• English
    • Login / Register

    एडवांस फीचर्स के साथ आई फाॅक्सवेगन की नई पोलो हैचबैक

    संशोधित: सितंबर 08, 2015 03:48 pm | manish

    17 Views
    • Write a कमेंट

    दिवाली सीज़न आने को है और लगभग सभी आॅटो कंपनियां अपने स्पेशल एडिशन या रिफ्रेश वर्जन लाॅन्च करने की होड़ में लगी हुई हैं। ऐसे में फाॅक्सवेगन कहां पीछे रहने वाली है, और इसी कड़ी में अपनी सबसे पोपुलर हैचबैक पोलो की लाइनअप में एक नया वेरिएंट जोड़ते हुए ग्राहकों को आकर्षिक करने का प्रयास किया है। फाॅक्सवेगन की नई पोलो की कीमत 5.24 लाख रूपए (एक्सशोरूम, मुम्बई) रखी गई है। इस नए वेरिएंट को काफी सारे एडवांस फीचर्स से लैस किया गया है। यह नया माॅडल देश में 1 सितम्बर से उपलब्ध हो गया है । इसी सेग्मेंट में फिएट पुन्टो अबर्थ के भी आने वाले कुछ समय में लाॅन्च होने से मुकाबला काफी टक्कर का होने की उम्मीद की जा सकती है।

    फीचर्स पर बात करें तो 2015-पोलो के बेस वेरिएंट ट्रेडलाइन और कम्फर्टलाइन में विंग मिरर पर टर्न इंडिकेटर्स, वहीं टाॅप माॅडल में इलेक्ट्रिकली फोल्ड होने वाले ओआरवीएम (ORVMs) के साथ टर्न इंडिकेटर्स, बड़ा ग्लब बाॅक्स और क्रूज़ कंट्रोल फंक्शन दिया गया है। इस लाइनअप में 1.2-लीटर एमपीआई, 1.2-लीटर जीटी टीएसआई, 1.5-लीटर टीडीआई और 1.5-लीटर जीटी टीडीआई इंजन दिए गए हैं।

    वहीं दूसरी ओर, इसके क्रोसोवर वर्जन क्राॅस पोलो में भी यह सभी फीचर्स डीज़ल और पेट्रोल दोनों वर्जन में दिए गए हैं।

    इस मौके पर माइकल मेयर, फाॅक्सवेगन पेसेन्जर कार, फाॅक्सवेगन गु्रप सेल्स इण्डिया ने कहा कि ‘‘नई पोलो के साथ हमने ग्राहकों के ड्राइविंग कम्फर्ट जाॅन में बढ़ोतरी की है। हम पूरी तरह आष्वस्त हैं कि त्योहारों के इस सीज़न में नई पोलो देष में ग्राहकों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी’’।

    यह है वेरिएंट और कीमत :-

    2015 फाॅक्सवेगन पोलो 1.2-लीटर एमपीआई (MPI) - 5.23 लाख रूपए

    2015 फाॅक्सवेगन पोलो 1.5-लीटर टीडीआई (TDI) - 6.55 लाख रूपए

    2015 फाॅक्सवेगन क्राॅस पोलो 1.2-लीटर एमपीआई (MPI) - 7.04 लाख रूपए

    2015 फाॅक्सवेगन क्राॅस पोलो 1.5-लीटर टीडीआई (TDI) - 8.31 लाख रूपए

    2015 फाॅक्सवेगन पोलो 1.2-लीटर जीटी टीएसआई (GT TSI) - 8.41 लाख रूपए

    2015 फाॅक्सवेगन पोलो 1.2-लीटर जीटी टीडीआई (GT TDI) - 8.41 लाख रूपए

    अधिक पढ़ें : फाॅक्सवेगन पोलो का एक्सपर्ट रिव्यू

    was this article helpful ?

    फॉक्सवेगन पोलो 2015-2019 पर अपना कमेंट लिखें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience