फोक्सवैगन टाइगन की ऑफिशियल बुकिंग हुई शुरू, जल्द होगी लॉन्च
प्रकाशित: अगस्त 09, 2021 07:20 pm । स्तुति । फॉक्सवेगन टाइगन
- 2.2K Views
- Write a कमेंट
- फोक्सवैगन टाइगन का प्रोडक्शन 18 अगस्त से शुरू होगा। भारत में इस कार को सितंबर तक लॉन्च किया जा सकता है।
- इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और 10.1-इंच टचस्क्रीन यूनिट दी जाएगी।
- इस एसयूवी कार में दो टर्बोचाजर्ड पेट्रोल इंजन 1.0 -लीटर और 1.5-लीटर इंजन, मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ दिए जाएंगे।
- भारत में इसकी प्राइस 10.5 लाख रुपए से 17.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।
फोक्सवैगन अपनी कॉम्पेक्ट एसयूवी टाइगन को भारत में सितंबर तक लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने इस एसयूवी कार की ऑफिशियल बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक इसे 25,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं।
यह गाड़ी स्कोडा कुशाक वाले एमक्यूबी-ए0-इन वाले प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी। टाइगन कार का प्रोडक्शन भारत में 18 अगस्त से शुरू होगा। इस गाड़ी के पावरट्रेन और फीचर्स स्कोडा कुशाक से मिलते जुलते ही होंगे, जबकि इसकी एक्सटीरियर और इंटीरियर स्टाइलिंग इससे अलग होगी।
फॉक्सवैगन टाइगन कार में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (केवल टॉप वेरिएंट में) भी मिलेंगे। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियरव्यू कैमरा फीचर्स दिए गए जाएंगे।
इस एसयूवी कार में दो टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 1.0-लीटर (115 पीएस/178 एनएम) और 1.5-लीटर (पीएस/250 एनएम) दिए जाएंगे। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें 1.0-लीटर टीएसआई इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और 1.5-लीटर टीएसआई ईवीओ इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा। इसका 1.5-लीटर टीएसआई ईवीओ इंजन एक्टिव सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ आएगा।
भारत में फोक्सवैगन टाइगन की प्राइस 10.5 लाख रुपए से 17.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है। सेगमेंट में इस कॉम्पेक्ट एसयूवी कार का कंपेरिजन किया सेल्टोस, स्कोडा कुशाक, हुंडई क्रेटा, रेनो डस्टर, निसान किक्स और मारुति सुजुकी एस-क्रॉस से होगा।