साप्ताहिक आॅटो रिपोर्ट : सप्ताह में केवल एक बड़ा लाॅन्च, स्पेशल एडिशन ने पूरी की कमी
प्रकाशित: सितंबर 11, 2015 06:39 pm । raunak
- 17 Views
- Write a कमेंट
यह सप्ताह नई लाॅन्चिंग के लिए सूखा रहा और केवल महिन्द्रा TUV 300 के रूप में एक ही बड़ा लाॅन्च देखने को मिला। कंपनी के अनुसार TUV का मतलब है ‘टफ यूटिलिटी व्हीकल’। इसे बैटल टैंक की डिज़ाइन पर बनाया गया है जिसकी कीमत 6.90 लाख रूपए रखी गई है। इस सेग्मेंट में पहली बार आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स देना TUV 300 के लिए एक एडवाॅटेज हो सकता है। इसके अलावा कोई बड़ा लाॅन्च देखने को नहीं मिला लेकिन त्योहारी सीज़न के चलते लाॅन्च हुए स्पेशल एडिशन्स ने इस कमी को पूरा कर दिया। इस सप्ताह फाॅक्सवैगन, टाटा, होण्डा और मारूति सजु़की ने अपने-अपने स्पेशल लिमिटेड एडिशन लाॅन्च किए, जबकि पिछले सप्ताह रेनो और स्कोडा ने भी अपने स्पेशल एडिशन लाॅन्च किए थे। इस साप्ताहिक रिपोर्ट में जानने के लिए और भी बहुत कुछ है, आइए चलते है आगे।
लॉन्चिंग न्यूज़
महिन्द्रा ने लाॅन्च की अपनी काॅम्पेक्ट एसयूवी TUV 300, कीमत 6.90 लाख रूपए
महिन्द्रा ने अपनी काॅम्पेक्ट एसयूवी (SUV) TUV 300 को लाॅन्च कर दिया जिसकी कीमत 6.90 लाख रूपए (एक्सशोरूम, पूणे) रखी गई है। TUV 300 एक 7-सीटर काॅम्पेक्ट एसयूवी है जो पूरी तरह से एसयूवी सेग्मेंट में भी शामिल की जा सकती है। महिन्द्रा ने इसके 7 वेरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध कराए हैं। अधिक पढ़ें :
होण्डा इण्डिया ने लाॅन्च किए अमेज़ और मोबिलियो के ‘सेलिब्रेशन एडिशन’
स्पेशल सेलिब्रेशन लॉन्चिंग की रेस में अब होण्डा इण्डिया ने भी अपने दो पोपुलर माॅडल होण्डा अमेज़ और एमपीवी होण्डा मोबिलियो के स्पेशल सेलिब्रेशन एडिशन को लाॅन्च किया है। होण्डा ने यह कदम आने वाले त्योहारी सीज़न पर ग्राहकों को आकर्षिक करने के लिए उठाया है। अधिक पढ़ें :
एडवांस फीचर्स के साथ आई फाॅक्सवेगन की नई पोलो हैचबैक
दिवाली सीज़न आने को है और लगभग सभी आॅटो कंपनियां अपने स्पेशल एडिशन या रिफ्रेश वर्जन लाॅन्च करने की होड़ में लगी हुई हैं। ऐसे में फाॅक्सवेगन ने अपनी सबसे पोपुलर हैचबैक पोलो की लाइनअप में एक नया वेरिएंट जोड़ा है। फाॅक्सवेगन की नई पोलो की कीमत 5.24 लाख रूपए (एक्सशोरूम, मुम्बई) रखी गई है। अधिक पढ़ें :
मारूति ने लाॅन्च किया वैगन-आर का लिमिटेड एडिशन ‘एवेन्स’
देश में चल रहे त्योहारी सीज़न के उपलक्ष्य में एक के बाद एक स्पेशल एडिशन की लाइनप में अब एक नाम और जुड़ गया है। यह और कोई नहीं देश की अग्रणी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजु़की है जिसने अपनी पोपुलर प्रिमियम हैचबैक वैगन-आर का स्पेशल लिमिटेड एडिशन लाॅन्च किया है। इस स्पेशल एडिशन को ‘वैगन-आर एवेन्स’ नाम दिया गया है, जिसकी कीमत 4.29 लाख रूपए रखी गई है। इस लिमिटेड एडिशन की बिक्री केवल अगले 3 महिनों के लिए ही की जाएगी। अधिक पढ़ें :
टाटा ज़ेस्ट का एनिवर्सरी एडिशन लाॅन्च
टाटा ने अपनी सेडान ज़ेस्ट का एनिवर्सरी एडिशन लाॅन्च किया है। इस नई कार को थोड़े बहुत बदलाव के साथ ‘वोकल व्हाईट’ कलर स्कीम और पियानो ब्लैक ओआरवीएम (ORVMs) के साथ इण्डियन मार्केट में बिक्री के लिए उतारा गया है। मुख्य आकर्षण के तौर पर ‘एनिवर्सरी’ ग्राफिक, मेटल बेज़ सी-पिलर, रियर विंड शेड पावर विंडो कर्टन (रिमोट कंट्रोल के साथ) और फ्लोर कंसोल पर बोटल होल्डर जैसे फीचर्स मौजूद हैं जिससे कार को एक रिफ्रेश लुक देने की कोशिश की गई है। अधिक पढ़ें :
आॅफिशियल न्यूज़
जानिए रेनो क्विड के स्पेसिफिकेशन, क्या है खास
रेनो ने क्विड के स्पेसिफिकेशन का पूरी तरह से खुलासा कर दिया है। इस हैचबैक में 0.8-लीटर, 3 सिलेण्डर पेट्रोल इंजन लगा होगा जो 57बीएचपी पावर के साथ 74एनएम टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इस मशीन में 5-स्पीड मेनुअल गियर बाॅक्स का इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं, संभावना जताई जा रही है कि इस हैच में आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन भी दिए जाएंगे जो केवल 1.0-लीटर इंजन के साथ ही उपलब्ध होंगे। क्विड को इसी साल मई में चेन्नई में दिखाया गया था। अधिक पढ़ें :
वोल्वो इण्डिया को मिले XC90 के 266 प्री-आॅर्डर
स्वीडिश कार निर्माता कंपनी वोल्वो अपनी सैकेण्ड जनरेशन की एसयूवी XC90 को इसी साल मई में लाॅन्च कर चुकी है जिसके लिए कंपनी ने 266 प्री-आॅर्डर प्राप्त किए हैं। इस कार की कीमत 64.9 लाख रूपए (एक्सशोरूम, मुम्बई) है और इसकी डिलीवरी इसी महिने से शुरू हो जाएगी। वोल्वो की यह एसयूवी एक इंजन आॅप्शन के साथ दो वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें बेस वेरिएंट मोमेंटम की कीमत 64.9 लाख रूपए और टाॅप वेरिएंट इंस्क्रिप्शन की कीमत 77.9 लाख रूपए रखी गई है। अधिक पढ़ें :