वर्ट्स के 1.5-लीटर जीटी प्लस डीएसजी वेरिएंट के साथ केवल लॉयल्टी डिस्काउंट ही दिया जा रहा है।
    • 2023 में बनी वर्ट्स के 1.0-लीटर टॉपलाइन ऑटोमेटिक और 1.5-लीटर जीटी प्लस डीएसजी वेरिएंट्स के साथ केवल लॉयल्टी डिस्काउंट ही दिया जा रहा है। इसके हाइलाइन और टॉपलाइन मैनुअल वैरिएंट्स के साथ नकद डिस्काउंट या सर्विस वैल्यू पैकेज भी मिल रहा है।
    • फोक्सवैगन वर्ट्स की कीमत 11.32 लाख रुपये से 18.42 लाख रुपये के बीच है।

    टिग्वान

    Volkswagen Tiguan

    ऑफर 

    मॉडल ईयर 22 

    नकद डिस्काउंट/सर्विस वैल्यू पैकज 

    85,000 रुपये तक 

    • इस महीने टिग्वान कार को 85,000 रुपये के सर्विस वैल्यू पैकेज या फिर 40,000 रुपये के नकद डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है।
    • यह ऑफर इस कार के केवल एक्सक्लूसिव एडिशन के साथ ही उपलब्ध है।
    • भारत में टिग्वान की कीमत 33.50 लाख रुपये है।

    सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

    यह भी पढ़ें: इस महीने होंडा की कारों पर पाएं 72,000 रुपये से ज्यादा के डिस्काउंट ऑफर्स

    नोट:

    • टाइगन और वर्ट्स के हाइलाइन मैनुअल एसी वेंट्स के साथ 15,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
    • यहां ध्यान देने वाली बात है कि ये डिस्काउंट ऑफर आपके शहर और चुने गए वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है। ऐसे में हम ऑफर की सही जानकारी के लिए आपको नजदीकी फोक्सवैगन डीलरशिप पर संपर्क करने की सलाह देते हैं।
    was this article helpful ?

    फॉक्सवेगन वर्टस पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience