Login or Register for best CarDekho experience
Login

टाटा नेक्सन ईवी का अब तक कैसा रहा सफर और क्या कुछ मिले इसे अपडेट्स, जानिए यहां

प्रकाशित: सितंबर 11, 2023 05:05 pm । भानुटाटा नेक्सन ईवी

टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट से हाल ही में पर्दा उठाया गया है जिसे एक फ्रैश लुक के साथ इंप्ररुव्ड पावरट्रेन और ज्यादा फीचर्स दे दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी को साल 2020 में लॉन्च किया गया था और इसी के साथ देश में इलेक्ट्रिक कारों की एक नई क्रांति शुरू हुई थी। वर्ल्ड ईवी डे के मौके पर टाटा मोटर्स ने नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू कर दी है। अपने लॉन्च के बाद से कितनी बदली ये कार इस बारे में आप जानेंगे आगे:

2019

2019 के आखिर मेंं नेक्सन ईवी को टिगॉर ईवी के बाद दूसरी इलेक्ट्रिक कार के तौर पर टाटा ने लॉन्च किया था और इसके साथ ही जिप्ट्रॉन्ग टेक्नोलॉजी भी पेश की गई थी। ये कंपनी का एक बड़ा कदम था क्योंकि तब टाटा टिगॉर ईवी की रेंज 213 किलोमीटर ही थी जो काफी कम थी और ये कार तब केवल फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए ही उपलब्ध थी। 312 किलोमीटर की दावाकृत रेंज के साथ नेक्सन ईवी के आने के बाद पैसेंजर इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट की शुरूआत हुई और ये पेट्रोल/डीजल वाली कारों का एक बेहतर विकल्प बनी।

यह भी पढ़ें: टाटा नेक्सन ईवी 2023 में दिए व्हीकल टूू लोड फीचर के बारे में जानिए यहां

जनवरी 2020 में टाटा नेक्सन ईवी को 15 लाख से कम कीमत पर लॉन्च किया गया जो देश की सबसे अफोर्डेबल लॉन्ग रेंज ईवी कार के तौर पर सामने आई और इसे काफी पसंद किया जाने लगा। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी कार को साल दर साल फीचर अपडेट मिलते रहे मगर टाटा नेक्सन ईवी मैक्स के साथ 2022 में सबसे बड़ा अपडेट दिया गया।

नेक्सन ईवी मैक्स

लॉन्च के बाद इस इलेक्ट्रिक कार को काफी बार अपडेट दिए गए मगर जून 2022 में इसे सबसे बड़ा अपडेट मिला जब कंपनी ने इसका लॉन्ग रेंज वर्जन नेक्सन मैक्स लॉन्च किया। नई नेक्सन ईवी मैक्स में कंंपनी ने ज्यादा कैपेसिटी का बैटरी पैक,पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है और इसकी रेंज 437 किलोमीटर है थी जो बाद में अपडेट होकर 453 किलोमीटर देने लगी। इससे नेक्सन ईवी पेट्रोल/डीजल मॉडल के मुकाबले ज्यादा प्रैक्टिकल साबित हुई जिससे आप इंटरसिटी ट्रिप्स कर सकते हैं।

इसके अलावा नेक्सन ईवी मैक्स अलग तरह की बैज केबिन थीम और क्रूज़ कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एयर प्यूरीफायर, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, वायरलेस फोन चार्जिंग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, हिल होल्ड असिस्ट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स दिए गए। इसके डिजाइन में तो कोई बदलाव नहीं हुआ मगर इसमें अलग तरह के अलॉय व्हील्स जरूर दिए गए।

यह भी पढ़ें: इन 15 तस्वीरों के जरिए डालिए टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर व इंटीरियर पर एक नज़र

कितना बदला डिजाइन

पेट्रोल/डीजल मॉडल्स पर बेस्ड इलेक्ट्रिक मॉडल्स की ही तरह नेक्सन ईवी अपने आईसीई मॉडल जैसी ही लगती है मगर इसके इंटीरियर और एक्सटीरियर में ईवी स्पेसिफिक एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसके एक्स्टीरियर में क्लोज्ड ऑफ ग्रिल और हर तरफ ब्लू एलिमेंट्स दिए गए हैं और इसका ओवरऑल लुक तो वैसा ही था। 2021 में टाटा ने इसमें ड्युअल टोन 5 स्पोक अलॉय व्हील्स और सिंगल पेन सनरूफ भी दिए और इसके साथ ही कंपनी ने इसके डार्क एडिशंस जैसे स्पेशल एडिशंस भी निकाले।

इसके इंटीरियर की बात करें तो डैशबोर्ड का लेआउट,सीटें और केबिन थीम रेगुलर नेक्सन ईवी जैसी ही थी। मगर इसमें अलग से ईवी स्पेसिफिक ब्लू एलिमेंंट्स और हैंडल की जगह इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक्स दिए गए।

टाटा नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट के तौर पर अब इसके डिजाइन में बड़े बदलाव हुए हैं। ये फेसलिफ्ट रेगुलर मॉडल जैसी ही नजर आ रही है मगर इसमें ब्रांड की नई एलईडी लाइट सिग्नेचर दी गई है। पहले के मुकाबले इसका फ्रंट लुक अब ज्यादा शार्प हो गया है और इसके साइड में एयरोडायनैमिक अलॉय व्हील्स और रियर में कनेक्टेड एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं।

टाटा नेक्सन ईवी और रेगुलर नेक्सन में शार्प लेयर वाले डैशबोर्ड के साथ एकदम बदला हुआ केबिन और उसमें अलग अलग कलर वाली नई लैदरेट सीट्स और नया सेंटर कंसोल दिया गया है।

नई नेक्सन ईवी में अलग अलग तरह के एक्सटीरियर और इंटीरियर कलर ऑप्शंस भी दिए गए हैं जिनमें 'एंपावर्ड ऑक्साइड' एक्सटीरियर शेड शामिल है जो कि इस साल ऑटो एक्सपो मेंं शोकेस किए गए सिएरा ईवी कॉन्सेप्ट से लिया गया है।

नेक्सन ईवी में रेगुलर मॉडल वाले फीचर्स ही दिए गए हैं जिनमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, 7-इंच टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और हरमन साउंड सिस्टम शामिल है। इसमें 2021 में सनरूफ का फीचर्स दिया जाना शुरू किया गया था जिसके बाद इसे ज्यादा प्रीमियम बनाने के लिए वेंंटिलेटेड सीट्स और वायरलेस फोन चार्जिंग भी दिए गए।

फेसलिफ्ट अपडेट मिलने के बाद नई नेक्सन की फीचर लिस्ट भी काफी अपडेट हो गई है। अब इसमें रेगुलर नेक्सन से ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं जिनमें 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और व्हीकल 2 लोड/व्हीकल 2 व्हीकल टेक्नोलॉजी भी शामिल है जो इस सेगमेंट की किसी दूसरी कार में नहीं दिए गए हैं।

इंप्ररुव्ड पावरट्रेन

स्पेसिफिकेशन

नेक्सन ईवी (2020)

नेक्सन ईवी प्राइम (2022)

नेक्सन ईवी मैक्स (2022)

नेक्सन ईवी मीडियम रेंज(2023)

नेक्सन ईवी लॉन्ग रेंज (2023)

बैटरी पैक

30.2केडब्ल्यूएच

30.2केडब्ल्यूएच

40.5केडब्ल्यूएच

30केडब्ल्यूएच

40.5केडब्ल्यूएच

पावर

129 पीएस

129 पीएस

143 पीएस

129 पीएस

145 पीएस

टॉर्क

245एनएम

245एनएम

250एनएम

215एनएम

215एनएम

रेंज

312 किलोमीटर

312 किलोमीटर

453 किलोमीटर

325 किलोमीटर

465 किलोमीटर


टाटा नेक्सन ईवी 2020 से ही मार्केट में उपलब्ध है मगर इसके पावरट्रेन में अब जाकर बड़ा बदलाव हुआ है। पहले से इसमें एक ही बैटरी पैक का ऑप्शन दिया गया था जिसकी रेंज 312 किलोमीटर थी। नेक्सन ईवी मैक्स के आने पर इसके छोटे बैटरी पैक वर्जन को 'नेक्सन ईवी प्राइम' नाम दे दिया गया जो काफी अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक एसयूवी है।

अब इसके मौजूदा वर्जन में भी वही बैटरी पैक के ऑप्शंस दिए गए हैं जो जनरेशन 2 इलेक्ट्रिक मोटर से लैस हैं और इनके पावर आउटपुट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इन मोटर्स और बेहतर एयरोडायनैमिक्स के साथ दोनों बैटरी पैक की रेंज 10 किलोमीटर तक बढ़ गई है। नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट के साथ अब इनके नाम 'प्राइम' और 'मैक्स' को हटा दिया गया है और अब अलग अलग वेरिएंट्स में इन बैटरी पैक्स के ऑप्शंस रखे गए हैं।

कीमत भी बढ़ी

एक्स-शोरूम कीमत

2020 नेक्सन ईवी

(लॉन्च प्राइस)

2022 नेक्सन ईवी

प्राइम

(लॉन्च प्राइस)

2022 नेक्सन ईवी मैक्स

(लॉन्च प्राइस)

नेक्सन ईवी प्राइम

(आखिरी बार रिकॉर्ड की गई प्राइस)

नेक्सन ईवी मैक्स

(आखिरी बार रिकॉर्ड की गई प्राइस)

नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट (संभावित कीमत)

14 लाख रुपये से लेकर 16 लाख रुपये

15 लाख रुपये से लेकर 17.5 लाख रुपये

17.74 लाख रुपये से लेकर 19.24 लाख रुपये

14.49 लाख रुपये से लेकर 17.19 लाख रुपये

16.49 लाख रुपये से लेकर 19.54 लाख रुपये

15 लाख रुपये से शुरू


पहले के मुकाबले टाटा नेक्सन इलेक्ट्रिक मॉडल की कीमत भी बढ़ा दी गई है। हालांकि अभी इसके बेस वेरिएंट की कीमत 15 लाख रुपये से कम ही है मगर इसके टॉप वेरिएंट्स की कीमत में 3.5 लाख रुपये तक का इजाफा हो चुका है। इससे पहले नेक्सन ईवी प्राइम की कीमत कम हो गई थी मगर नेक्सन ईवी मैक्स की कीमत 30,000 रुपये तक बढ़ी थी। हमारा मानना है कि नई नेक्सन ईवी फे​सलिफ्ट की शुरूआती कीमत 15 लाख रुपये एक्सशोरूम तक रखी जा सकती है और इसके टॉप वेरिएंट्स की कीमत 20 लाख रुपये से उपर तक जा सकती है।

कुछ ऐसा रहा इस कार का अब तक का सफर

टाटा नेक्सन ईवी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार के तौर पर अपनी पहचान बना चुकी है। जून 2023 तक टाटा नेक्सन ईवी की 50,000 से ज्यादा युनिट्स बिकने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ तो वहीं अगस्त 2023 तक इसने 100,000 यूनिट्स बिक्री के आंकड़े को पार किया। अभी टाटा टियागो ईवी अपनी अफोर्डेबिलिटी की वजह से हर महीने ज्यादा बिक रही है जो जल्द ही नेक्सन ईवी की कुल सेल्स के आंकड़े को पार करते हुए देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बन जाएगी।

यह भी पढ़ें: 2023 टाटा नेक्सन ईवी में रेगुलर नेक्सन के मुकाबले क्या कुछ मिलेगा अलग, जानिए यहां

नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट की कीमत 14 सितंबर को सामने आएगी और पहले की तरह इसका मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी400 से रहेगा।

Share via

टाटा नेक्सन ईवी पर अपना कमेंट लिखें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

संबंधित समाचार

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत