Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिंद्रा एक्सईवी 9ई में मिलते हैं ये 6 कलर ऑप्शन, देखिए पूरी लिस्ट

संशोधित: नवंबर 28, 2024 07:34 pm | सोनू | महिंद्रा एक्सईवी 9ई

इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कूपे कार में ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन नहीं दिया गया है

  • महिंद्रा ने अपने नए ‘एक्सईवी’ सब-ब्रांड के तहत एक्सईवी 9ई को लॉन्च किया है।

  • इसे छह कलर: डीप फॉरेस्ट, स्टील्थ ब्लैक, नेबुला ब्लू, एवरेस्ट व्हाइट, डेजर्ट मिस्ट और टैंगो रेड में पेश किया गया है।

  • इसमें पैनोरमिक ग्लास रूफ, मल्टी-जोन एसी, वायरलेस फोन चार्जर, और सेगमेंट फर्स्ट ऑगमेंटेड रियल्टी (एआर) बेस्ड हेड्स-अप डिस्प्ले दी गई है।

  • सुरक्षा के लिए 7 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, और लेवल-2 एडीएएस दिया गया है।

  • इसे दो बैटरी पैक: 59 केडब्ल्यूएच और 79 केडब्ल्यूएच में पेश किया गया है।

  • इसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 656 किलोमीटर तक है।

  • इसकी कीमत 21.90 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) से शुरू होती है।

महिंद्रा एक्सईवी 9ई इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च हो गई है। इसे महिंद्रा के नए ‘एक्सईवी’ सब-ब्रांड के बैनर तले उतारा गया है। अगर आप इस इलेक्ट्रिक एसयूवी-कूपे को खरीदने की सोच रहे हैं तो इसमें आपको 6 कलर ऑप्शन मिलेंगे। यहां देखिए इसके सभी कलर की लिस्ट:

महिंद्रा एक्सईवी 9ई: कलर ऑप्शन

  • डीप फॉरेस्ट: इस ग्रीन शेड में महिंद्रा एक्सईवी 9ई को यूनीक टच मिलता है। यह कलर उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो सुंदर और आकर्षक कलर शेड की चाहत रखते हैं।

  • स्टील्थ ब्लैक: इस शेड में कार प्रीमियम नजर आती है और यह एक्सयूवी 9ई को और भी बेहतर बनाता है।

  • नेबुला ब्लू: ब्लू को एक क्लासिक शेड माना जाता है। यह शेड उन लोगों के लिए बेहतर चॉइस है जो तड़क-भड़क वाला कलर नहीं चाहते हैं लेकिन रोड़ पर सबसे अलग जरूर दिखना चाहते हैं।

  • एवरेस्ट व्हाइट: यह कलर एक्सईवी 9ई की मॉडर्न स्टाइल और आकर्षक डिजाइन को निखारता है। यह एक सदाबहार कलर है और ज्यादातार लोग इस कलर वाली कार पसंद करते हैं।

  • डेजर्ट मिस्ट: यह शेड एक्सईवी 9ई को अलग लुक देता है।

  • टैंगो रेड: यह इस कार का सबसे चमक-धमक वाला कलर शेड है और इसे हर कोई एक बार मुड़कर जरूर देखना चाहेगा।

महिंद्रा एक्सईवी 9ई में ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन नहीं दिया गया है।

महिंद्रा एक्सईवी 9ई: बैटरी पैक, इलेक्ट्रिक मोटर, और रेंज

स्पेसिफिकेशन

महिंद्रा एक्सईवी 9ई

बैटरी पैक

59 केडब्ल्यूएच/ 79 केडब्ल्यूएच

सर्टिफाइड रेंज (एमआईडीसी पी1+पी2)

542 किलोमीटर/ 656 किलोमीटर

इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या

1

पावर

231 पीएस/ 286 पीएस

टॉर्क

380 एनएम

ड्राइवट्रेन

रियर-व्हील-ड्राइव

एक्सईवी 9ई केवल रियर-व्हील-ड्राइव में उपलब्ध है, जबकि इनग्लो प्लेटफार्म पर बनी कार ऑल-व्हील-ड्राइव ऑप्शन भी सपोर्ट करती है।

महिंद्रा एक्सईवी 9ई 175 किलोवॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिससे इसकी बैटरी महज 20 मिनट में 20 से 80 प्रतिशत चार्ज हो सकती है। कंपनी ग्राहकों को इसके साथ दो चार्जिंग: 7.3 केडब्ल्यूएच और 11.2 केडब्ल्यूएच का विकल्प दे रही है।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा एक्सईवी 9ई इलेक्ट्रिक कार में क्या कुछ मिलता है खास, इन 15 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर

महिंद्रा एक्सईवी 9ई: फीचर और सेफ्टी

महिंद्रा एक्सइ्रवी 9ई की फीचर लिस्ट में पैनोरमिक सनरूफ, मल्टी-जोन एसी, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीटें, और ऑगमेंटेड रियल्टी (एआर) बेस्ड हेड्स-अप डिस्प्ले शामिल है।

पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 7 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, और आईएसओफिक्स चाइल्ड एंकर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, और अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे फंक्शन मिलते हैं।

महिंद्रा एक्सईवी 9ई: प्राइस और कंपेरिजन

एक्सईवी 9ई बेस मॉडल की कीमत 21.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसका मुकाबला अपकमिंग टाटा हैरियर ईवी और टाटा सफारी ईवी से रहेगा।

यह भी देखें: महिंद्रा एक्सईवी 9ई ऑन रोड प्राइस

Share via

महिंद्रा एक्सईवी 9ई पर अपना कमेंट लिखें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत