• English
    • Login / Register

    वोल्वो इण्डिया को मिले XC90 के 266 प्री-आॅर्डर

    प्रकाशित: सितंबर 08, 2015 01:31 pm । raunak

    22 Views
    • Write a कमेंट

    स्वीडिश कार निर्माता कंपनी वोल्वो अपनी सैकेण्ड जनरेशन की एसयूवी XC90 को इसी साल मई में लाॅन्च कर चुकी है जिसके लिए कंपनी ने 266 प्री-आॅर्डर प्राप्त किए हैं। इस कार की कीमत 64.9 लाख रूपए (एक्सशोरूम, मुम्बई) है और इसकी डिलीवरी इसी महिने से शुरू हो जाएगी। वोल्वो की यह एसयूवी एक  इंजन आॅप्शन के साथ दो वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें बेस वेरिएंट मोमेंटम की कीमत 64.9 लाख रूपए और टाॅप वेरिएंट इंस्क्रिप्शन की कीमत 77.9 लाख रूपए रखी गई है।

    वोल्वो एक्ससी90 SPA (स्केलेबल प्लेटफार्म आर्किटेक्चर टैक्नोलाॅजी) पर बेस्ड है, जो पिछले वेरिएंट की तुलना में काफी हल्का वजन लिए हुए है। 2015-वोल्वो एक्ससी90 में 2.0 लीटर, 4-सिलेण्डर, ट्विन चार्जड् आॅयल बर्नर डीजल इंजन लगा है जो 225बीएचपी की पावर 4250आरपीएम पर और 470एनएम का अधिकतम टाॅर्क 1750-2500 आरपीएम पर जेनरेट करने में सक्षम है। 8-स्पीड आॅटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली यह पावरट्रैन आॅल व्हील ड्राइव सिस्टम पर काम करती है।

    देखें : वोल्वो XC90 का लाॅन्चिंग वीडियो

    फीचर्स में 12.3 इंच सेन्ट्रल कस्टमाइजेबल टचस्क्रीन के साथ 1400 वाॅल्ट के 19 स्पीकर्स और विल्किंग्स का आॅडियो सिस्टम (स्टैण्डर्ड) दिए गए हैं। स्टैण्डर्ड फीचर्स में 4 जाॅन क्लाइमेट कंट्रोल और 7 सीटर ऑप्शन मौजूद है। वोल्वो की इस SUV को CBU रूट के जरिए देश में उतारा जाएगा।

    हालही में 2015-वोल्वो XC90 कोे 2015 यूरो एनसीएपी क्रेश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है। आपको बता दें कि वोल्वो पहली ब्रांड और XC90 पहला माॅडल है जिसे यूरो एनसीएपी क्रेश टेस्ट में पूरे में से पूरे -स्टार मिले हैं, साथ ही यह कार आपके लिए कितनी सुरक्षित है, एनसीएपी  की रिपोर्ट के बाद इसे बताने की कोई जरूरत नहीं है।

    was this article helpful ?

    वोल्वो एक्ससी90 2014-2025 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience