अब एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक को 30 जून तक फ्री में करें चार्ज!
प्रकाशित: अप्रैल 04, 2022 05:01 pm । सोनू । एमजी जेडएस ईवी
- 898 Views
- Write a कमेंट
यह सुविधा एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक के सभी मौजूदा और नए ग्राहकों के लिए है।
- ग्राहक 30 जून तक फ्री और अनलिमिटेड चार्जिंग का फायदा ले सकते हैं।
- यह ऑफर सभी फॉर्टम फास्ट चार्जर पर मान्य है।
- इच्छुक ग्राहक फॉर्टम चार्ज एंड ड्राइव इंडिया के एप पर रजिस्टर कर इसका फायदा ले सकते हैं।
- 30 जून के बाद पब्लिक चार्जिंग फीस का भुगतान करना होगा।
एमजी मोटर ने अनलिमिटेड फ्री चार्जिंग की सुविधा को 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया है। यह ऑफर पहले 31 मार्च तक के लिए वैलिड था जिसे कंपनी ने फिर से एक्सटेंड किया है।
यह ऑफर फॉर्टम चार्ज एंड ड्राइव के चार्जिंग स्टेशन पर मान्य है। अगर आप इस चार्जिंग स्टेशन पर अपनी इलेक्ट्रिक कार को फ्री में चार्ज करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इसका एप डाउनलोड करके उसमें रजिस्टर करना होगा। 30 जून के बाद ग्राहकों को पब्लिक चार्जिंग फीस देनी होगी।
एमजी इंडिया ने हाल ही में जेडएस इलेक्ट्रिक का अपडेट वर्जन लॉन्च किया है। वर्तमान में इसका केवल टॉप मॉडल एक्सक्लूसिव बिक्री के लिए उपलब्ध है जबकि बेस मॉडल एक्साइट जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। वर्तमान में इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 22 लाख से 25.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम इंडिया) के बीच है।
2022 एमजी जेडएस ईवी में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट दिए गए हैं जिनसे यह पहले से ज्यादा बेहतर हुई है। इसके केबिन को ज्यादा प्रीमियम बनाया गया है और इसमें लगभग सभी फीचर्स एस्टर वाले दिए गए हैं।
इसमें एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला नया 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (एस्टर वाला), कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लैन चेंज असिस्ट, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : फेसलिफ्ट एमजी जेडएस ईवी के बेस वेरिएंट की सेल्स जुलाई तक क्यों होगी शुरू, जानिए यहां
इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर को 50.3केडब्ल्यूएच आईपी69के-रेटेड बैटरी पैक से पावर सप्लाई होती है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 176 पीएस की पावर जनरेट करती है जो पहले से 33 पीएस ज्यादा है। 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पाने में इसे 8.5 सेकंड का समय लगता है।
यह भी देखें: एमजी जेडएस इलेक्ट्रिक ऑन रोड प्राइस