इस महीने फोक्सवैगन की कारों पर करें 85,000 रुपये तक की बचत
प्रकाशित: फरवरी 06, 2023 03:20 pm । स्तुति । फॉक्सवेगन वर्टस
- 191 Views
- Write a कमेंट
फरवरी में टिग्वान पर ग्राहक सबसे ज्यादा बचत कर सकते हैं।
- टाइगन कार पर 65,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।
- 2022 और 2023 दोनों साल में बनी कारों पर ऑफर अलग-अलग है।
- यह सभी फायदे इस महीने के अंत तक प्राप्त किए जा सकते हैं।
फोक्सवैगन अपनी सभी कारों पर फरवरी 2023 में डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है। इस महीने कंपनी अपनी कारों पर एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी बेनिफिट और नकद डिस्काउंट/सर्विस वैल्यू पैकेज जैसे ऑफर्स दे रही है।
यहां देखिए फरवरी 2023 में फोक्सवैगन की किस कार पर मिल रही है कितनी छूटः
टाइगन
ऑफर |
मॉडल ईयर 22 |
मॉडल ईयर 23 |
नकद डिस्काउंट/सर्विस वैल्यू पैकेज |
25,000 रुपये तक |
25,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
30,000 रुपये तक |
20,000 रुपये |
लॉयल्टी डिस्काउंट |
10,000 रुपये तक |
10,000 रुपये |
कुल लाभ |
रुपये तक 65,000 |
55,000 रुपये तक |
- ऊपर बताए डिस्काउंट ऑफर्स 2022 फोक्सवैगन टाइगन के 1.0-लीटर टॉपलाइन मैनुअल वेरिएंट के साथ मिल रहे हैं, जबकि बाकी वेरिएंट्स पर 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
- 2023 में बनी टाइगन के 1.0-लीटर हाइलाइन ऑटोमेटिक वेरिएंट के साथ ऊपर बताए सभी ऑफर दिए जा रहे हैं। 2023 टाइगन के बाकी वेरिएंट्स के साथ नकद डिस्काउंट या सर्विस वैल्यू पैकेज नहीं मिल रहा है।
- इस एसयूवी कार के साथ 15,000 रुपये का ओआरवीएम सपोर्ट भी मिल रहा है।
- भारत में फोक्सवैगन टाइगन की कीमत 11.56 लाख रुपये से शुरू होकर 18.96 लाख रुपये तक जाती है।
वर्ट्स
ऑफर |
मॉडल ईयर 22 |
मॉडल ईयर 23 |
नकद डिस्काउंट/सर्विस वैल्यू पैकेज |
25,000 रुपये तक |
25,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
20,000 रुपये |
लॉयल्टी डिस्काउंट |
10,000 रुपये |
10,000 रुपये |
कुल लाभ |
55,000 रुपये तक |
55,000 रुपये तक |
- इस कार के दोनों मॉडल्स पर एक जैसे फायदे मिल रहे हैं।
- 2022 फोक्सवैगन वर्ट्स के 1.5-लीटर जीटी प्लस डीएसजी वेरिएंट के साथ केवल लॉयल्टी डिस्काउंट ही दिया जा रहा है।
- 2023 में बनी वर्ट्स के 1.0-लीटर टॉपलाइन ऑटोमेटिक और 1.5-लीटर जीटी प्लस डीएसजी वेरिएंट्स के साथ केवल लॉयल्टी डिस्काउंट ही दिया जा रहा है। इसके हाइलाइन और टॉपलाइन मैनुअल वैरिएंट्स के साथ नकद डिस्काउंट या सर्विस वैल्यू पैकेज भी मिल रहा है।
- फोक्सवैगन वर्ट्स की कीमत 11.32 लाख रुपये से 18.42 लाख रुपये के बीच है।
टिग्वान
ऑफर |
मॉडल ईयर 22 |
नकद डिस्काउंट/सर्विस वैल्यू पैकज |
85,000 रुपये तक |
- इस महीने टिग्वान कार को 85,000 रुपये के सर्विस वैल्यू पैकेज या फिर 40,000 रुपये के नकद डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है।
- यह ऑफर इस कार के केवल एक्सक्लूसिव एडिशन के साथ ही उपलब्ध है।
- भारत में टिग्वान की कीमत 33.50 लाख रुपये है।
सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।
यह भी पढ़ें: इस महीने होंडा की कारों पर पाएं 72,000 रुपये से ज्यादा के डिस्काउंट ऑफर्स
नोट:
- टाइगन और वर्ट्स के हाइलाइन मैनुअल एसी वेंट्स के साथ 15,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
- यहां ध्यान देने वाली बात है कि ये डिस्काउंट ऑफर आपके शहर और चुने गए वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है। ऐसे में हम ऑफर की सही जानकारी के लिए आपको नजदीकी फोक्सवैगन डीलरशिप पर संपर्क करने की सलाह देते हैं।